The Lallantop
  • Home
  • News
  • Today Top Breaking News Liveblog Latest Headlines in Hindi 28 march 2024

Live: NIA ने बेंगलुरु कैफे ब्लास्ट के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया

आज यानी 28 मार्च की सारी बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी-  CM Arvind Kejriwal की ED हिरासत 1 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है. दिल्ली के CM की पत्नी Sunita Kejriwal ने दावा किया है कि उनके पति को परेशान किया जा रहा है. वहीं Delhi High Court में आज एक जनहित याचिका को खारिज कर दिया गया जिसमें केजरीवाल को CM पद से हटाने की मांग की गई थी. एक्टर Govinda एक बार फिर चुनावी राजनीति में वापसी कर सकते हैं. उन्होंने शिवसेना के शिंदे गुट को जॉइन कर लिया है.

लल्लनटॉप
7:01 PM
अप्रैल 1 2024
रामेश्वरम कैफे, बेंगलुरु. (फाइल फोटो)
LIVE UPDATES
8:53 PM
मार्च 28, 2024

बेंगलुरु कैफे ब्लास्ट के मुख्य आरोपी को NIA ने गिरफ्तार किया

NIA ने बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट केस में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. NIA ने मुजम्मिल शरीफ नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जिसे मुख्य साजिशकर्ता बताया जा रहा है. एक प्रेस रिलीज जारी कर NIA ने बताया है कि जांच एजेंसी ने 18 जगहों पर छापेमारी के बाद शरीफ को पकड़ा गया. एजेंसी का कहना है कि अभी दो और मुख्य आरोपियों की तलाश जारी है.

8:03 PM
मार्च 28, 2024

IPL 2024: KKR ने अल्लाह ग़ज़नफ़र और राजस्थान रॉयल्स ने केशव महाराज को टीम में शामिल किया

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 28 मार्च को चोटिल मुजीब उर रहमान के रिप्लेसमेंट के तौर पर अल्लाह ग़ज़नफ़र को टीम में शामिल किया है. जबकि राजस्थान रॉयल्स (RR) ने प्रसिद्ध कृष्णा के स्थान पर केशव महाराज को टीम में शामिल कर लिया है. 

7:24 PM
मार्च 28, 2024

महाराष्ट्र: एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने लोकसभा चुनाव के लिए 8 उम्मीदवार घोषित किए

एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. 28 मार्च को आई इस लिस्ट में 8 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है. इसमें कोल्हापुर से संजय मंडलीक तो हिंगोली से हेमंत पाटिल को टिकट दिया गया है. मुंबई दक्षिण-मध्य से राहुल शेवाले, शिर्डी (SC) से सदाशिव लोखंडे, बुलढाणा से प्रतापराव जाधव, मावल से श्रीरंग बारणे, रामटेक (SC) से राजू पारवे और हातकणंगले ने धैर्यशिल माने को टिकट दिया गया है.   

5:12 PM
मार्च 28, 2024

वकीलों की चिट्ठी पर प्रधानमंत्री मोदी बोले, डराना-धमकाना कांग्रेस की संस्कृति

देशभर के 600 वकीलों द्वारा सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस को चिट्ठी वाला मामला तूल पकड़ रहा है. अब इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने X पर पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा- दूसरों को डराना-धमकाना कांग्रेस की पुरानी संस्कृति है. पांच दशक पहले भी इस पार्टी ने 'प्रतिबद्ध न्यायपालिका' का आह्वान किया था- वे बेशर्मी से अपने स्वार्थ के लिए दूसरों की प्रतिबद्धता चाहते हैं. लेकिन देश के प्रति किसी भी जिम्मेदारी से बचना चाहते हैं.

बता दें कि देश की अलग-अलग अदालतों के 600 से ज़्यादा सीनियर वकीलों ने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाय चंद्रचूड़ को एक चिट्ठी लिखी है. लिखा है कि न्यायपालिका खतरे में है, इस पर तमाम तरह के दबाव डाले जा रहे हैं. तमाम गंभीर बातें इस लेटर में लिखी गई हैं.
 

5:05 PM
मार्च 28, 2024

शिवसेना के शिंदे गुट में शामिल हुए एक्टर गोविंदा, मुंबई नॉर्थ वेस्ट से लड़ सकते हैं चुनाव

एक्टर गोविंदा एक बार फिर चुनावी राजनीति में वापसी कर सकते हैं. शिवसेना के शिंदे गुट में शामिल हुए गोविंदा. पार्टी जॉइन करते वक्त महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी मौजूद थे. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि वो मुंबई नॉर्थ वेस्ट सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. 2004 में भी इसी सीट से सांसद बने थे गोविंदा. उन्होंने बीजेपी के कद्दावर नेता और तत्कालीन पेट्रोलियम मिनिस्टर राम नाइक को हराया था. 

3:57 PM
मार्च 28, 2024

"केजरीवाल का स्वास्थ्य ठीक नहीं, जनता जवाब देगी"

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की हिरासत 4 दिन के लिए बढ़ा दी गई है. यानी अब वो एक अप्रैल तक ED की रिमांड में रहेंगे. इस बीच उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने कहा कि उन्हें परेशान किया जा रहा है. केजरीवाल से मुलाकात के बाद 28 मार्च को सुनीता ने मीडिया से कहा, "ये तानाशाही नहीं चलने वाली है. उन्हें तंग किया रहा है. उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है. जनता जवाब देगी."

3:54 PM
मार्च 28, 2024

महाराष्ट्र में एक सीट को लेकर उलझे INDIA गठबंधन के दल

INDIA अलायंस कई राज्यों की तरह महाराष्ट्र में सीट शेयरिंग फॉर्मूले को लेकर उलझा हुआ है. शिवसेना (उद्धव गुट) के 17 उम्मीदवारों की घोषणा के बाद कांग्रेस और एनसीपी मुंबई में एक सीट छोड़ने की मांग कर रही है. कांग्रेस के बाद एनसीपी (शरद खेमा) की नेता विद्या चव्हाण ने कहा कि मुंबई में 6 सीटें है. पार्टी चाहती है कि नॉर्थ ईस्ट मुंबई सीट उसे मिले. विद्या ने कहा कि अगर वो शिवसेना नहीं देना चाहती तो फिर उन्हें सेंट्रल मुंबई सीट चाहिए. अपने कार्यकर्ताओं को ज्यादा नाराज नहीं कर सकते. हालांकि इसके बाद एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि ये सिर्फ एक सीट का मसला है, इसको ठीक कर लिया जाएगा.

2:42 PM
मार्च 28, 2024

"रिमांड का सामना करने के लिए तैयार" केजरीवाल ने कोर्ट में क्या कहा?

कोर्ट में केजरीवाल की रिमांड पर सुनवाई पूरी हो गई है. कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है. CM केजरीवाल ने सुनवाई के दौरान कहा कि वो ED रिमांड का सामने करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा है कि अब तक किसी भी कोर्ट ने उन्हें दोषी नहीं ठहराया है. ED ने केजरीवाल के बोलने का विरोध किया है. 

2:17 PM
मार्च 28, 2024

ED ने CM केजरीवाल की हिरासत बढ़ाने की मांग की है

ED ने अदालत में कहा है कि CM केजरीवाल से अभी और भी सवाल पूछे जाने हैं. इसलिए 7 दिनों के लिए हिरासत को बढ़ाने की मांग की है.

1:57 PM
मार्च 28, 2024

कोर्ट पहुंचे अरविंद केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल को ED ने कोर्ट में पेश किया है. आज उनकी कस्टडी खत्म हो रही है. ऐसे में ED फिर से 7 दिनों के कस्टडी की मांग कर सकती है. कोर्ट में पहुंचने के बाद केजरीवाल ने कहा कि ये राजनीतिक साजिश है, जनता इसका जवाब देगी.

कोर्ट में CM की पत्नी सुनीता केजरीवाल भी पहुंच चुकी हैं.

  • Home
  • News
  • Today Top Breaking News Liveblog Latest Headlines in Hindi 28 march 2024

Live: NIA ने बेंगलुरु कैफे ब्लास्ट के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया

आज यानी 28 मार्च की सारी बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी-  CM Arvind Kejriwal की ED हिरासत 1 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है. दिल्ली के CM की पत्नी Sunita Kejriwal ने दावा किया है कि उनके पति को परेशान किया जा रहा है. वहीं Delhi High Court में आज एक जनहित याचिका को खारिज कर दिया गया जिसमें केजरीवाल को CM पद से हटाने की मांग की गई थी. एक्टर Govinda एक बार फिर चुनावी राजनीति में वापसी कर सकते हैं. उन्होंने शिवसेना के शिंदे गुट को जॉइन कर लिया है.

लल्लनटॉप
7:01 PM
अप्रैल 1 2024
रामेश्वरम कैफे, बेंगलुरु. (फाइल फोटो)
LIVE UPDATES