'जूते-चप्पल मत पहनो, सर-मैडम नहीं बोलना', यूपी के संभल में सरकारी स्कूलों के लिए नया फरमान आया है
बेसिक शिक्षा अधिकारी ने संभल जिले के सभी प्राथमिक सरकारी स्कूलों के लिए निर्देश जारी किए हैं. लिखा है- भारतीय संस्कृति के मुताबिक, महिला शिक्षकों को 'दीदी' या 'बहनजी' और पुरुष शिक्षकों को 'गुरुजी' कहकर संबोधित करना होगा.
Advertisement
Comment Section
वीडियो: यूपी के स्कूल में प्रिंसिपल फेशियल करा रही थीं, टीचर ने वीडियो बनाया तो दांत काट लिया!