The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • policeman molests woman on street in madhya pradesh Bhopal

महिला रात को सड़क पर अकेली थी, पुलिस वाले ने देखा, छेड़छाड़ शुरू कर दी, किसी ने वीडियो बना लिया!

Video सोशल मीडिया पर वायरल है

Advertisement
Madhya Pradesh Police
मध्य प्रदेश पुलिस(फोटो: आजतक)
pic
आर्यन मिश्रा
9 मार्च 2023 (Updated: 9 मार्च 2023, 12:41 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मध्य प्रदेश में एक पुलिसवाले ने राह चलते महिला के साथ छेड़छाड़ की. बताया जा रहा है कि घटना मध्य प्रदेश के भोपाल जिले की है. घटना का वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक पुलिसकर्मी बीच रोड पर युवती से छेड़छाड़ कर रहा है.

रात का वक्त है. एक महिला पैदल कहीं जा रही है, तभी एक बाइक सवार पुलिसकर्मी महिला को रोककर उससे कुछ कहता है और फिर महिला के साथ छेड़खानी करता है. वो बाइक पर बैठे-बैठे महिला को खींचता है. महिला उसकी इस हरकत का विरोध करती है. किसी तरह उसके चंगुल से छूट कर आगे बढ़ जाती है. लेकिन वो फिर बाइक दौड़ा कर उसके पास पहुंच जाता है. महिला फिर विरोध करती है. और रोड के दूसरी तरफ चली जाती है. ये वीडियो काफी दूर से बनाया गया है. जिस वजह इसमें पुलिसकर्मी की गाड़ी का नंबर साफ-साफ नजर नहीं आ रहा है.

घटना का वीडियो वायरल होने के बाद कई लोगों की प्रतिक्रिया सामने आई है. कांग्रेस पार्टी की सदस्य संगीता शर्मा ने ट्वीट कर घटना की निंदा की है. उन्होंने राज्य की पुलिस व्यवस्था और राज्य सरकार पर सवाल उठाए हैं. बता दें कि संगीता मध्य प्रदेश की वुमेन कमीशन की सदस्य हैं. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा,

'बीजेपी के राज में रक्षक ही भक्षक हो गए हैं. भोपाल के अल्पना टाकीज के पास पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है. जिसका वीडियो वायरल हुआ है. हनुमानगंज थाने के एक पुलिस वाले ने अकेली खड़ी युवती के साथ अश्लील छेड़छाड़ की. ये बेहद शर्मनाक है.'

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक इससे पहले कानपुर के नौबस्ता इलाके से भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था जब दो पुलिस वालों ने नशे की हालत में एक महिला के घर में घुसकर उससे छेड़खानी की थी. घटना के बाद दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें निलंबित कर दिया गया था.

वीडियो: ज़नाना रिपब्लिक: महिलाओं के 'पैसे' और लोकसभा चुनाव 2024 का ये कनेक्शन सब बदल देगा?

Advertisement

Advertisement

()