The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • viral video of indigo flight indigo air hostess ties rakhi to her pilot brother on flight

बहन ने 30 हजार फीट की ऊंचाई पर भाई को बांधी राखी, लोग बोले- 'ये बंधन सबसे खास'

Video सच में दिल छू लेगा!

Advertisement
indigo brother sister rakhi on flight
इस वीडियो को X पर इंडिगो एयरलाइंस ने शेयर किया है. (फोटो/X@IndiGo6E)
pic
मनीषा शर्मा
31 अगस्त 2023 (Updated: 31 अगस्त 2023, 01:38 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भाई-बहनों के बीच अनोखे बंधन का त्योहार रक्षाबंधन हर जगह धूमधाम से मनाया गया है. भाइयों ने बहनों के घर जाकर राखी बंधवाई या फिर बहनें अपने भाइयों के पास राखी बांधने के लिए गईं. वहीं कुछ लोगों वीडियो कॉल पर राखी मनाई. इसी बीच भाई-बहन की जोड़ी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. दोनों भाई-बहन ने फ्लाइट में रक्षाबंधन (air hostess ties rakhi to her pilot brother on flight) मनाया है. बहन केबिन क्रू में है और भाई उसी फ्लाइट का पायलट है.

राखी बांधते हुए फ्लाइट अटेंडेंट ने कही प्यारी सी बात

इस वीडियो को X पर इंडिगो एयरलाइंस ने शेयर किया है. क्रू मेंबर बहन का नाम शुभा है और पायलट भाई का नाम गौरव. वीडियो में आप शुभा को कहते हुए सुन सकते हैं,

"हमारे पेशे में, हमें हमेशा अपने परिवार के साथ त्योहार मनाने का मौका नहीं मिलता है क्योंकि हमारा काम ये है कि आप अपने परिवार वालों के साथ त्योहार मनाने अपने घर तक पहुंचें. इसलिए आज मेरे और मेरे भाई गौरव के लिए बहुत खास दिन है. आज मेरे भाई ने इसलिए बोर्ड किया है ताकि हम कई सालों के बाद एकसाथ रक्षाबंधन मनाएं. सभी भाइयों और बहनों की तरह, हम भी हंसते हैं और रोते हैं, खेलते हैं और लड़ते हैं, लेकिन यह मेरी ढाल है, मेरा सबसे अच्छा दोस्त है, मेरे कंधे पर सिर रखकर रोने वाला."

इतना कहकर शुभा अपने भाई को राखी बांधती हैं. जैसे ही शुभा अपने भाई गौरव की कलाई पर राखी बांधती हैं, यात्री ताली बजाने लगते हैं. इंडिगो एयरलाइंस ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 

“30,000 फीट पर या जमीन पर, भाई और बहन का बंधन खास है. आज हमारी चेक केबिन अटेंडेंट शुभा अपने भाई कैप्टन गौरव के साथ राखी मना रही हैं."

सोशल मीडिया पर लोगों को खूब पसंद आ रहा वीडियो

वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. राजेश नाम के यूजर ने लिखा,

“ये दिल को छू लेने वाला पल है. बोर्ड पर परिवार वालों के साथ ऐसी चीजे़ं होते देखकर अच्छा लगता है.”

समीर नाम के यूजर ने लिखा, 

"वाह. बहुत अच्छा है.
भाई-बहन की जोड़ी को शुभकामनाएं."

सरोज नाम के यूजर ने लिखा, 

“बहुत क्यूट है.”

आपने राखी कैसे मनाई, हमे कॉमेंट बॉक्स में बताइए. और हां, हैप्पी राखी. 

ये भी पढ़ें: मेहंदी वाले राखी QR कोड से बहनों को पैसे भेजने की सोच रहे हैं, तो रुक जाइए

वीडियो: इंडिगो एयरलाइन्स में बिना AC के लोगों ने किया सफर, कांग्रेस MLA ने वायरल कर दिया वीडियो

Advertisement

Advertisement

()