The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Ranu mandal so called son has been found on social media listen to his song

सोशल मीडिया को रानू मंडल का बेटा मिल गया है, लोग बमबम हो गए हैं!

अब क्या हिमेश रेशमिया के साथ ये भी गाना गाएगा?

Advertisement
Img The Lallantop
लोग इस लड़के को रानू मंडल का बेटा बता रहे हैं.
pic
लालिमा
6 सितंबर 2019 (Updated: 6 सितंबर 2019, 12:30 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

यहां-वहां, जहां-तहां.... हर जगह बस एक ही नाम. रानू मंडल. इंटरनेट पर तो धूम मची है धूम. क्यों मची है, बताने की ज़रूरत तो नहीं है. फिर भी, बता ही देते हैं. रेलवे स्टेशन पर गाना गाती थीं. बड़ी बुरी हालत थी. 30 जुलाई के दिन किसी ने उनका गाना रिकॉर्ड किया, सोशल मीडिया पर अपलोड किया. देखते ही देखते वो गाना वायरल हो गया. लोगों को रानू की आवाज़ पसंद आई. मुंबई से बुलावा आ गया. रियलिटी शो पर पहुंचीं.

हिमेश रेशमिया ने अपने साथ फिल्म में गाने का ऑफर दिया. तीन गाने रिकॉर्ड हो गए. तीनों की झलकियां भी हिमेश ने सोशल मीडिया पर डाली, वो भी वायरल हो गईं. लोगों ने उन झलकियों को भी पसंद किया. यानी इस वक्त सोशल मीडिया पर रानू मंडल भयंकर तरीके से छाई हुई हैं. लेकिन अब रानू मंडल का बेटा भी मार्केट में आ चुका है. नहीं-नहीं ये हम नहीं कह रहे हैं, लोग कह रहे हैं. क्यों कह रहे हैं? बताते हैं.

रानू मंडल के गाने की तरह एक लड़के का गाना भी सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. लड़का 'तेरी उम्मीद तेरा इंतज़ार करते हैं...' गाना गा रहा है. लोग इस लड़के का गाना पसंद कर रहे हैं और उसे रानू मंडल का बेटा बता रहे हैं.

इस लड़के की आवाज़ भी काफी अच्छी है. काफी सही तरीके से वो गाना गा रहा है. इसी वजह से लोग उसे रानू का बेटा बता रहे हैं. तारीफ में कमेंट पर कमेंट कर रहे हैं. कह रहे हैं कि इसे भी फिल्मों में गाने का मौका मिलना चाहिए. हिमेश रेशमिया से अपील कर रहे हैं कि इस लड़के को भी मौका दिया जाए.

खैर, ये वीडियो है कहां का ये तो अभी तक पता नहीं चला है. लेकिन करीब एक हफ्ते पहले इसे फेसबुक पर अपलोड किया गया था. अभी तक 831 कमेंट्स आ चुके हैं. 3,037 शेयर्स हो चुके हैं. 240 हज़ार लोग इसे देख चुके हैं.


वीडियो देखें:

Advertisement

Advertisement

()