चीन पर 100% टैरिफ का खतरा टला, बदले में ट्रंप को भी मिली बड़ी राहत, आखिर कैसे बनी बात?
दक्षिण कोरिया में अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump और चीन के राष्ट्रपति Xi Jinping के बीच मुलाकात होनी है. इस मुलाकात से पहले ही अमेरिका और चीन के बीच Trade Deal के मुद्दे पर सहमति बन गई है.

अमेरिका और चीन के बीच लंबे समय से चला आ रहा व्यापारिक तनाव अब कम हो सकता है. दोनों देशों ने एक नए व्यापार समझौते की रूपरेखा (Trade Deal Framework) पर सहमति जताई है. इस समझौते से जहां एक तरफ चीन पर लगाए जाने वाले 100% टैरिफ का खतरा टल गया है. वहीं, चीन ने भी अपने ‘रेयर अर्थ’ यानी दुर्लभ खनिजों के एक्सपोर्ट पर लागू होने वाले नए लाइसेंस नियम को एक साल के लिए टालने पर सहमति दी है.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेन्ट ने बताया कि आसियान शिखर सम्मेलन (APEC) के दौरान ट्रेड डील को लेकर बातचीत हुई. इस बातचीत के बाद, 1 नवम्बर से चीन पर लगाए जाने वाले 100% टैरिफ का खतरा टल गया है. वहीं, चीन का कहना है कि दोनों पक्षों के बीच ‘शुरुआती सहमति’ बन गई है. हालांकि, इस पर अभी आखिरी मुहर लगनी बाकी है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप रविवार, 26 अक्टूबर की सुबह आसियान शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए मलेशिया पहुंचे. यह पांच दिवसीय एशियाई दौरे का उनका पहला पड़ाव है. मलेशिया में पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने कहा,
मुझे लगता है कि हम चीन के साथ एक अच्छा समझौता करने जा रहे हैं. मुझे लगता है कि अगर हम समझौता कर लेते हैं, तो यह चीन और हमारे लिए बहुत अच्छा होगा.
30 अक्टूबर को दक्षिण कोरिया में ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच मुलाकात तय है. माना जा रहा है कि वहीं इस रूपरेखा पर औपचारिक हस्ताक्षर हो सकते हैं. अमेरिका ने इस बैठक की पुष्टि कर दी है, लेकिन चीन ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है.
ये भी पढ़ें: अमेरिका-चीन में ट्रेड डील फाइनल, ट्रंप बोले- ‘अब शी जिनपिंग की मुहर बाकी’
इस रूपरेखा में सोयाबीन आयात और अन्य कृषि उत्पादों पर भी बातचीत हुई है. उम्मीद जताई जा रही है कि चीन जल्द ही अमेरिकी सोयाबीन की खरीद फिर से शुरू करेगा. दोनों देशों ने टिकटॉक, फेंटेनाइल संकट और बंदरगाह शुल्क जैसे मुद्दों पर भी चर्चा की. अमेरिका ने इसे आगे बढ़ने वाला कदम बताया, जबकि चीन ने कहा कि बातचीत कठिन लेकिन उपयोगी रही और वह अपने हितों की रक्षा करेगा.
वीडियो: चीन और अमेरिका के बीच फिर शुरू हुआ ट्रेड वॉर, ट्रंप ने कर दिया 100% टैरिफ का ऐलान


