सोशल लिस्ट में आज बात वायरल पटाखे की. इस बार की दिवाली में Calcium Carbide Gunखूब वायरल हुई. कई लोगों ने इसे बाज़ार से खरीदा और कई ने इसे जुगाड़ से बनाया. गैसलाइटर, प्लास्टिक पाइप और कैल्शियम कार्बाइड से बनने वाली इस बंदूक से भोपाल मेंसैकड़ों बच्चे घायल हो गए और उनकी आंखों की रोशनी जाने का खतरा भी है.