Live News: भारत सरकार ने मानवाधिकार पर अमेरिका की रिपोर्ट को खारिज किया
Lok Sabha Election: उत्तर प्रदेश (UP) के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने आज कन्नौज (Kannauj) सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) आज हैदराबाद की जहीराबाद विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. आज यानी 25 अप्रैल की सभी बड़ी खबरों के अपडेट्स को इस पेज पर पढ़ें.
लंदन में भारतीय उच्चायोग पर हमले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, NIA ने पकड़ा
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने पिछले साल मार्च में लंदन में भारतीय उच्चायोग पर हमले के एक मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है. ये गिरफ्तारी 25 अप्रैल को गई है. ब्रिटेन के हाउंस्लो निवासी इंदरपाल सिंह गाबा पर 22 मार्च, 2023 को लंदन में हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान गैरकानूनी गतिविधियों को अंजाम देने का आरोप है.
मामले में NIA की अब तक की जांच से पता चला है कि पिछले साल 19 और 22 मार्च को लंदन में हुई घटनाएं भारतीय मिशन और उसके अधिकारियों पर हमला करने की एक बड़ी साजिश का हिस्सा थीं. NIA के बयान में कहा गया है कि 18 मार्च, 2023 को खालिस्तानी समर्थक अलगाववादी अमृतपाल सिंह के खिलाफ पंजाब पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई का बदला लेने के लिए मार्च, 2023 में लंदन में ये हमले किए गए थे.
दिल्ली में 26 अप्रैल को होने वाला मेयर चुनाव टला
दिल्ली में 26 अप्रैल को होने वाला मेयर चुनाव टल गया है. इसकी वजह पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति न होना बताया गया है. पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति के लिए सिफारिश मुख्यमंत्री भेजते हैं, जो अभी जेल में हैं. इसी वजह से किसी भी पीठासीन अधिकारी के नाम का प्रस्ताव उपराज्यपाल के दफ्तर को नहीं मिला है. जब तक चुनाव नहीं होता है, तब तक मौजूदा मेयर ही कामकाज देखती रहेंगी.
भारत सरकार ने मानवाधिकार पर अमेरिका की रिपोर्ट को खारिज किया
भारत सरकार ने अमेरिकी विदेश मंत्रालय की उस रिपोर्ट को खारिज किया है, जिसमें 'मानवाधिकार उल्लंघन' और धार्मिक अल्पसंख्यकों के साथ भेदभाव की बात कही गई थी. भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि ये रिपोर्ट पूरी तरह से पक्षपातपूर्ण है. दिल्ली में पत्रकारों के सवाल पर जायसवाल ने कहा कि वे इस रिपोर्ट को कोई अहमियत नहीं देते हैं. उन्होंने पत्रकारों से भी यही करने की गुजारिश की है.
अमेरिकी विदेश विभाग की 2023 ह्यूमन राइट्स रिपोर्ट में मणिपुर हिंसा का जिक्र किया गया है. कहा गया है कि नस्लीय हिंसा के दौरान मानवाधिकार उल्लंघन के मामले देखे गए. इसके अलावा, रिपोर्ट में लिखा है कि भारत में सरकार की आलोचना करने वाले लोगों और असहमति जताने वाले पत्रकारों को जेल भेजने की कोशिशें हुई हैं.
झारखंड के पूर्व CM की पत्नी कल्पना सोरेन गांडेय विधानसभा सीट से उपचुनाव लड़ेंगी
झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने बृहस्पतिवार, 25 अप्रैल को कहा कि राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन गांडेय विधानसभा सीट पर होने वाला उपचुनाव लड़ेंगी. JMM विधायक सरफराज़ अहमद के इस्तीफे के कारण गिरिडीह जिले में स्थित ये सीट खाली हुई है. गांडेय विधानसभा सीट पर 20 मई को उपचुनाव होगा, जब राज्य में संसदीय चुनाव के तहत वोट डाले जाएंगे.
मल्लिकार्जुन खरगे ने PM मोदी से मिलने का समय मांगा, खत में लिखा- 'कांग्रेस का घोषणापत्र समझाना है'
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बृहस्पतिवार, 25 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खत लिखकर मुलाकात का समय मांगा है. खरगे ने लिखा कि वो PM मोदी से मिलकर कांग्रेस के घोषणापत्र पर बात करना चाहते हैं. उनके मुताबिक प्रधानमंत्री को उनके सलाहकारों द्वारा उन बातों को लेकर गुमराह किया जा रहा है, जो कांग्रेस के घोषणापत्र में नहीं हैं.
न्यूज एजेंसी PTI रिपोर्ट के मुताबिक खरगे ने PM मोदी को खत में लिखा,
"मैं आपसे व्यक्तिगत रूप से मिलकर हमारे ‘न्याय पत्र’ के बारे में वस्तुस्थिति को स्पष्ट करना चाहता हूं, ताकि देश के प्रधानमंत्री के तौर पर आप ऐसे बयान न दें, जो गलत हों."
PM मोदी ने हाल की कुछ सभाओं में कई बार ये कहा है कि कांग्रेस लोगों की संपत्तियों को छीनकर 'समुदाय विशेष' के लोगों में बांटना चाहती है. उन्होंने कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा के 'विरासत कर' से जुड़े बयान को लेकर दावा किया कि कांग्रेस लोगों की पुश्तैनी संपत्ति को भी हड़पना चाहती है.
खरगे ने लिखा,
"पिछले कुछ दिनों में आपकी भाषा और भाषणों से मैं बिल्कुल भी हैरान नहीं हूं. पहले चरण के चुनाव में भाजपा के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद आपसे और आपकी पार्टी के नेताओं से इस तरह की बातें करने की उम्मीद भी थी."
खरगे ने पत्र में दावा किया कि संदर्भ से हटकर कुछ शब्दों को पकड़ना और फिर सांप्रदायिक विभाजन पैदा करना प्रधानमंत्री की आदत बन गई है.
ओडिशा में दो माओवादियों को पुलिस ने मार गिराने का दावा किया
ओडिशा पुलिस ने दावा किया है कि 25 अप्रैल को एक मुठभेड़ के दौरान कम से कम दो नक्सलियों को मारा गया है. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, एक अधिकारी ने बताया कि गुरुवार सुबह ओडिशा के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) के अधिकारियों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई थी. उनके मुताबिक, ऑपरेशन वाली जगह से दो माओवादियों के शव के साथ हथियार, ग्रेनेड और दूसरे सामान भी बरामद हुए हैं.
Lok Sabha Election 2024 Live News: भाजपा में शामिल हुए यूट्यूबर मनीष कश्यप
यूट्यूबर मनीष कश्यप ने भाजपा की सदस्यता ले ली है. भाजपा के दिल्ली स्थित कार्यालय में उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई गई. इससे पहले उन्होंने बिहार के पश्चिमी चंपारण से लोकसभा का चुनाव लड़ने का एलान किया था. हालांकि, अब उन्होंने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है. अब वो बिहार में NDA के लिए चुनाव प्रचार करेंगे.
संदेशखाली मामले में CBI ने दर्ज की पहली प्राथमिकी
संदेशखाली मामले में CBI ने पहली FIR दर्ज की है. कोलकाता हाई कोर्ट ने इस मामले में जांच के आदेश दिए थे. ई-मेल के जरिए मिली शिकायत के आधार पर CBI ने FIR दर्ज की है. जमीन विवाद में मारपीट और सेक्सुअल हैरेसमेंट की FIR दर्ज हुई है. FIR में 5 लोगों को नामजद किया गया है. साथ ही अन्य अज्ञात लोगों को भी आरोपी बनाया गया है.
Lok Sabha Election 2024 News: PM मोदी और राहुल गांधी के चुनावी भाषणों के मामले पर EC ने कांग्रेस-बीजेपी को भेजा नोटिस, मांगा जवाब
चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयानों पर आपत्ति जताए जाने के बाद गुरुवार, 25 अप्रैल को संज्ञान लिया है. आयोग ने आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में बीजेपी और कांग्रेस को नोटिस भेजकर दोनों पार्टियों से 29 अप्रैल की सुबह 11 बजे तक जवाब मांगा है.
Lok Sabha Election 2024 News Live: कन्नौज से अखिलेश यादव ने अपना नामांकन दाखिल किया
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कन्नौज से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है.