सीपीआई (एम) नेता वृंदा करात विध्वंस अभियान पर रोक लगाने के सुप्रीम कोर्ट के आदेशके साथ जहांगीरपुरी पहुंचती हैं. उन्होंने संवाददाताओं से कहा, 'मैं यहां अतिक्रमणविरोधी अभियान को रोकने के लिए आई हूं. अधिकारी SC के आदेश की अवहेलना कर रहे हैं.मैं यहां यह सुनिश्चित करने के लिए हूं कि अदालत के आदेश का पालन किया जाए.' देखेंवीडियो.