27 मार्च 2024: दिन भर की बड़ी खबरों की अपडेट के लिए क्लिक करें
आज यानी 27 मार्च की सारी बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी- Delhi High Court में Arvind Kejriwal की गिरफ्तारी के मामले में सुनवाई चल रही है. Maharashtra में Uddhav thackeray की Shiv Sena ने 16 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है. Mumbai में ED ने शिपिंग कंपनियों के परिसरों पर छापा मारा है.
लोकसभा चुनाव 2024: कांग्रेस ने उम्मीदवारों की आठवीं लिस्ट जारी की
लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 27 मार्च को आठवीं लिस्ट जारी कर दी है. इसमें उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश समेत चार राज्यों के उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. मध्य प्रदेश की गुना सीट से राव यादवेंद्र सिंह को टिकट दिया गया है. इस सीट से बीजेपी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को टिकट दिया है.
गिरफ्तारी के खिलाफ याचिका पर अरविंद केजरीवाल को कोर्ट से राहत नहीं, अगली सुनवाई 3 अप्रैल को
दिल्ली हाई कोर्ट ने 27 मार्च को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अंतरिम राहत देने से इनकार कर दिया. केजरीवाल को शराब नीति मामले में पिछले सप्ताह गिरफ्तार किया गया था. कोर्ट ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय की दलील सुने बिना आदेश पारित नहीं किया जा सकता.
ड्रग बरामदगी केस में पूर्व IPS संजीव भट्ट दोषी करार
गुजरात की एक निचली अदालत ने पूर्व IPS अधिकारी संजीव भट्ट को 1996 के ड्रग बरामदगी केस में दोषी करार दिया है बनासकाठा की जिला अदालत 28 मार्च को उन्हें सजा सुना सकती है. भट्ट को नार्कोटिक्स एक्ट और आईपीसी की धाराओं के तहत दोषी पाया गया है. ये मामला 28 साल पुराना पुराना है. जब संजीव भट्ट ने बनासकाठा एसपी रहते हुए राजस्थान के एक वकील सुमेर सिंह राजपुरोहित को गिरफ्तार किया था. सुमेर को कथित रूप से 1.15 किलो ड्रग के साथ पकड़ा गया था. हालांकि संजीव भट्ट पर आरोप लगा कि उन्होंने राजपुरोहित को पकड़ने के लिए ड्रग रखने की साजिश रची थी. ये मामला करीब 20 सालों तक ठंडे बस्ते में था. अप्रैल 2018 में गुजरात हाई कोर्ट ने गुजरात सीआईडी को इस केस की जांच करने का आदेश दिया था.
सुप्रिया श्रीनेत और दिलीप घोष को चुनाव आयोग ने कारण बताओ नोटिस जारी किया
चुनाव आयोग ने हरियाणा की मंडी लोकसभा सीट से भाजपा की उम्मीदवार अभिनेत्री कंगना रनौत और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ "अपमानजनक" टिप्पणी करने के लिए कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत और भारतीय जनता पार्टी के दिलीप घोष को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.
AAP सांसद सुशील कुमार रिंकू BJP में शामिल, टिकट के बावजूद छोड़ा साथ
सांसद सुशील कुमार रिंकू (Sushil Kumar Rinku) और जालंधर ईस्ट से आम आदमी पार्टी के विधायक शीतल अंगूरल बीजेपी में शामिल हो गए. रिंकू को आप ने जालंधर से टिकट देने की घोषणा कर दी थी. रिंकू पहले कांग्रेस में रह चुके हैं. उन्होंने जालंधर पश्चिम सीट से 2017 में विधानसभा चुनाव जीता था.
CM केजरीवाल की गिरफ्तार के बाद दिल्ली विधानसभा में क्या-क्या हुआ?
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद पहली बार दिल्ली विधानसभा का सत्र बुलाया गया. सत्र के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों ने जमकर हंगामा और नारेबाजी की. जंगपुरा से आम आदमी पार्टी विधायक प्रवीण कुमार शरीर और हाथों में बेड़िया पहनकर दिल्ली विधानसभा में पहुंचे थे. आम आदमी पार्टी के विधायकों ने पीली टी-शर्ट पहनकर विधानसभा के अंदर से एग्जिट गेट तक पैदल मार्च किया. टी-शर्ट पर लिखा था- मैं भी केजरीवाल. AAP विधायकों ने CM केजरीवाल की गिरफ्तारी का विरोध किया और मुख्यमंत्री की रिहाई की मांग की.
अमेरिका के इस बड़े अधिकारी को विदेश मंत्रालय ने तलब किया
विदेश मंत्रालय ने दिल्ली में अमेरिका के कार्यवाहक डिप्टी चीफ ऑफ मिशन ग्लोरिया बर्बेना (Gloria Berbena) को समन भेजा है. मंत्रालय में लगभग 40 मिनट तक ये मीटिंग चली.
UP में कुत्तों की इन 23 नस्लों पर प्रतिबंध लगाया गया
केंद्र की तरफ से सर्कुलर जारी होने के बाद UP सरकार ने कुत्तों की 23 नस्लों पर प्रतिबंध लगा दिया है. राज्य सरकार ने सभी स्थानीय निकायों और जिला प्रशासन से इनके आयात, प्रजनन और बिक्री पर रोक लगाने का निर्देश दिया है.
इन ब्रीड में पिटबुल, रॉटविलर, टेरियर, टोसा इनु, अमेरिकन स्टैफोर्डशायर टेरियर, फिला ब्राजालेरियो, डोगो अर्जेंटीनो, अमेरिकन बुलडॉग, बोजबोएल, कैंगल, सेंट्रल एशियाई शेफर्ड डॉग, कोकेशियान शेफर्ड डॉग, जैपनिज टोसा, कैनेरियो, रोडेशियन रिजबैक, अक्बाश, जपानी टोसा, वोल्फ डॉग, मॉस्को गॉर्ड, केन कोर्सो, तोरनजैक और टॉर्नजैक शामिल हैं.
अरविंज केजरीवाल के ED रिमांड के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई
अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली हाई कोर्ट में ED की गिरफ्तारी और रिमांड के खिलाफ याचिका दायर की थी. इस याचिका की सुनवाई के दौरान अरविंद केजरीवाल के वकील ने कहा है कि ED की कार्रवाई संविधान की बुनियादी संरचना पर हमला है. केजरीवाल की तरफ से वरिष्ठ वकील एएम सिंघवी ने कहा कि चुनाव के ठीक पहले एक सीटिंग मुख्यमंत्री को गिरफ्तार किया गया है जब आदर्श आचार संहिता लागू थी.
उद्धव गुट ने महाराष्ट्र में 16 सीटों पर उम्मीदवार उतारे
लोकसभा चुनाव के लिए महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने 16 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है. इन सीटों में कई सीटें ऐसी हैं जिन पर कांग्रेस अपनी दावेदारी पेश कर रही थी. लेकिन इन पर उद्धव की शिवसेना ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं. इन सीटों में सांगली और मुंबई दक्षिण मध्य लोकसभा सीट है.