Narendra Modi 3.0 LIVE updates: नई सरकार का पहला फैसला, 9.3 करोड़ किसानों को बांटे जाएंगे 20 हजार करोड़ रुपये
Modi Cabinet Meeting: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने PM पद की शपथ ले ली है. वो तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बने हैं. उनके साथ कैबिनेट में शामिल होने वाले मंत्रियों ने भी पद एवं गोपनीयता की शपथ ली है. PM मोदी की कैबिनेट में 30 मंत्री शामिल हुए हैं. मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल की पहली बैठक लोक कल्याण मार्ग स्थित पीएम आवास में आज शाम 5 बजे होनी है. आज के सारे न्यूज अपडेट्स इस पेज पर मिलेंगे.
सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 3 करोड़ ग्रामीण और शहरी घरों को सहायता देगी
भारत सरकार बुनियादी सुविधाओं के साथ घरों के निर्माण के लिए पात्र ग्रामीण और शहरी परिवारों को सहायता प्रदान करने के लिए 2015-16 से प्रधान मंत्री आवास योजना लागू कर रही है. PMAY के तहत पिछले 10 वर्षों में आवास योजनाओं के तहत पात्र गरीब परिवारों के लिए कुल 4.21 करोड़ घर बनाए गए हैं.
मोदी ने लगातार तीसरी बार भारत के PM पद का कामकाज संभाला, इस कार्यकाल की पहली फाइल पर हस्ताक्षर किए
सोमवार, 10 जून को नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री के तौर पर कार्यभार संभाला. उन्होंने पीएम किसान निधि की 17वीं किस्त जारी करने की अपनी पहली फाइल पर हस्ताक्षर किए. इससे 9.3 करोड़ किसानों को फायदा होगा और उनमें लगभग 20 हजार करोड़ रुपये बांटे जाएंगे.
इस फाइल पर हस्ताक्षर करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,
"हमारी सरकार किसान कल्याण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है, इसलिए ये उचित है कि कार्यभार संभालने के बाद हस्ताक्षर की गई पहली फाइल किसान कल्याण से संबंधित है. हम आने वाले समय में किसानों और कृषि क्षेत्र के लिए और भी अधिक काम करना चाहते हैं."
प्रज्वल रेवन्ना को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया
यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे पूर्व जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. अब वो 24 जून तक हिरासत में रहेंगे. रेवन्ना ने अपने खिलाफ दो और मामलों में अग्रिम जमानत की मांग की है. इस मामले की सुनवाई स्पेशल कोर्ट में हो रही है. रेवन्ना को 31 मई को SIT ने गिरफ्तार किया था. उनके खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच के लिए SIT का गठिन किया गया था.
"घबराहट में विभागों का बंटवारा नहीं कर रहे PM मोदी" जयराम रमेश का बड़ा बयान
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने नई सरकार पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है,
"शपथ लेने के लगभग 24 घंटे बाद भी ‘एक तिहाई प्रधानमंत्री’ ने अभी तक विभागों का बंटवारा नहीं किया है. पहले से ही घबराहट है!"
केरल के भाजपा सांसद सुरेश गोपी ने इस्तीफे से इनकार किया
केरल के इकलौते और पहले भाजपा सांसद सुरेश गोपी ने कहा है कि कुछ मीडिया प्लेटफॉर्म्स उनके बारे में गलत खबर फैला रहे हैं. वो नई सरकार के मंत्रीमंडल से इस्तीफा नहीं देंगे.
हालांकि, इससे पहले खबर आई थी कि उन्होंने शपथ ग्रहण के बाद एक क्षेत्रीय मीडिया से कहा था कि उन्हें मंत्री पद नहीं चाहिए था. और उन्होंने उम्मीद जताई थी जल्द ही उन्हें इस पद से मुक्त कर दिया जाएगा.
मणिपुर के CM एन बीरेन सिंह के सुरक्षा काफिले पर हमला
मणिपुर के CM एन बीरेन सिंह के सुरक्षा काफिले पर हमले की खबर आ रही है. 10 जून की सुबह 10:30 बजे एनएच 37 जिरीबाम रोड पर कोटलेन के पास टी लाइजैंग में CM के काफिले पर हमला हुआ. इस हमले में एक सुरक्षाकर्मी घायल हो गया है. इलाके में तलाशी अभियान जारी है.
नई सरकार का पहला फैसला, मोदी सरकार ने किसानों को लेकर बड़ा निर्णय लिया
PM मोदी ने अपने तीसरे कार्यकाल में सबसे पहले जिस फाइल पर हस्ताक्षर किया है वो किसानों से जुड़ी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान निधि की 17वीं किस्त जारी करने के लिए पहली फाइल पर हस्ताक्षर की है. इससे 9.3 करोड़ किसानों को लाभ होगा और लगभग 20,000 करोड़ रुपये वितरित किए जाएंगे.
फाइल पर हस्ताक्षर करने के बाद, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,
"हमारी सरकार किसान कल्याण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. इसलिए ये उचित है कि कार्यभार संभालने पर हस्ताक्षरित पहली फाइल किसान कल्याण से संबंधित है. हम आने वाले समय में किसानों और कृषि क्षेत्र के लिए और भी अधिक काम करना चाहते हैं."
सुप्रीम कोर्ट से AAP को मिली बड़ी राहत
आम आदमी पार्टी (AAP) को दफ्तर खाली करने के लिए 10 अगस्त तक समय दिया गया है. सुप्रीम कोर्ट ने राउज एवेन्य स्थित AAP कार्यालय को खाली कराने की समय सीमा बढ़ा दी है. इससे पहले कोर्ट ने पार्टी ऑफिस को खाली करने की समय सीमा को बढ़ाकर 15 जून कर दिया था. लेकिन AAP ने चुनाव में व्यस्तता का हवाला देकर कुछ और दिनों की मोहलत मांगी थी.
PMAY-G के लिए 2 करोड़ अतिरिक्त घरों को मिल सकती है मंजूरी
केंद्रीय मंत्रिमंडल आज प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (PMAY-G) के तहत 2 करोड़ अतिरिक्त घरों को मंजूरी दे सकता है. सरकार PMAY-G के तहत लाभार्थी को दी जाने वाली सहायता में लगभग 50 प्रतिशत की वृद्धि कर सकती है. आज शाम नई सरकार की पहली कैबिनेट बैठक होनी है.
दिल्ली के जल संकट के बीच दिल्ली के LG और AAP नेता आतिशी की मुलाकात आज
दिल्ली में चल रहे जल संकट के बीच आज दिल्ली के एलजी सुबह 11 बजे AAP नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी से मुलाकात करेंगे. आतिशी ने पड़ोसी राज्यों हरियाणा और यूपी से अधिक पानी लाने के लिए दिल्ली के एलजी से मदद मांगी है. सुप्रीम कोर्ट ने भी पिछले सप्ताह इस मामले की सुनवाई की और दिल्ली को हरियाणा के रास्ते हिमाचल प्रदेश से अतिरिक्त पानी लाने की अनुमति दी. कोर्ट ने दिल्ली से लीकेज और बर्बादी पर तुरंत काम करने को भी कहा है. दिल्ली जल बोर्ड हर रोज रिपोर्ट जारी करता है. बीजेपी दावा कर रही है कि हरियाणा और यूपी राजधानी को पर्याप्त पानी मुहैया करा रहे हैं. इस बीच, भीषण गर्मी और बढ़ती मांग के कारण दिल्ली के कई इलाकों में पानी की भारी कमी हो रही है.