The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Russia America Ukraine Are Close To Diplomatic Solution Of War, Says Putin envoy Kirill Dmitriev

रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म होने वाला है? पुतिन के करीबी ने बताया बातचीत कहां तक पहुंची

Russia-Ukraine War Update: व्लादिमीर पुतिन के खास दूत किरिल दिमित्रीव ने अमेरिका पहुंचकर कहा है कि रूस, अमेरिका और यूक्रेन युद्ध को खत्म करने के लिए कूटनीतिक समझौते पर पहुंचने के काफी करीब हैं.

Advertisement
Russia America Ukraine Are Close To Diplomatic Solution Of War, Says Putin envoy Kirill Dmitriev
(फोटो- इंडिया टुडे/AP)
pic
रिदम कुमार
25 अक्तूबर 2025 (Published: 07:44 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

रूस और यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) शुरू हुए दो साल से ज्यादा का समय हो चुका है. अब रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) के खास दूत के एक बयान ने युद्ध के जल्दी खत्म होने का संकेत दिया है. पुतिन के खास दूत किरिल दिमित्रीव (Kirill Dmitriev) का कहना है कि रूस, अमेरिका और यूक्रेन युद्ध को खत्म करने के लिए कूटनीतिक समझौते पर पहुंचने के काफी करीब हैं. दिलचस्प बात यह है कि दिमित्रीव का यह बयान ऐसे वक्त में आया है जब रूसी तेल पर लगने वाले बैन को लेकर अमेरिका और रूस के बीच तनाव चरम पर है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिमित्रीव का कहना है कि पुतिन और अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की बैठक रद्द नहीं हुई है, बल्कि थोड़े समय बाद होगी. यह बैठक हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में होने वाली थी. इसमें सीजफायर और शांति प्रक्रिया पर चर्चा की जानी थी. ट्रंप ने बातचीत को टालने का मुख्य कारण रूस का तुरंत सीजफायर स्वीकार न करना बताया. दिमित्रीव ने जोर देकर कहा है कि दोनों देशों के बीच बातचीत अभी भी जारी है. दोनों देशों के बीच संवाद आपसी हितों को ध्यान में रखते हुए ही आगे बढ़ेगा. 

उन्होंने आगे कहा कि रूस, अमेरिका और यूक्रेन अब वास्तव में एक कूटनीतिक हल के काफी करीब हैं. यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की अब मान रहे हैं कि बातचीत का मुद्दा मोर्चे की रेखाओं (battle lines) पर है यानी अब चर्चा इस बात पर हो रही है कि कौन-सा इलाका किसके पास रहेगा. यह बड़ी बात है क्योंकि पहले उनका रुख था कि रूस को पूरी तरह यूक्रेन से निकलना चाहिए, लेकिन अब वे इस पर बात करने को तैयार दिख रहे हैं. इसलिए उन्हें लगता है कि वे एक कूटनीतिक समझौते के बेहद करीब हैं. 

Russian envoy Kirill Dmitriev
पुतिन के खास दूत किरिल दिमित्रीव. (फोटो- इंडिया टुडे/AP)
‘बैन के बावजूद जारी रहेगी बातचीत!’

दिमित्रीव जब अमेरिका पहुंचे उसी वक्त अमेरिका ने रूस की दो सबसे बड़ी तेल कंपनियों पर नए प्रतिबंधों का ऐलान किया था. लेकिन फॉक्स न्यूज को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि प्रतिबंधों का रूस पर बड़ा असर नहीं पड़ेगा. साथ ही चेतावनी दी कि इसका असर अमेरिकी जनता पर पड़ेगा. उन्होंने कहा कि इन प्रतिबंधों से सिर्फ अमेरिका में पेट्रोल महंगा होगा. तेल की कीमतें बढ़ेंगी और रूस कम तेल बेचकर भी ज्यादा मुनाफा कमा लेगा.

ट्रंप के दूत से मिलेंगे पुतिन के दूत

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिमित्रीव शनिवार 25 अक्टूबर को मियामी में ट्रंप के खास दूत स्टीव विटकॉफ से मिल सकते हैं. वे अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन में और मीटिंग्स में भी हिस्सा लेंगे, जिनके बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है. इन बैठकों के बारे में कहा जा रहा है कि यह बातचीत इकोनॉमिक कोऑपरेशन और इन्वेस्टमेंट पर बेस्ड होगी.

यूक्रेन को कुछ पता ही नहीं!

इस बीच यूक्रेनी अधिकारियों ने किसी भी बैकचैनल बातचीत में सीधे शामिल होने की पुष्टि नहीं की है. राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा है कि यूक्रेन ऐसी किसी भी डील को स्वीकार नहीं करेगा जो रूसी कब्जे को सही ठहराती हो.

वीडियो: दुनियादारी: क्या ट्रंप रूस से भारत और चीन की दोस्ती टुड़वा देंगे?

Advertisement

Advertisement

()