The Lallantop

Lok Sabha Election Live News: '10 दिनों से इंसुलिन मांग रहा..' केजरीवाल ने तिहाड़ जेल सुपरिटेंडेंट को चिट्ठी लिखी

Lok Sabha Election 2024 LIVE: दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने तिहाड़ जेल सुपरिटेंडेंट को चिट्ठी लिखी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने अपनी एक चुनावी रैली के दौरान मुसलमानों को लेकर एक बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि अगर कांग्रेस (Congress) की सरकार बनती है तो वो संपत्तियों को इकट्ठा करेंगे और उनके बीच बाटेंगे जिनके ज्यादा बच्चे हें. अब इसपर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की प्रतिक्रिया आई है. आज यानी 22 अप्रैल की सारी बड़ी खबरों को इस पेज पर पढ़ें.  

रवि सुमन
8:40 AM
अप्रैल 24 2024
फाइल फोटो: PTI
LIVE UPDATES
5:47 PM
अप्रैल 22, 2024

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए केजरीवाल की इलाज की याचिका खारिज

दिल्ली शराब नीति मामले में तिहाड़ जेल में बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की उस याचिका को खारिज कर दिया गया, जिसमें उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए डॉक्टर की सलाह उपलब्ध कराए जाने की मांग की थी. हालांकि, राउज एवेन्यू कोर्ट ने CM केजरीवाल के लिए एक मेडिकल बोर्ड बनाने का आदेश दिया है. इससे पहले, ED ने कहा था कि केजरीवाल जानबूझकर ऐसा खाना खा रहे हैं जिससे उनका ब्लड शुगर लेवल बढ़े और वो मेडिकल बेल हासिल कर सकें. केजरीवाल की तरफ से इन आरोपों को मनगढ़ंत बताया गया था.

2:51 PM
अप्रैल 22, 2024

Lok Sabha Election: केजरीवाल ने तिहाड़ जेल सुपरिटेंडेंट को लिखी चिट्टी

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तिहाड़ जेल सुपरिटेंडेंट को एक चिट्ठी लिखी है. उन्होंने लिखा है कि वो  10 दिन से लगातार इंसुलिन का मुद्दा उठे रहे हैं. केजरीवाल ने जेल सुपरिटेंडेंट के लिए लिखा है कि अखबारों में छपा उनका बयान गलत है कि केजरीवाल इंसुलिन को मुद्दा नहीं बना रहे. 

2:14 PM
अप्रैल 22, 2024

Lok Sabha Election: UP की 2 और सीटों पर समाजवादी पार्टी ने उतारा उम्मीदवार

अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की कन्नौज और बलिया सीट के लिए अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा की है. कन्नौज से तेज प्रताप यादव और बलिया से सनातन पांडेय को टिकट दिया गया है.

2:09 PM
अप्रैल 22, 2024

Lok Sabha Election: 'एक तरफ रामलला विराजमान, दूसरी तरफ अपराधियों का राम नाम सत्य..' CM योगी का बड़ा बयान

छत्तीसगढ़ के कोरबा लोकसभा में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि एक तरफ अयोध्या धाम में रामलला विराजमान हो गए हैं तो दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के माफियाओं और अपराधियों का राम नाम सत्य भी हो गया है.

इस दौरान मुख्यमंत्री योगी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद देश की सत्ता कांग्रेस के हाथों में आई तो उन्होंने देश को समृद्धि की ओर ले जाने की बजाय अराजकता, जातिवाद, भाषावाद, क्षेत्रवाद, नक्सलवाद, आतंकवाद और भ्रष्टाचार की ओर धकेल दिया.

1:15 PM
अप्रैल 22, 2024

Lok Sabha Election: मणिपुर में 11 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान

'इनर मणिपुर' लोकसभा क्षेत्र के 11 मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच पुनर्मतदान कराई जा रही है. मणिपुर में सुबह 11 बजे तक 38 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ है. खबर लिखे जाने तक वोटिंग शांतिपूर्ण तरीके से चल रही है. दरअसल, मतदान के दौरान हुई हिंसा के बाद चुनाव आयोग ने 11 बूथों पर पुनर्मतदान का आदेश दिया था. 

12:00 PM
अप्रैल 22, 2024

Lok Sabha Election: बंगाल में 24 हजार शिक्षकों की भर्ती रद्द, हाइकोर्ट से ममता सरकार को बड़ा झटका

शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार को कलकत्ता हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है. हाईकोर्ट ने पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग पैनल द्वारा की गई स्कूल शिक्षक भर्ती रद्द कर दी है. हाईकोर्ट ने 2016 का पूरा जॉब पैनल रद्द कर दिया है और लगभग 24 हजार नौकरियां हाई कोर्ट ने रद्द कर दीं.  इस भर्ती में 5 से 15 लाख रुपये की घूस लेने का आरोप हैं. 

10:47 AM
अप्रैल 22, 2024

Lok Sabha Election: UP में कैबिनेट मंत्री पर हमला

उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर में निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री संजय निषाद पर कुछ अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया. निषाद एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे. हमले में संजय निषाद घायल हो गए हैं. इस दौरान उनके कुछ समर्थकों पर भी हमला किया गया. 

Sanjay Nishad
पुलिस मामले की जांच कर रही है. (तस्वीर साभार: इंडिया टुडे)
8:24 AM
अप्रैल 22, 2024

Lok Sabha Election: PM मोदी के मुसलमानों पर दिए बयान पर हंगामा, ओवैसी ने दिया जवाब

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने PM मोदी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है,

"मोदी ने आज मुसलमानों को घुसपैठिए बुलाया और कहा कि उनके ज्यादा बच्चे होते हैं. 2002 से लेकर अब तक मोदी की बस एक ही गारंटी रही है, भारत के मुसलमानों को गालियां दो और वोट बटोरो. अगर बात मुल्क की संपत्ति की हो रही है तो मोदी सरकार में देश के धन पर पहला हक उनके अरबपति दोस्तों का रहा है. भारत के 1% लोग आज देश का 40% धन खा गए. आम हिन्दुओं को मुसलमानों का डर दिखाया जा रहा है पर सच तो यही है कि आपके पैसों से कोई और अमीर हो रहा है."

PM मोदी ने अपनी एक चुनावी रैली में कहा था,

'पहले जब उनकी (कांग्रेस) सरकार थी तब उन्होंने कहा था कि देश की संपत्ति पर पहला अधिकार मुसलमानों का है. इसका मतलब ये संपत्ति इकट्ठा करके किसको बांटेंगे, जिनके ज्यादा बच्चे हैं उनको बांटेंगे, घुसपैठियों को बांटेंगे. क्या आपकी मेहनत का पैसा घुसपैठियों को दिया जाएगा?'

Lok Sabha Election Live News: '10 दिनों से इंसुलिन मांग रहा..' केजरीवाल ने तिहाड़ जेल सुपरिटेंडेंट को चिट्ठी लिखी

Lok Sabha Election 2024 LIVE: दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने तिहाड़ जेल सुपरिटेंडेंट को चिट्ठी लिखी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने अपनी एक चुनावी रैली के दौरान मुसलमानों को लेकर एक बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि अगर कांग्रेस (Congress) की सरकार बनती है तो वो संपत्तियों को इकट्ठा करेंगे और उनके बीच बाटेंगे जिनके ज्यादा बच्चे हें. अब इसपर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की प्रतिक्रिया आई है. आज यानी 22 अप्रैल की सारी बड़ी खबरों को इस पेज पर पढ़ें.  

रवि सुमन
8:40 AM
अप्रैल 24 2024
फाइल फोटो: PTI
LIVE UPDATES

Advertisement