The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • US Donald Trump Tariff 100 Percent China Xi Jinping Says Will Take Action

'हम लड़ने से नहीं डरते, जरूरत पड़ी तो... ', ट्रंप के 100% टैरिफ पर चीन ने तगड़ा सुना दिया

US-China Trade Relations: चीन का कहना है कि अमेरिका की सरकार ने कुछ ऐसे नए नियम बना दिए हैं, जिनकी वजह से पहले जो चीनी कंपनियां नियमों के दायरे में नहीं आती थीं, अब वे भी इसमें आ गई हैं. हजारों चीनी कंपनियों पर असर पड़ा है. चीन ने अमेरिका से कहा है कि वो डरता नहीं है. और अमेरिका की जबरदस्ती वाली नीतियों के खिलाफ फैसला ले सकता है.

Advertisement
US Donald Trump Tariff 100 Percent China Xi Jinping Says Will Take Action
डॉनल्ड ट्रंप और शी जिनपिंग. (फाइल फोटो- इंडिया टुडे)
pic
रिदम कुमार
12 अक्तूबर 2025 (Published: 10:38 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच तनाव कम होता नहीं दिख रहा है. चीन (China) ने अमेरिका (America) द्वारा 100% टैरिफ (Tariff) लगाए जाने पर पलटवार किया है. ड्रैगन ने अमेरिका पर दोहरा मापदंड अपनाने का आरोप लगाया है. उसने अमेरिका के कदम को गलत और नुकसानदेह और स्थिर व्यापार की संभावनाओं को कमजोर करने वाला बताया. दो टूक शब्दों में कहा कि अगर अमेरिका नहीं मानेगा तो वे भी सख्त कदम उठाएंगे. चीन लड़ाई नहीं चाहता, लेकिन डरता भी नहीं है. 

100% टैरिफ पर चीन का जवाब

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने बताया कि दोनों देशों के बीच स्पेन की राजधानी मैड्रिड में व्यापार को लेकर बातचीत हो चुकी है. बावजूद इसके अमेरिका लगातार चीन पर प्रतिबंध लगाए जा रहा है. अमेरिका ने कई चीनी संस्थाओं को अपने एक्सपोर्ट कंट्रोल और बैन वाली लिस्ट में शामिल किया है. अमेरिका की सरकार ने कुछ ऐसे नए नियम बना दिए हैं, जिनकी वजह से पहले जो चीनी कंपनियां नियमों के दायरे में नहीं आती थीं, अब वे भी इसमें आ गई हैं. हजारों चीनी कंपनियों पर असर पड़ा है. 

चीन को ये नुकसान हुआ

चीन के मंत्रालय ने कहा कि अमेरिका ने सेक्शन 301 का सहारा लेते हुए चीन के शिपिंग, लॉजिस्टिक्स और समुद्री जहाज निर्माण से जुड़ी इंडस्ट्री पर अतिरिक्त प्रतिबंध लगाए हैं. इससे न सिर्फ चीन के हितों को बल्कि बातचीत के अच्छे माहौल को भी गंभीर नुकसान पहुंचा है. 

मंत्रालय ने साफ शब्दों में कहा कि हर मौके पर इतना-इतना टैरिफ लगाने की धमकी देना चीन के साथ बातचीत का सही तरीका नहीं है. टैरिफ वॉर पर चीन का रुख एक जैसा रहा है. हम लड़ना नहीं चाहते. लेकिन लड़ने से डरते भी नहीं हैं. अगर जरूरत पड़ी, तो जवाबी कार्रवाई भी करेंगे.

यह भी पढ़ेंः चीन का एक फैसला और ट्रंप ने कर दिया 100% टैरिफ का ऐलान

चीन ने अमेरिका द्वारा चीन के जहाजों पर एक्स्ट्रा पोर्ट फीस लगाने की भी निंदा की है. उसने इसे एकतरफा और गलत फैसला बताया है. इसके जवाब में चीन ने भी अमेरिकी जहाजों पर विशेष पोर्ट फीस लगाने का ऐलान किया है.

चीन ने कहा कि अगर अमेरिका अपनी गलत नीतियां नहीं बदलता तो मजबूर होकर उसे भी जवाबी कदम उठाने पड़ेंगे. चीन ने अमेरिका से कहा है कि वह जल्द से जल्द अपने फैसलों पर दोबारा सोचे और व्यापारिक रिश्तों को बेहतर बनाए रखने में सहयोग करे.

अमेरिका ने क्यों लगाया 100% टैरिफ?

बीते दिनों अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने 1 नवंबर से चीन के सभी सामानों पर 100% टैरिफ लगाने की बात कही थी. ट्रंप ने आरोप लगाया था कि चीन अपने लगभग हर प्रोडक्ट पर व्यापक निर्यात प्रतिबंध यानी एक्सपोर्ट कंट्रोल लगाने की योजना बना रहा है. ट्रंप ने चीन के इस कदम को गलत बताया था और इसे अंतर्राष्ट्रीय व्यापार का अपमान करार दिया था.

वीडियो: 'भारत तथा चीन जैसे देश दबाव के आगे नहीं झुकेंगे' , पुतिन ने चीन से अमेरिका को बड़ा संदेश दिया है

Advertisement

Advertisement

()