Lok Sabha Election Results 2024 Live: Narendra Modi ने प्रधानमंत्री पद से दिया इस्तीफा, राष्ट्रपति को सौंपा पत्र
Election Results 2024 Live: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए ‘जनादेश’ घोषित कर दिए गए हैं. NDA को 292 सीटों के साथ बहुमत मिला है. वहीं INDIA गठबंधन को 234 सीटें और अन्य दलों को 17 सीटें मिली हैं. बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से 30 पर NDA को 9 पर INDIA गठबंधन को और 1 सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू यादव को जीत मिली है. बुधवार 5 जून का दिन राजनीतिक सरगर्मियों से भरपूर रहने वाला है. मोदी कैबिनेट की बैठक है. NDA और INDIA गठबंधन की बैठकें हैं. सारे सियासी घटनाक्रम आपको यहां मिल जाएंगे.
NDA की बैठक में प्रस्ताव पास, 7 जून को सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे नरेंद्र मोदी
लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे जारी होने के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने 5 जून को सहयोगी दलों के साथ बैठक की. बैठक में सरकार के गठन को लेकर चर्चा हुए. गठबंधन की अगली बैठक 7 जून को सुबह 11 बजे बुलाई गई है, जिसमें NDA की संसदीय दल के नेता शामिल होंगे. 7 जून को पीएम मोदी को NDA के घटक दल का नेता चुना जाएगा. सूत्रों के हवाले से खबर है कि नरेंद्र मोदी 8 जून को प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं.
INDIA ब्लॉक की मीटिंग थोड़ी देर में दिल्ली में शुरू होगी, अखिलेश यादव पहुंचे
दिल्ली में INDIA ब्लॉक की मीटिंग के लिए अलग-अलग पार्टी के नेता पहुंच रहे हैं. समाजवादी पार्टी के प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज शाम 6 बजे होने वाली मीटिंग में भाग लेने के लिए दिल्ली पहुंच चुके हैं. वहीं TMC सुप्रीमो ममता बनर्जी ने 8 जून को 29 नवनिर्वाचित सांसदों की मीटिंग रखी है.
Arvind Kejriwal’s Interim Bail Plea: अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत याचिका खारिज
दिल्ली की एक अदालत ने CM अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत देने से इनकार कर दिया है. राउज एवेन्यू कोर्ट की विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा ने मेडिकल ग्राउंड पर 7 दिनों की अंतरिम जमानत मांगने वाली केजरीवाल की याचिका खारिज कर दी. उनकी नियमित जमानत याचिका पर 7 जून को सुनवाई होनी है. अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को ED ने गिरफ्तार किया था. उन्हें सुप्रीम कोर्ट ने 1 जून तक के लिए अंतरिम जमानत दी थी. इसके एक दिन बाद उन्होंने आत्मसमर्पण कर दिया.
Devendra Fadnavis Resignation: फडणवीस ने ली महाराष्ट्र में BJP की हार की जिम्मेदारी, इस्तीफे का प्रस्ताव दिया
Lok Sabha Election News Live: महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने राज्य में NDA के हार की जिम्मेदारी ली है. और इस्तीफे की पेशकश की है. उन्होंने कहा है,
“मैं पार्टी नेतृत्व से अपील करता हूं कि मुझे सरकार से मुक्त करें. मैं विधानसभा चुनाव के लिए पूरा समय देना चाहता हूं. महाराष्ट्र के नतीजों की पूरी जिम्मेदारी मैं लेता हुं.”
PM Modi Resignation: नरेंद्र मोदी का प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा
Lok Sabha Chunav Results: लोकसभा चुनाव के परिणाम सामने आने के बाद नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने राष्ट्रपति को पत्र सौंप दिया है. राष्ट्रपति ने उनका इस्तीफा स्वीकार भी कर लिया है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंत्रिपरिषद से अनुरोध किया है कि वो नई सरकार के कार्यभार संभालने तक अपनी जिम्मेवारी संभालते रहें.
INDIA Alliance Meeting in Delhi: शाम 6 बजे दिल्ली में शुरू होगी INDIA गठबंधन की मीटिंग
Lok Sabha Election News Live: लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद आज दिल्ली में INDIA गठबंधन की बैठक होनी वाली है. बैठक शाम के 6 बजे होने वाली है. इसमें गठबंधन के आगे की रणनीति के बारे में चर्चा की जाएगी. बैठक में भाग लेने के लिए राजद नेता तेजस्वी यादव दिल्ली पहुंच गए हैं.
ये भी पढ़ें: रिजल्ट के बाद फ्लाइट में आगे-पीछे बैठै नजर आए तेजस्वी-नीतीश, कुछ बड़ा होने वाला है?
NDA Meeting in Delhi: दिल्ली में NDA गठबंधन की बैठक आज, नीतीश पहुंच गए दिल्ली
Lok Sabha Election News Live: आज यानी 5 जून की शाम के 4 बजे दिल्ली में भाजपा के नेतृत्व वाली NDA गठबंधन की बैठक होनी है.इस बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. इसमें CM नीतीश कुमार और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू भी शामिल होंगे. इसके लिए नीतीश कुमार दिल्ली पहुंच गए हैं.
Naveen Patnaik resignation: नवीन पटनायक ने CM पद से इस्तीफा दिया
Odisha Vidhan Sabha Election: नवीन पटनायक (Naveen Patnaik) ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. ओडिशा विधानसभा में उनकी पार्टी BJD बहुमत के आंकड़े से पीछे रह गई. BJD को कुल 51 सीटों पर जीत मिली है.
राज्य में कुल 147 सीटों में से 78 सीटों पर BJP को जीत मिली है. वहीं 14 सीटों पर कांग्रेस और 1 सीट पर CPI(M) विजयी रही. इसके अलावा 3 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों को सफलता मिली.
Nitish-Tejaswi in same flight: एक ही फ्लाइट में आगे नीतीश और पीछे तेजस्वी बैठे हैं
Bihar Lok Sabha Election Results: चुनाव परिणाम आने के बाद नीतीश और तेजस्वी दिल्ली रवाना हो गए हैं. दोनों नेता एक ही फ्लाइट में बैठे हैं. इतना ही नहीं फ्लाइट में दोनों की सीट आगे-पीछे है. इससे पहले तेजस्वी ने कहा था कि उनको इस बात की जानकारी नहीं है कि नीतीश भी इसी फ्लाइट से दिल्ली जा रहे हैं.
Bihar Lok Sabha Election latest update: 'तेजस्वी को CM बनाने के लिए नीतीश को बुला रहा विपक्ष' BJP का बड़ा बयान
बेगुसराय की लोकसभा सीट से यहां के मौजूदा भाजपा सांसद गिरिराज सिंह को जीत मिली है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर उन्होंने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि विपक्ष के नेता तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं इसलिए नीतीश कुमार को अपनी तरफ बुला रहे हैं. उन्होंने कहा,
“400 पार नारा था हमारा. INDIA गठबंधन को 231 सीट मिले हैं. और अकेले BJP को 244 आया है. वो लोग नीतीश कुमार को न्यौता दे रहे है. तेजस्वी के लिए. बिहार, बंगाल और उत्तर प्रदेश में चुनाव परिणाम आशा के विपरीत होने पर उसकी समीक्षा की जाएगी. PM नरेंद्र मोदी की सरकार ने पूरे देश में विकास का काम किया लेकिन आशा के अनुरूप परिणाम नहीं आए हैं.”