The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Philippines Typhoon Kalmaegi Caused Massive Destruction 114 dead Emergency Declared

फिलीपींस में कालमेगी तूफान से तबाही, 114 की मौत, 130 लापता, सेबू में सबसे ज्यादा जनहानि

Typhoon Kalmaegi in Philippines: तूफान के बाद पूरे देश में तबाही का मंजर देखने को मिला. चारों तरफ खड़े हुए पेड़, डूबे और क्षतिग्रस्त घर और छतें उड़ती दिखाई दीं. यह घातक तूफान एक महीने पहले आए एक शक्तिशाली भूकंप के बाद आया है.

Advertisement
Philippines Mayhem Typhoon Kalmaegi Caused Massive Destruction 114 dead Emergency Declared
सेंट्रल फिलीपींस के सेबू प्रांत के तालीसे शहर में हुई भारी तबाही. (फोटो- AP)
pic
रिदम कुमार
6 नवंबर 2025 (Published: 02:35 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

साउथ-ईस्ट एशियाई के देश फिलीपींस (Philippines) में बुधवार 5 नवंबर को आए कालमेगी (Typhoon Kalmaegi) नाम के तूफान ने जमकर तबाही मचाई. इसने करीब 114 लोगों की जान ले ली. 130 से ज्यादा लोग अब भी लापता हैं. हालात के मद्देनजर राष्ट्रपति फर्डिनेंड मार्कोस जूनियर ने इमरजेंसी का ऐलान कर दिया है. कालमेगी को इस साल आए सबसे घातक तूफानों में से एक कहा जा रहा है.

सेबू प्रांत में सबसे ज्यादा नुकसान

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सबसे ज्यादा नुकसान सेबू प्रांत में हुआ. तूफान की वजह से वहां की नदियां और नाले उफान पर आ गए. इससे अचानक बाढ़ आ गई. तेज बहता पानी घरों में घुस गया. लोगों को अपनी जान बचाने के लिए छतों पर चढ़ना पड़ा. सेबू में कम से कम 71 लोगों की मौत हो गई. इनमें ज्यादातर लोग बाढ़ के पानी में डूब गए. सेबू की गवर्नर ने कहा कि हमने अपनी पूरी कोशिश की. लेकिन अचानक आने वाली बाढ़ जैसी कुछ चीजें हमारे नियंत्रण में नहीं होतीं.

Typhoon Kalmaegi
बचाव कार्य में जुटे लोग. (फोटो- इंडिया टुडे)
हेलिकॉप्टर भी हुआ क्रैश

जान गंवाने वाले में 6 लोग वे थे जो फिलिपीन एयरफोर्स के हेलिकॉप्टर हादसे में मारे गए. यह हेलिकॉप्टर अगूसान डेल सुर प्रांत में राहत सामग्री पहुंचाने जा रहा था. लेकिन रास्ते में क्रैश हो गया. सरकारी अनुमान के अनुसार, इस तूफान से लगभग 20 लाख लोग प्रभावित हुए हैं. 5 लाख 60 हजार से ज्यादा लोग अपने घर छोड़ने को मजबूर हो गए हैं.

अभी थमी नहीं है मुसीबत

तूफान के बाद पूरे देश में तबाही का मंजर देखने को मिला. चारों तरफ खड़े हुए पेड़, डूबे और क्षतिग्रस्त घर और छतें उड़ती दिखाई दीं. यह घातक तूफान एक महीने पहले आए एक शक्तिशाली भूकंप के बाद आया है. इस भूकंप में 72 लोग मारे गए थे. 140 से ज्यादा घायल हुए थे. अधिकारियों का कहना है कि मुसीबत अभी थमी नहीं है. उन्होंने चेतावनी दी है कि अगले हफ्ते एक और तूफान भयंकर शक्तिशाली सुपर तूफान में बदल सकता है. दावा किया जा रहा है कि यह नॉर्थ फिलीपींस को तबाह कर सकता है. 

Sebu
सेबू प्रांत की तालीसे शहर का हाल. (फोटो- AP)
इतनी परेशानी क्यों बढ़ी 

विशेषज्ञों का कहना है कि सेबू की स्थिति और खराब इसलिए हुई क्योंकि वहां वर्षों से बिना रोक-टोक खनन हो रहा था. इसकी वजह से आसपास की नदियां जाम हो गई थीं. इसके अलावा, बाढ़ रोकने के लिए बने कई प्रोजेक्ट भी घटिया क्वॉलिटी के थे. इन्हीं वजहों से हाल के महीनों में सेबू के लोगों ने सड़कों पर प्रदर्शन भी किए थे. बता दें कि फिलिपींस में हर साल करीब 20 तूफान आते हैं. इस देश में कई ज्वालामुखी हैं, इसलिए यहां भूकंप भी अक्सर आते रहते हैं.

वीडियो: अरब सागर में उठे भयंकर बिपरजॉय तूफान से मच सकती है तबाही

Advertisement

Advertisement

()