The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Tariff Cut By Donald Trump on Beef, Coffee And Other Foods Due to Inflation

महंगाई, चुनावों में हार, लोगों की नाराजगी... अमेरिका में मचा हाहाकार, ट्रंप को घटाना पड़ा टैरिफ

अमेरिका में रोजमर्रा के खाने की चीजों के दाम पिछले एक साल में काफी बढ़े हैं. बीफ की कीमत करीब 13% बढ़ चुकी है. ये बढ़ोतरी पिछले तीन वर्षों में सबसे ज्यादा है.

Advertisement
Donald Trump
अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप. (फाइल फोटो)
pic
रिदम कुमार
15 नवंबर 2025 (Updated: 15 नवंबर 2025, 09:13 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अमेरिका में बढ़ती महंगाई ने राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप को कुछ जरूरी खाने की चीजों पर टैरिफ कम करने पर मजबूर कर दिया है. ट्रंप ने शुक्रवार 14 नवंबर को बीफ, टमाटर, केले समेत कई अन्य खाने की चीजों पर लगाए गए टैरिफ कम कर दिए. यह फैसला ऐसे समय आया है, जब अमेरिका के लोग महंगे होते खाने-पीने के सामान को लेकर काफी नाराज हैं.

क्यों हटाया टैरिफ?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रंप ने जिन खाने के सामानों से टैरिफ हटाया है, उनमें ज्यादातर वे प्रॉडक्ट शामिल हैं, जिन्हें अमेरिकी अपने परिवारों का पेट भरने के लिए नियमित रूप से खरीदते हैं. इनमें से कई उत्पादों की कीमतों में साल-दर-साल दो अंकों की वृद्धि देखी गई है.

कटौती आधी रात से लागू

सरकार द्वारा जारी किए गए नए आदेश गुरुवार 14 नवंबर को आधी रात से लागू हो गए हैं. बता दें कि ट्रंप लगातार यह राग अलापते रहे हैं कि उनकी ओर से लगाई जाने वाली इंपोर्ट ड्यूटी से महंगाई नहीं बढ़ रही. लेकिन अब टैरिफ घटाने से ट्रंप की कथनी और करनी में साफ फर्क दिखाई पड़ रहा है.

चुनावों में मिल रहे झटके

हाल ही में वर्जीनिया, न्यू जर्सी और न्यूयॉर्क सिटी के लोकल चुनावों में डेमोक्रेट्स की जीत हुई है. यहां महंगाई और महंगा लाइफस्टाइल का मुद्दा काफी बड़ा था. कहा जा रहा है कि इन चुनावों की हार के दबाव के बीच ट्रंप प्रशासन ने टैरिफ कम करने का कदम उठाया है.

इतनी महंगी हुई थाली

अमेरिका में रोजमर्रा के खाने की चीजों के दाम पिछले एक साल में काफी बढ़े हैं. ग्राउंड बीफ की कीमत करीब 13% बढ़ चुकी है.मीट की कीमत भी 10 फीसदी से ज्यादा बढ़ी है. ये बढ़ोतरी पिछले तीन वर्षों में सबसे ज्यादा है. 

इससे पहले इतनी तेज महंगाई डेमोक्रेट राष्ट्रपति जो बाइडेन के कार्यकाल में देखने को मिली थी. टैरिफ कम होने से उम्मीद है कि आने वाले महीनों में अमेरिकियों की किराना खरीदारी का बोझ कुछ हल्का होगा.

चार देशों के साथ नए व्यापार समझौते

अमेरिकी सरकार ने गुरुवार को अर्जेंटीना, इक्वाडोर, ग्वाटेमाला और एल साल्वाडोर के साथ नए व्यापार समझौतों का ऐलान किया. इनके लागू होने के बाद इन देशों से आने वाले कुछ खाद्य उत्पादों पर टैरिफ पूरी तरह खत्म हो जाएगा. उम्मीद जताई जा रही है कि साल के अंत तक और भी समझौते किए जा सकते हैं.

वीडियो: दुनियादारी: ट्रंप ने 'पीड़िता के साथ घंटों बिताए', एपस्टीन मामले में बुरे फंसे अमेरिकी राष्ट्रपति

Advertisement

Advertisement

()