11 अप्रैल, 2024: दिनभर की बड़ी अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें
Lok Sabha Election 2024 Live News Update: आज यानी 11 अप्रैल की सारी बड़ी खबरों के अपडेट्स इस पेज पर पढ़ें. Uttar Pradesh के Budaun सीट से Shivpal Yadav ने अपने बेटे Aditya Yadav की उम्मीदवारी की घोषणा की है. Bihar में चुनावी रैली के दौरान Tejaswi Yadav और Mukesh Sahani हेलीकॉप्टर में संतरा खाते दिखे. इससे पहले दोनों को मछली खाते देखा गया था जिसपर जमके बयानबाजी हुई थी.


महेंद्रगढ़ बस हादसा: ईद के दिन भी खुलने पर स्कूल को नोटिस जारी
महेंद्रगढ़ बस हादसे के बाद स्कूल को नोटिस जारी किया गया है. दुर्घटना के बाद हरियाणा की शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा घायल बच्चों से मिलने अस्पताल पहुंचीं. वहां उन्होंने बताया कि स्कूल प्रशासन को नोटिस जारी कर पूछा गया है कि ईद की छुट्टी होने के बावजूद स्कूल क्यों खोला गया. वहीं महेंद्रगढ़ की डेप्युटी कमिश्नर मोनिका गुप्ता ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी ने राज्य सरकार को पत्र लिखकर सिफारिश की है कि सरकारी छुट्टी के बावजूद संचालित होने के लिए स्कूल का सर्टिफिकेट क्यों ना कैंसिल कर दिया जाए.

इंदिरा गांधी के हत्यारे का बेटा पंजाब की इस सीट से लड़ेगा लोकसभा चुनाव
पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या में शामिल बेअंत सिंह के बेटे सरबजीत सिंह खालसा ने लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है. इंडिया टुडे के मुताबिक 12वीं पास सरबजीत सिंह पंजाब की फरीदकोट लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतरेंगे.

महेंद्रगढ़ बस हादसा, पुलिस ने स्कूल के प्रिंसिपल समेत 3 को हिरासत में लिया
हरियाणा के महेंद्रगढ़ में 11 अप्रैल को एक स्कूल बस के पलटने से 6 बच्चों की मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने 3 लोगों को हिरासत में लिया है. खबरों के मुताबिक इनमें स्कूल का प्रिंसिपल भी शामिल है. पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया है. आरोप है कि घटना के वक्त वो शराब के नशे में था. गाड़ी की पेड़ से टक्कर होने से ऐन पहले वो उसमें से कूद गया था. उसके अलावा स्कूल के एक ट्रस्टी की भी धर पकड़ हुई है.

सलमान खान के घर के बाहर पुलिस का लाठीचार्ज
अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक ईद के मौके पर सलमान खान की झलक पाने के लिए उनके फैन्स गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर बड़ी संख्या में इकट्ठा हो गए थे. इससे ट्रैफिक की समस्या पैदा हो गई जिस कारण पुलिस को लोगों पर हल्का लाठीचार्ज करना पड़ा.

'चुनाव जीतने के लिए आतंकी संगठन का समर्थन ले रहे राहुल गांधी', स्मृति ईरानी का गंभीर आरोप
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर चुनाव जीतने के लिए आतंकी संगठन का समर्थन लेने का आरोप लगाया है. स्मृति ईरानी आज चुनाव प्रचार के लिए राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र वायनाड पहुंचीं. वहां लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कह दिया, "एसडीपीआई करके एक राजनीतिक पार्टी है...पता नहीं आप में से कितने लोग जानते हैं...PFI नाम के आतंकवादी संगठन के नेता हैं...अब राहुल गांधी की हालत ये हो गई है कि आतंकवादी संगठन का समर्थन लेकर अपना चुनाव लड़ रहे हैं और उस संगठन की एनआईए की जो चार्जशीट है उसमें लिखा है और ये मिलेगा आपको इंटरनेट पर कि उन्होंने केरल में हर ज़िले में लिस्ट बनाई है कि कितने हिंदुओं को मारेंगे...ये नहीं लिखा कि मारने से पहले पूछेंगे कि कौन जात हो भइया...मारेंगे..."

आंध्र प्रदेश में रथ यात्रा के दौरान 13 बच्चे हाई-वोल्टेज इलेक्ट्रिक वायर की चपेट में आए
आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में एक रथ यात्रा के दौरान 13 बच्चे हाई-वोल्टेज वाली इलेक्ट्रिक वायर की चपेट में आ गए. ये बच्चे जिले के तेकुर गांव में निकाले जा रहे उगाड़ी जुलूस में भाग ले रहे थे. करंट लगने के बाद सभी को नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया. डॉक्टरों ने साफ किया है कि सभी बच्चों की जान को फिलहाल कोई खतरा नहीं है.

दिल्ली शराब नीति ‘घोटाले’ से जुड़े भ्रष्टाचार केस में CBI ने BRS नेता के. कविता को गिरफ्तार किया
सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) ने दिल्ली शराब नीति में कथित घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार के एक मामले में भारत राष्ट्र समिति (BRS) की नेता के. कविता को गुरुवार, 11 अप्रैल को गिरफ्तार कर लिया. अधिकारियों ने बताया कि तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद से तिहाड़ जेल में हैं. न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक CBI ने उन्हें वहीं गिरफ्तार किया.
के. कविता 11 अप्रैल को तिहाड़ जेल में रहेंगी, एजेंसी उनकी रिमांड मांगने के लिए शुक्रवार, 12 अप्रैल को उन्हें कोर्ट में पेश कर सकती है. अधिकारियों ने बताया कि अगर CBI को उनकी रिमांड मिल जाती है, तो के. कविता को एजेंसी हेडक्वार्टर के लॉकअप ले जाया जाएगा. यहां मामले की जांच कर रहे एंटी-करप्शन ब्रांच के अधिकारी उनसे पूछताछ करेंगे.

ओडिशा के सुमित सिंह के नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, ट्रेडमिल पर लगातार 12 घंटे दौड़े
ओडिशा के रहने वाले सुमित सिंह का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया है. सुमित ने लगातार 12 घंटे तक ट्रेडमिल पर दौड़ने का रिकॉर्ड बनाया है. सुमित ने 12 मार्च की सुबह 8:15 बजे ट्रेडमिल पर दौड़ना शुरू किया और रात 8:20 बजे तक दौड़ते रहे. इस दौरान उन्होंने 68.04 किलोमीटर की दूरी तय की.

Lok Sabha Election: मीसा भारती के बयान पर BJP नेता शाहनवाज हुसैन का पलटवार
BJP के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन ने मीसा भारती के PM मोदी पर दिए बयान का जवाब दिया है. मीसा भारती ने कहा था कि अगर आगामी लोकसभा चुनाव में INDIA गठबंधन को जीत मिलती है तो PM मोदी जेल में होंगे. इस बयान पर पलटवार करते हुए BJP नेता ने कहा है कि उनको अपनी फिक्र करनी चाहिए. इस बार RJD एक सीट पर भी नहीं जीत पाएगी. शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि BJP को बिहार की 40 की 40 सीटों पर जीत मिलेगी. उन्होंने कहा कि मोदी फिर से PM बनेंगे. विपक्ष सिर्फ धमकी दे सकता है.

Lok Sabha Election: AAP सरकार के मंत्री ने इस्तीफा देने के बाद कहा कि ED के डर से ऐसा नहीं किया
AAP के वरिष्ठ नेता और अरविंद केजरीवाल सरकार में मंत्री राजकुमार आनंद ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. आनंद ने कहा है कि उन्होंने ED के डर से इस्तीफा नहीं दिया. उन्होंने कहा कि AAP में दलित विधायकों या पार्षदों का कोई सम्मान नहीं है. राजकुमार आनंद समाज कल्याण मंत्रालय संभाल रहे थे.