वॉइट हाउस पर खुद ही बुलडोजर चलवा रहे हैं ट्रंप, आखिर क्या करने का इरादा है?
Bulldozer on White House: मौजूदा वॉइट हाउस की इमारत लगभग 55,000 वर्ग फुट की है. अब Donald Trump इसमें नया बॉलरूम बनवा रहे हैं. ट्रंप का कहना है कि यह इतना बड़ा है कि इसमें राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह भी हो सकता है.

अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप इन दिनों वॉइट हाउस पर बुलडोजर चलवा रहे हैं. वॉइट हाउस के एक हिस्से को पूरी तरह से तोड़ा जा रहा है. हमें पता ही है कि ट्रंप राष्ट्रपति तो हैं लेकिन उनके भीतर एक बिल्डर भी है. वॉइट हाउस पर बुलडोजर चलाने का यह फैसला ‘बिल्डर ट्रंप’ ने लिया है. दरअसल ट्रंप वॉइट हाउस के ईस्ट विंग में एक विशाल और भव्य बॉलरूम बनवा रहे हैं. इस बॉलरूम में 999 लोग एक साथ आ सकेंगे. यह हमेशा से ही ट्रंप की चाहत थी, जो अब पूरी हो रही है.
बॉलरूम कितना बड़ा होगा और कैसा दिखेगा?बताते चलें कि बॉलरूम एक बहुत बड़ा विशाल हॉल होता है. इसे आमतौर पर खास और बड़े आयोजनों के लिए इस्तेमाल में लिया जाता है. नया बॉलरूम 90,000 वर्ग फुट का होगा. इसमें एकसाथ 999 लोग बैठ सकेंगे. डिजाइन से पता चला है कि पूरे रूम में सुनहरी सजावट होगी. बड़े और आलीशान झूमर लगे होंगे. सभी खिड़कियां बुलेटप्रूफ होंगी. एक कांच का पुल बॉलरूम को ईस्ट रूम से जोड़ेगा.
नया बॉलरूम वॉइट हाउस के मुख्य हिस्से से लगभग दोगुना बड़ा होगा. मौजूदा वॉइट हाउस की इमारत लगभग 55,000 वर्ग फुट की है. नया बॉलरूम इससे भी ज्यादा बड़ा होगा. ट्रंप का कहना है कि यह इतना बड़ा है कि इसमें राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह भी हो सकता है.
अभी क्या है ईस्ट विंग में?जिस हिस्से पर बुलडोजर चलाया जा रहा है वह वॉइट हाउस का पूर्वी हिस्सा है. यहां फर्स्ट लेडी का दफ्तर है और उनका स्टाफ भी यहीं रहता है. यह विंग 1902 में बना था. 1942 में राष्ट्रपति फ्रैंकलिन रूजवेल्ट ने इसे बढ़ाया था, जिसमें एक अंडरग्राउंड बंकर भी है.
कब तक तैयार होगा?ट्रंप का कहना है कि यह प्रोजेक्ट उनके कार्यकाल खत्म होने से पहले यानी जनवरी 2029 से पहले पूरा हो जाएगा. लेकिन अभी इसकी कोई आधिकारिक टाइमलाइन तय नहीं की गई है. अधिकारियों ने इसे बहुत चुनौतीपूर्ण शेड्यूल बताया है.
बॉलरूम क्यों बनवा रहे हैं ट्रंप?ट्रंप का कहना है कि वॉइट हाउस में बड़े सरकारी कार्यक्रमों या डिनर के लिए कोई बड़ा इनडोर हॉल नहीं है. अभी सबसे बड़ा कमरा “ईस्ट रूम” है और इसमें करीब 200 ही बैठ सकते हैं. बड़े कार्यक्रमों के लिए बाहर टेंट लगाना पड़ता है, यह ट्रंप को पसंद नहीं है. इसलिए ही नया बॉलरूम बनाया जा रहा है. ट्रंप का यह भी कहना है कि नया बॉलरूम सिर्फ उनके लिए नहीं, बल्कि आने वाले राष्ट्रपतियों के लिए भी उपयोगी होगा.
कितना खर्च आएगाशुरू में वॉइट हाउस के नए बॉलरूम की लागत 200 से 250 मिलियन डॉलर (लगभग 1,700 से 2,000 करोड़ रुपये) बताई गई थी. लेकिन बाद में ट्रंप ने खुद कहा कि अब इसकी लागत लगभग 300 मिलियन डॉलर (करीब 2,500 करोड़ रुपये) होगी. खर्च बढ़ने की वजह डिजाइन में बदलाव मानी जा रही है.
बॉलरूम के लिए फंड कहां से आया?ट्रंप का कहना है कि बॉलरूम के निर्माण में सरकारी पैसे का बिलकुल भी इस्तेमाल नहीं हो रहा है. सारा खर्च वह और उनके कुछ दोस्त मिलकर कर रहे हैं. यह पैसा “ट्रस्ट फॉर द नेशनल मॉल” नाम की एक NGO के जरिए दिया जा रहा है. यह संस्था वॉशिंगटन डी.सी. में पार्कों और ऐतिहासिक इमारतों की देखभाल में मदद करती है.
वॉइट हाउस ने सभी डोनर्स की लिस्ट तो जारी नहीं की है. लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि कुछ बड़ी कंपनियों को वॉइट हाउस में एक प्राइवेट डिनर के लिए बुलाया गया था. इसी में इस प्रोजेक्ट पर बात हुई थी. इसमें गूगल, एप्पल, मेटा जैसी टेक कंपनियां, कॉइन बेस जैसी क्रिप्टो कंपनियां, लॉकहीड मार्टिन जैसी डिफेंस से जुड़ी कंपनियां शामिल हैं.
क्यों हो रही आलोचना?ट्रंप की ओर से यह कदम उस समय उठाया गया जब अमेरिका में सरकारी शटडाउन तीसरे सप्ताह में चल रहा है. ट्रंप के इस फैसले की विपक्ष और मीडिया में भारी आलोचना हो रही है. आलोचकों का कहना है कि ट्रंप “निजी विलासिता” के लिए वॉइट हाउस की ऐतिहासिक इमारत को नुकसान पहुंचा रहे हैं, जबकि ट्रंप समर्थक इसे राष्ट्रीय गौरव को पुनर्निर्मित करने वाला कदम बता रहे हैं.
वीडियो: दुनियादारी: इतना तिकड़म भिड़ाने के बाद भी डॉनल्ड ट्रंप को क्यों नहीं मिला नोबेल? वाइट हाउस भड़का