The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Pakistan faces severe water crisis after India suspends Indus Water Treaty report

भारत ने सिंधु का पानी रोका तो तबाही... ये नई रिपोर्ट शहबाज और मुनीर की नींद उड़ा देगी!

Pakistan की 80 फीसदी खेती सिंधु नदी पर निर्भर है. ऐसे में Indus Water Treaty का स्थगित होना पाकिस्तान के लिए करारा झटका है. पाकिस्तान के पास लंबे समय तक पानी स्टोरेज करने की क्षमता नहीं है, जिससे उसे गंभीर जल संकट का सामना करना पड़ सकता है.

Advertisement
Pakistan faces severe water crisis after India suspends Indus Water Treaty report
भारत ने सिंधु जल संधि पर रोक लगा दी है (फोटो: आजतक)
pic
अर्पित कटियार
1 नवंबर 2025 (Updated: 1 नवंबर 2025, 09:21 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पहलगाम आतंकी हमले के बाद, भारत ने सिंधु जल संधि (Indus Waters Treaty) पर रोक लगाने का फैसला लिया. अब इस फैसले को लेकर एक रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर सिंधु नदी का पानी रोका गया तो पाकिस्तान में गंभीर जल संकट का खतरा पैदा हो जाएगा. इसके मुताबिक, पड़ोसी मुल्क के पास लंबे समय तक पानी स्टोरेज करने की क्षमता नहीं है. इससे आने वाले समय में कृषि, बिजली उत्पादन और पीने के पानी पर बुरा असर पड़ सकता है.

पाकिस्तान की 80 फीसदी खेती सिंधु नदी पर ही निर्भर है. ऐसे में सिंधु जल संधि का स्थगित होना पाकिस्तान के लिए करारा झटका है. भारत के इस कदम के बाद सिंधु, झेलम और चिनाब नदियों से पाकिस्तान में आने वाले पानी की मात्रा घट गई है. इकोलॉजिकल थ्रेट रिपोर्ट 2025 के मुताबिक, पाकिस्तान के मौजूदा बांध सिंधु नदी के बहाव को सिर्फ 30 दिनों तक ही रोक सकते हैं. इसमें चेतावनी दी गई है, 

अगर भारत सिंधु नदी के पानी को रोक देता है या उसके बहाव में बड़ी कमी करता है, तो पाकिस्तान के घनी आबादी वाले मैदानी इलाकों को पानी की भारी कमी झेलनी पड़ेगी. खासकर सर्दियों और सूखे मौसम में.

हालांकि, भारत का बुनियादी ढांचा नदी के बहाव को पूरी तरह से रोकने में पूरी तरह सक्षम नहीं है, लेकिन फिर भी भारत का छोटा सा कदम पाकिस्तान पर भारी पड़ सकता है. ऐसे में भारत अगर सिंधु नदी का बहाव रोक देता है या उसमें कमी कर देता है, तो पाकिस्तान के पास अपने इस्तेमाल के लिए पानी बचाने का कोई बड़ा जरिया नहीं बचेगा. इससे खेती ठप पड़ सकती है, पीने के पानी की किल्लत बढ़ेगी और बिजली उत्पादन पर भी असर पड़ेगा.

ये भी पढ़ें: सिंधु जल समझौता क्या है? पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान का पानी रोक दिया

बताते चलें कि 22 अप्रैल को हुए पहलगाम हमले के बाद भारत ने सिंधु जल संधि को निलंबित करने का फैसला किया था. दोनों देशों के बीच 19 सितंबर 1960 को ये संधि हुई थी. इसके मुताबिक, पूर्वी नदियों (सतलुज, व्यास और रावी ) का सारा पानी भारत को मिलेगा. और पाकिस्तान के हिस्से पश्चिमी नदियों (सिंधु, झेलम और चिनाब) का पानी आएगा. 

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: सिंधु जल संधि पर भारत ने लॉन्ग टर्म प्लॉन बना लिया है

Advertisement

Advertisement

()