The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • R Madhavan and Chetan Bhagat got into a war of words on Twitter

ट्विटर पर 'भिड़' गए आर. माधवन और चेतन भगत, बाद में स्कैम का पता चला

दोनों ने एक के बाद एक ट्वीट्स की झड़ी लगा दी थी.

Advertisement
Img The Lallantop
सोशल मीडिया पर क्यों झगड़ रहे हैं माधवन और चेतन भगत.
pic
शुभम्
21 दिसंबर 2021 (Updated: 21 दिसंबर 2021, 07:39 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
राइटर चेतन भगत और एक्टर आर माधवन. दोनों ही नामों से आप परिचित होंगे ही. हाल ही में ये दोनों ट्विटर पर ज़ुबानी जंग में भिड़ गए. इनकी जंग ऐसी चली कि सारे ट्विटर पर इन दोनों के बैंटर के चर्चे शुरू हो गए. कुछ ही वक़्त में इनके पंगे की खबर सोशल मीडिया से होते हुए मीडिया पोर्टल्स की खबर भी बन गई. आखिर क्यों ये दोनों स्टार्स ट्विटर पर एक दूसरे को ज़बरदस्त रोस्ट कर रहे हैं. प्रमोशनल ड्रिल है या असल पंगा है, ये आपको इनकी पूरी नोकझोंक पढ़कर समझ आ जाएगा. नेटफ्लिक्स ने एक ट्वीट कर सवाल पूछा...
बुक्स >मूवीज़> बुक्स ?
इन शॉर्ट नेटफ्लिक्स वाले किताबें ज़्यादा अच्छी होती हैं या फ़िल्में, इस बात की रायशुमारी कर रहे थे. इस सवाल पर चेतन भगत ने लिखा,
मेरी किताबें और उन पर बनी फ़िल्में.एव्फेफेफ़
इस पर माधवन ने चेतन की ट्वीट को कोट करते हुए जो लिखा, उसका मतलब था...
हे चेतन... मेरा बायस फिल्मों के लिए है. फ़िल्में किताबों से बड़ी होती हैं.कीके
चेतन ने जवाब दिया,
क्या आपने कभी किसी को ये कहते हुए सुना है कि कोई फिल्म किताब से बेहतर थी?एफे
इस पर चुटकी लेते हुए माधवन ने लिखा,
हां.. 3 इडियट्स..ल७८९९७८
चेतन ने जवाब में लिखा,
आप मेरे आगे 3 इडियट्स का नाम ले रहे हो. मुझे मत सिखाइए, जा कर मेरी किताब पढ़ें.ए२ए४२४
इस पर माधवन बोले,
अगर आपको किताबें इतनी ही पसंद हैं, तो आप मेरे नए शो नेटफ्लिक्स के 'डीकपल्ड' में क्यों हो ?वेर्वेवे
चेतन ने कहा,
हाहाहा. क्या ख़राब ढंग से अपनी सीरीज़ का प्रमोशन किया है. या सिर्फ मुझे ही लग रहा है! मैं किसी पानमसाला ब्रांड वाले अवॉर्ड शो से ज़्यादा पुलित्ज़र को प्रेफर करूँगा.रवव
माधवन बोले,
मैं बेस्टसेलर से ज़्यादा तीन सौ करोड़ क्लब प्रेफर करुंगा. वर्रे
इस पर चेतन ने तीखा हमला किया. बोले,
खैर, मैं तो चेतन भगत के नाम से पहचाना जाना ज्यादा पसंद करता हूं. बजाय किस फिल्म के किरदार फरहान के नाम से.एफ्केव्क
चेतन को जवाब देते हुए माधवन ने कहा,
मैं सिर्फ़ फ़रहान के नाम से नहीं जाना जाता हूं. मैं 'तनु और मनु' के मनु के नाम से भी जाना जाता हूं. 'अलैपयुदे' के कार्तिक के नाम से भी जाना जाता हूं. और मेरे फ़ेवरेट मैडी के नाम से भी. क्योंकि मैं रहता हूं सब के दिल में.Wfrrw3
जवाब पाकर चेतन ने लिखा,
वाह, अगर ये आपका राइटिंग टेस्ट होता, तो मेरी तरफ़ से आप पास थे. वैसे सही-सही बताइए आपको मेरा नेटफ्लिक्स डेब्यू कैसा लगा ?७५७
माधवन ने जवाब दिया,
मैं ये कहूंगा आपकी किताबों की तरह आप भी बड़ी स्क्रीन पर ज्यादा अच्छे लगते हैं. असल में आप शो में कमाल थे भाई.त्गीरे
माधवन-चेतन के इस बैंटर पर कुछ लोग माधवन को टैग करके लिखने लगे कि ये सब तो स्क्रिप्टेड है. इस पर माधवन ने कहा,
हां बिलकुल ये स्क्रिप्टेड है... चेतन मेरा भाई है. हम तो पब्लिसिटी ड्रिल कर रहे हैं.एटर
माधवन के इस ट्वीट पर चेतन ने लिखा,
लव यू ब्रोएत्ग्तीत
तो अंत में माधवन और चेतन का ये बैंटर पब्लिसिटी स्टंट निकला. ये पहली बार नहीं है जब फ़िल्म पब्लिसिटी के लिए इस तरीके की 'ट्विटर वॉर' का इस्तेमाल किया गया हो. इससे पहले नेटफ्लिक्स की ही फ़िल्म ' AK vs AK' के लिए अनुराग कश्यप और अनिल कपूर ने भी कुछ इसी तरीके की ट्विटर फाइट की थी.

Advertisement

Advertisement

()