44 साल के शिलादित्य चेतिया, 2009 बैच से थे और DIG रैंक के IPS officer थे, उनकीगिनती जिंदादिल और तेज तर्रार IPS अधिकारियों में होती थी, लेकिन पत्नी की मौत कासदमा IPS शिलादित्य नहीं कर पाए। उनके बैचमेट्स प्यार से उन्हें शिला या शिला भाईकहते थे, ट्रेनिंग से लेकर सर्विस की यादों को समेटे पुराने साथी कहते हैं. शिलाकाफी हंसमुख थे, कभी उन्हें पब्लिकली उदास नहीं देखा जाता था. बिलकुल जॉली नेचर था.