The Lallantop

PM Modi Oath Ceremony 2024 LIVE: मोदी सरकार 3.0 के मंत्रियों को जानें

Narendra Modi Swearing in Ceremony: आज यानी तारीख 9 जून, नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण ले चुके हैं. इस समारोह में भाग लेने के लिए NDA के कई बड़े नेता पहुंचे हैं. इसमें LJP के चिराग पासवान, भाजपा के पीयूष गोयल, एस जयशंकर, शिवराज सिंह चौहान और JDS नेता एचडी कुमारस्वामी शामिल हैं. इसके अलावा धर्मेंद्र प्रधान, हर्ष मल्होत्रा, गुजरात BJP अध्यक्ष CR पाटिल, नित्यानंद राय, कृष्णपाल गुर्जर और झारखंड से अन्नपूर्णा देवी भी PM आवास पहुंच चुकी हैं.

लल्लनटॉप
11:51 PM
जून 9 2024
PM मोदी आज शपथ लेंगे. (तस्वीर साभार: ANI)
LIVE UPDATES
9:53 PM
जून 9, 2024

Narendra Modi Oath Ceremony Live: असम से राज्यसभा सांसद पबित्रा मार्गेरेटा बनें राज्य मंत्री

Modi Oath Ceremony Live: असम से राज्यसभा सांसद और BJP नेता पबित्रा मार्गेरेटा राज्य मंत्री बनाए गए हैं. मार्गेरेटा 2022 में पहली बार राज्यसभा सांसद बने. असम में बीजेपी के मुखर प्रवक्ता माने जाते हैं.

9:50 PM
जून 9, 2024

Modi Oath News Live: भाजपा नेता जॉर्ज कुरियन राज्य मंत्री बनें

PM Modi Oath News Live: भाजपा नेता जॉर्ज कुरियन ने राज्य मंत्री पद की शपथ ली है. कुरियन ईसाई समुदाय से आते हैं. केरल में बीजेपी के प्रदेश महासचिव हैं. बीजेपी युवा मोर्चा से राजनीति में आए. 4 दशक से राज्य में बीजेपी के लिए सक्रिय हैं.

9:48 PM
जून 9, 2024

PM Narendra Modi Oath New: पुणे से इस सांसद को मिला मंत्री पद

PM Modi Oath Ceremony Live: महाराष्ट्र के पुणे से BJP सांसद मुरलीधर मोहोल को नई सरकार में राज्य मंत्री का पद दिया गया है. मोहोल पहली बार सांसद बने हैं और अब मंत्री भी बन गए हैं.

9:46 PM
जून 9, 2024

Modi Oath News Live Update: नीमूबेन बमभानिया राज्य मंत्री बनाए गए

PM Modi Shapath Grahan Live: गुजरात के भावनगर से BJP सांसद नीमूबेन बमभानिया ने राज्य मंत्री पद की शपथ ली है. भावनगर की मेयर रही हैं. यहीं से पहली बार सांसद बनी हैं

9:44 PM
जून 9, 2024

PM Shapath Grahan News: पूर्वी दिल्ली के सांसद हर्ष मल्होत्रा को मिला राज्य मंत्री का पद

Modi Oath News Live: पूर्वी दिल्ली से BJP सांसद हर्ष मल्होत्रा को नई सरकार में राज्य मंत्री का पद मिला है. मल्होत्रा 2012 में पहली बार पार्षद बनें. पूर्वी एमसीडी के मेयर रहे हैं. इस बार पहली बार सांसद बने हैं.

9:42 PM
जून 9, 2024

PM Modi Oath Ceremony News: आंध्र प्रदेश के इस सांसद को मिला मंत्री पद

Modi Oath Ceremony News Live: आंध्र प्रदेश के नरसापुरम से BJP सांसद श्रीनिवास वर्मा ने राज्य मंत्री पद की शपथ ली है.

9:40 PM
जून 9, 2024

Ministers From Bihar: मुजफ्फरपुर के सांसद राजभूषण चौधरी मंत्री बनें

Narendra Modi Oath Ceremony: बिहार के मुजफ्फरपुर से BJP सांसद राजभूषण चौधरी ने राष्ट्रपति भवन में राज्य मंत्री पद की शपथ ली है. चौधरी ने पहली बार लोकसभा चुनाव जीता है. 2019 में VIP के टिकट पर चुनाव लड़े थे.

9:37 PM
जून 9, 2024

PM Oath Ceremony News Live: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से सांसद तोखन साहू राज्य मंत्री बनाए गए

Modi Oath Ceremony News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से BJP सांसद तोखन साहू नई सरकार में राज्य मंत्री बनाए गए हैं. साहू ने पंच से सांसद तक का सफर तय किया है. लोरमी से विधायक रहे हैं.

9:35 PM
जून 9, 2024

PM Oath Ceremony News Live: सावित्री ठाकुर बनीं राज्य मंत्री, लोकसभा चुनाव में पहली बार सफलता मिली है

Narendra Modi Oath Ceremony: मध्यप्रदेश के धार से BJP सांसद सावित्री ठाकुर को राज्य मंत्री पद की शपथ दिलाई गई है. सावित्री ठाकुर 2014 में पहली बार सांसद बनी थीं. लगातार दूसरी बार सांसद बनी हैं. पहली बार केंद्रीय मंत्री बनी हैं.

9:33 PM
जून 9, 2024

Modi Shapath Grahan 2024: रक्षा खडसे बनें राज्य मंत्री

Modi Oath Ceremony News: महाराष्ट्र के रावेर से BJP सांसद रक्षा खडसे को राज्य मंत्री का पद मिला है. बीजेपी के दिग्ग्ज नेता एकनाथ खडसे की बहू हैं. लगातार तीसरी बार सांसद बनी हैं.

PM Modi Oath Ceremony 2024 LIVE: मोदी सरकार 3.0 के मंत्रियों को जानें

Narendra Modi Swearing in Ceremony: आज यानी तारीख 9 जून, नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण ले चुके हैं. इस समारोह में भाग लेने के लिए NDA के कई बड़े नेता पहुंचे हैं. इसमें LJP के चिराग पासवान, भाजपा के पीयूष गोयल, एस जयशंकर, शिवराज सिंह चौहान और JDS नेता एचडी कुमारस्वामी शामिल हैं. इसके अलावा धर्मेंद्र प्रधान, हर्ष मल्होत्रा, गुजरात BJP अध्यक्ष CR पाटिल, नित्यानंद राय, कृष्णपाल गुर्जर और झारखंड से अन्नपूर्णा देवी भी PM आवास पहुंच चुकी हैं.

लल्लनटॉप
11:51 PM
जून 9 2024
PM मोदी आज शपथ लेंगे. (तस्वीर साभार: ANI)
LIVE UPDATES

Advertisement