The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Louvre Museum Robbery Thieves Loot Napoleon Era Jewels mona lisa painting Paris France

पेरिस के जिस म्यूजियम में रखी मोनालिसा की पेंटिंग, वहां से 4 मिनट में लूट डाली बेशकीमती जूलरी

Louvre Museum Robbery: लूव्र म्यूजियम में डकैती को अंजाम देने में केवल 4 मिनट का समय लगा. अधिकारियों ने अभी तक चोरी हुई चीजों की सही कीमत की पुष्टि नहीं की है, न ही ये बताया है कि म्यूजियम के CCTV फुटेज से कोई सुराग मिला है या नहीं.

Advertisement
Louvre Museum Loot, Louvre Museum, Louvre Museum Robbery, Mona Lisa
पेरिस के लूव्र म्यूजियम में हुई चोरी. (फोटो- रॉयटर्स/इंडिया टुडे)
pic
हरीश
19 अक्तूबर 2025 (Updated: 19 अक्तूबर 2025, 11:55 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

फ्रांस की राजधानी पेरिस में मौजूद दुनिया के सबसे बड़े आर्ट म्यूजियम 'लूव्र' में रविवार, 19 अक्टूबर को दिनदहाड़े डकैती हो गई. म्यूजियम खुलने के कुछ ही देर बाद कई नकाबपोश लोग अंदर घुस गए. उन्होंने करीब 4 मिनट के अंदर ही इस डकैती को अंजाम दिया. घटना के बाद म्यूजियम को बंद कर दिया गया है. इसी म्यूजियम में लियोनार्डो द विंची की कालजयी पेंटिंग मोनालिसा भी रखी गई है. ये दुनिया का सबसे ज्यादा देखे जाने वाला म्यूजियम है.

फ्रांसीसी अखबार ले पेरिसियन की खबर के मुताबिक, घटना स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 9.30 बजे हुई. चोर सीन नदी के सामने वाले हिस्से से म्यूजियम के अंदर दाखिल हुए थे. उन्होंने अपोलो गैलरी (जहां फ्रांस के राजसी रत्न रखे हुए हैं) तक पहुंचने के लिए एक सामान ढोने की लिफ्ट का इस्तेमाल किया था. बताया गया कि चोरों के पास छोटी चेनसॉ (सामान काटने की मशीन) थी. वो कथित तौर पर नौ गहनों के साथ एक मोटर स्कूटर पर सवार होकर भाग निकले.

चोर ‘नेपोलियन एंड द एम्प्रेस’ के आभूषण संग्रह से ‘नौ आभूषण’ चुराकर ले गए. चोरी किया गया एक आभूषण बाद में संग्रहालय के बाहर ही मिल गया. फ्रांसीसी संस्कृति मंत्री रचिदा दाती ने डकैती की पुष्टि करते हुए X पर लिखा,

आज सुबह लूव्र म्यूजियम के खुलने के समय डकैती हुई. किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. मैं म्यूजियम की टीमों और पुलिस के साथ मौके पर हूं. जांच जारी है.

rachita dati
रचिता दाती का पोस्ट.

रिपोर्ट के मुताबिक, रचिदा दाती ने दावा किया कि डकैती को अंजाम देने में केवल 4 मिनट का समय लगा. अधिकारियों ने अभी तक चोरी हुई चीजों की सही कीमत की पुष्टि नहीं की है, न ही ये बताया है कि म्यूजियम के CCTV फुटेज से कोई सुराग मिला है या नहीं. पेरिस पुलिस ने सिर्फ इतना कहा है कि ‘एक या एक से ज्यादा अपराधी’ इसमें शामिल थे और जांच जारी है.

इन चीजों के चोरी होने की जानकारी मिली-

  • क्वीन मेरी-अमेलिया और क्वीन हॉर्टेंस का ताज
  • क्वीन मेरी-अमेलिया और क्वीन हॉर्टेंस का नीलम हार
  • क्वीन मेरी-अमेलिया और क्वीन हॉर्टेंस का एक नीलम झुमका
  • एम्प्रेस मेरी लुईस का पन्ना हार
  • एम्प्रेस मेरी लुईस के पन्ना झुमकों की जोड़ी
  • 'रिलिक्वरी ब्रोच' नामक ब्रोच
  • एम्प्रेस यूजिनी का बड़ा कॉर्साज बो ब्रोच
  • एम्प्रेस यूजिनी का ताज, जिसे टूटा हुआ बरामद किया गया.

19 अक्टूबर की शाम म्यूजियम के बाहर की जो तस्वीरें सामने आईं, उनमें लूव्र म्यूजियम आम जनता के लिए बंद रहा. इसके ग्लास पिरामिड वाले एंट्री गेट के बाहर पुलिस की कड़ी तैनाती रही.

paris
म्यूजियम में चोरों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली लिफ्ट के पास जांच करते पुलिस अधिकारी. (फोटो- AP)

विशाल लूव्र म्यूजियम लगभग 73,000 वर्ग मीटर प्रदर्शनी क्षेत्र में फैला है. इसका इतिहास नेपोलियन काल से है. 1789 में फ्रांसीसी क्रांति के बाद जनता के लिए इसके दरवाजे खुले. इसे 1546 में राजा फ्रांसिस प्रथम के लिए एक शाही महल के रूप में बनवाया गया था, जो कला प्रेमी थे और अपने संग्रह को दिखाने के लिए एक जगह चाहते थे. समय के साथ अन्य फ्रांसीसी राजाओं ने इसकी भव्यता में बढ़ोतरी की.

लूव्र दुनिया का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला म्यूजियम है. आज लूव्र में 35,000 से ज्यादा कलाकृतियां हैं. हर दिन लगभग 30,000 पर्यटक इसे देखने आते हैं. यहां का सबसे बड़ा आकर्षण मोनालिसा है, जो दुनिया की सबसे प्रसिद्ध कलाकृति मानी जाती है. इसके अलावा, वीनस डी मिलो और विंग्ड विक्ट्री ऑफ सैमोथ्रेस जैसे मास्टरपीस भी यहां देखने को मिलते हैं.

वीडियो: नेताओं को चोर कहने वाले नेपाल के Gen-Z खुद लूटपाट करते दिखे?

Advertisement

Advertisement

()