17 मई, 2024: दिनभर की बड़ी अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें
Lok Sabha Election 2024 News Live: गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कहा है कि प्लान B की जरूरत तब पड़ती है जब प्लान A काम ना आए. उन्होंने भाजपा की जीत का दावा किया है. इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कहा है कि बंगाल में कांग्रेस और CPM को वोट ना दें. उन्होंने स्पष्ट किया है कि तृणमूल कांग्रेस INDIA गठबंधन का ही हिस्सा है लेकिन राष्ट्रीय स्तर पर, बंगाल में नहीं.
कन्हैया कुमार की रैली में मौजूद AAP महिला पार्षद ने की मारपीट की शिकायत
उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार को प्रचार के दौरान एक शख्स ने थप्पड़ मारने की कोशिश की. प्रचार में मौजूद आम आदमी पार्टी की महिला पार्षद ने बदसलूकी के आरोप लगाए हैं. पार्षद छाया गौरव शर्मा ने दिल्ली पुलिस को शिकायत में बताया है कि उनके साथ मारपीट की गई है. इतना ही नहीं पार्षद ने आरोप लगाया है कि उन्हें और उनके पति को जान से मारने की धमकी भी दी गई.
JMM ने सीता सोरेन को पार्टी से निष्कासित किया
झारखंड मुक्ति मोर्चा ने हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है. लोकसभा चुनाव में सीता सोरेन को बीजेपी ने दुमका सीट से अपना प्रत्याशी बनाया था. सीता JMM से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो गई थीं.
सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी केस में सुनवाई पूरी, फैसला सुरक्षित
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की याचिका पर शुक्रवार, 17 मई को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पूरी हो गई. CM केजरीवाल ने दिल्ली शराब नीति मामले में ED द्वारा अपनी गिरफ्तारी को चुनौती दी है. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले पर 17 मई को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है.
'शराब घोटाले में पूरी आम आदमी पार्टी आरोपी..', सुप्रीम कोर्ट में बोली ED
केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार 17 मई को सुप्रीम कोर्ट को बताया है कि दिल्ली की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) को शराब नीति घोटाला मामले में आरोपी बनाया गया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP के मुखिया अरविंद केजरीवाल द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए, एडिशनल सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने कोर्ट को बताया कि आज शिकायत दायर की जा रही है और AAP को आरोपी बनाया गया है. शराब नीति मामला कथित भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग से संबंधित है.
दिल्ली के कीर्ति नगर फर्नीचर मार्केट में लगी आग
दिल्ली के कीर्ति नगर फर्नीचर मार्केट में आग लगने की खबर है.
Swati Maliwal पहुंची तीस हजारी कोर्ट, मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज होगा
स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट पहुंची हैं. मजिस्ट्रेट के सामने उनका बयान दर्ज किया जाएगा. उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के पूर्व PA बिभव कुमार (Bibhav Kumar) पर मारपीट का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ें: स्वाति मालीवाल मामले में FIR के बाद महाराष्ट्र चले गए हैं बिभव? पुलिस को शक, 4 टीमें तलाश रही हैं
Lok Sabha Election 2024 News Live: 'न बूढा हुआ हूं, न रिटायर हुआ हूं..' बृजभूषण शरण सिंह का बयान
उत्तर प्रदेश के कैसरगंज से भाजपा ने इस बार बृजभूषण शरण सिंह के बेटे करण भूषण सिंह के बेटे को टिकट दिया है. इस पर उन्होंने कहा है,
"अब तो मैं छुट्टा सांड हो गया हूं. अब तो आपके लिए किसी से भी भीड़ सकता हूं. वचन देता हूं कि न तो बूढा हुआ हूं, न रिटायर हुआ हूं. पहले जितना आपके बीच में रहता था, उससे दोगुना आपके बीच में रहूंगा. आपके सुख-दुख में शामिल होऊंगा."
संदेशखाली में CBI का अस्थायी कैंप
संदेशखाली मामले की जांच के लिए CBI की टीम वहां एक अस्थायी कैंप स्थापित कर रही है. धमाखली बाजार क्षेत्र में शिविर स्थापित किया जाएगा जहां सुरक्षा के लिए केंद्रीय बल के जवानों को तैनात किया जाएगा. धमाखली इलाके में अस्थायी कैंप कार्यालय स्थापित करने के लिए CBI की एक टीम पहले ही पहुंच चुकी है. कलकत्ता हाई कोर्ट के निर्देश पर CBI संदेशखाली मामले से जुड़े विभिन्न मामलों की जांच कर रही है. CBI के सूत्रों के मुताबिक, कैंप स्थापित करने से CBI को मामले की जांच में मदद मिलेगी. और संदेशखाली के लोग भी क्षेत्र से बाहर गए बिना खुलकर अपनी बात रख सकेंगे.
बॉक्सर परवीन हुडा पर 1.5 साल का प्रतिबंध लग सकता है
विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता परवीन हुडा पर 1.5 साल का प्रतिबंध लग सकता है. वर्ल्ड एंटी डोपिंग एजेंसी (WADA) के मानकों पर खड़ा नहीं उतरने के कारण उनपर कार्रवाई हो सकती है. इस तरह आगामी ओलंपिक में 57 किलोग्राम बॉक्सिंग में भारत अपना कोटा खो सकता है.
Lok Sabha Election 2024 News Live: 'राहुल गांधी के साथ डिबेट को स्वीकार नहीं कर पाए PM मोदी..' जयराम रमेश ने उठाया सवाल
कांंग्रेस नेता जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने सोशल मीडिया X (ट्विटर) पर लिखा है,
"प्रधानमंत्री के साथ डिबेट के निमंत्रण को स्वीकार करते हुए राहुल गांधी के लिखे पत्र के 6 दिन बीत चुके हैं. तथाकथित 56 इंच के सीने ने अभी तक निमंत्रण स्वीकार करने की हिम्मत नहीं जुटाई है."