'पाकिस्तान-चीन छिपाकर परमाणु बम का परीक्षण कर रहे... ', ट्रंप ने तो सबकी पोल खोल दी
अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump ने दावा किया है कि Pakistan और China परमाणु हथियारों का परीक्षण कर रहे हैं. यह भारत के लिए चिंता का विषय हो सकता है क्योंकि वह दो मोर्चों पर इन देशों का सामना कर रहा है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने एक इंटरव्यू में बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और चीन, परमाणु हथियारों का परीक्षण कर रहे हैं. ट्रंप का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब 33 साल के बैन के बाद, उन्होंने अमेरिकी सेना को परमाणु हथियारों का परीक्षण करने का आदेश दिया है.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, CBS न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में राष्ट्रपति ट्रंप ने दावा किया कि परमाणु हथियार रखने वाले देश फिर से टेस्ट कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि चीन और पाकिस्तान पहले से ही सीक्रेट धमाके कर रहे हैं. उन्होंने दावा किया,
रूस और चीन परीक्षण कर रहे हैं, लेकिन वे इस बारे में बात नहीं करते. आप जानते हैं, हम एक खुला समाज हैं. हम अलग हैं. हम इस बारे में बात करते हैं... उनके पास ऐसे पत्रकार नहीं हैं जो इस बारे में लिखें.
आगे उन्होंने आरोप लगाया, “निश्चित रूप से उत्तर कोरिया परीक्षण कर रहा है. पाकिस्तान परीक्षण कर रहा है.”
आगे बोले,
वे (परमाणु हथियार संपन्न देश) आपको इसके बारे में बताते नहीं... वे अंडरग्राउंड टेस्ट करते हैं, जहां लोगों को ठीक से पता नहीं होता कि टेस्ट के दौरान क्या हो रहा है. आपको एक कंपन सा महसूस होता है.
इसी इंटरव्यू में ट्रंप ने फिर दोहराया कि मई में भारत और पाकिस्तान दोनों न्यूक्लियर वॉर की कगार पर थे, जिसे उन्होंने व्यापार और टैरिफ लगाकर रोका. उन्होंने कहा कि अगर उन्होंने हस्तक्षेप नहीं किया होता, तो लाखों लोग मारे जाते.
भारत के लिए खतरे की बात?अगर चीन और पाकिस्तान सच में परमाणु हथियारों का परीक्षण कर रहे हैं, जैसा कि ट्रंप ने दावा किया, तो यह भारत को परेशानी में डाल सकता है, क्योंकि वह दो मोर्चों पर इन देशों का सामना कर रहा है. साथ ही भारत न केवल ‘पहले परमाणु परीक्षण न करने’ (No First-Use Policy) की नीति को मानता है, बल्कि उसने 1998 के बाद से (पोखरण-II) कोई भी परमाणु परीक्षण नहीं किया है.
अनुमान है कि भारत के पास 2025 तक 180 परमाणु हथियारों का भंडार है, जो चीन के बढ़ते हुए 600 परमाणु हथियारों के भंडार से काफी पीछे है. पाकिस्तान के पास 170 परमाणु हथियार बताए जाते हैं. हालांकि, ट्रंप के दावों और न्यूक्लियर टेस्ट पर लगे बैन को हटाने के उनके फैसले ने भारत के लिए भी नए परमाणु परीक्षण का रास्ता खोल दिया है.
वीडियो: डॉनल्ड ट्रंप के परमाणु परीक्षण वाले बयान पर भड़के रूस और ईरान


