2 मई, 2024: दिनभर की बड़ी अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें
Lok Sabha Election 2024 News Live: कोरोना वैक्सीन के सर्टिफिकेट (Corona Certificate) से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की तस्वीर हटा ली गई है. कांग्रेस (Congress) नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) के बेटे ने अपने पिता के लिए वोट की अपील की है. कहा है कि ये उनका आखिरी चुनाव है. उत्तर प्रदेश (UP) की अमेठी (Amethi) और रायबरेली (Raebareli) सीट पर अभी भी कांग्रेस की ओर से उम्मीदवारों की घोषणा नहीं हुई है.
पीएम शहादत को नहीं समझते, मेरे पिता को ये विरासत में मिली थी: प्रियंका गांधी वाड्रा
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने 2 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि उनके दिवंगत पिता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को शहादत अपनी मां इंदिरा गांधी से विरासत में मिली थी. पीएम को इसकी समझ नहीं है.
दिल्ली के महिला एवं बाल विकास विभाग की सफाई, DCW से 223 नहीं, 52 कर्मियों को हटाया गया
दिल्ली महिला आयोग की 223 नहीं बल्कि 52 कर्मचारियों को बर्खास्त किया गया है. ये सफाई दिल्ली के महिला एवं बाल विकास विभाग (WCD) की ओर से आई है. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक WCD विभाग ने बताया कि जून 2017 की एक कमिटी की रिपोर्ट के आधार पर दिल्ली महिला आयोग में 'अवैध' रूप से नियुक्त संविदा (contractual) कर्मचारियों को हटा दिया गया है.
दरअसल, पहले खबर आई थी कि दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली महिला आयोग (DCW) की 223 कर्मचारियों को हटाने की मंजूरी दी है. इस खबर के बाद से ही दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और आम आदमी पार्टी (AAP) की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल ने हल्ला बोल दिया था. उन्होंने उपराज्यपाल के आदेश को 'तुगलकी फरमान' बताया था.
स्वाति मालीवाल ने X पर पोस्ट किया था,
"LG साहब ने DCW के सारे कॉन्ट्रैक्ट स्टाफ को हटाने का एक तुगलकी फरमान जारी किया है. आज महिला आयोग में कुल 90 स्टाफ है जिसमें सिर्फ 8 लोग सरकार द्वारा दिए गए हैं, बाकी सब 3-3 महीने के कॉन्ट्रैक्ट पर हैं. अगर सब कॉन्ट्रैक्ट स्टाफ हटा दिए जाएंगे, तो महिला आयोग पर ताला लग जाएगा. ऐसा क्यों कर रहे हैं ये लोग? खून पसीने से बनी है ये संस्था. उसको स्टाफ और सरंक्षण देने की जगह आप जड़ से खत्म कर रहे हो?
मेरे जीते जी मैं महिला आयोग बंद नहीं होने दूंगी. मुझे जेल में डाल दो, महिलाओं पर मत जुल्म करो!"
खबर थी कि दिल्ली के महिला एवं बाल विकास विभाग (WCD) की ओर से दिल्ली महिला आयोग की 223 संविदा कर्मियों की बर्खास्तगी का आदेश दिया गया है. NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक बाद में WCD के अधिकारी ने साफ किया कि 223 पद 'अवैध' रूप से बनाए गए थे, लेकिन केवल 52 कर्मचारियों को काम पर रखा गया था. बाकी के पद खाली रह गए थे.
CM योगी आदित्यनाथ के डीप फेक वीडियो वाले केस में यूपी STF की कार्रवाई, नोएडा से एक व्यक्ति गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का AI जनरेटेड डीप फेक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करने के मामले में यूपी STF ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. यूपी पुलिस ने X पर इसकी जानकारी दी है.
पुलिस के मुताबिक CM योगी का फेक वीडियो अपलोड कर भ्रामक तथ्य फैलाने वाले आरोपी श्याम गुप्ता को नोएडा से गिरफ्तार किया गया है.
अमेरिका में जिहाद की आवश्यकता नहीं है: डोनाल्ड ट्रम्प का बड़ा बयान
डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि किसी भी परिस्थिति में वो गाजा जैसे हमास-नियंत्रित आतंकवादी केंद्रों से हजारों शरणार्थियों को अमेरिका नहीं लाएंगे. उन्होंने कहा,
"संयुक्त राज्य अमेरिका में जिहाद की आवश्यकता नहीं है. हमें अपने महान रहे शहरों को आतंकवाद का अड्डा बनाने की आवश्यकता नहीं है. मै शरणार्थियों के प्रवेश को निलंबित कर रहा हूं और आतंकवादियों को हमारे देश से बाहर रख रहा हूं, जैसा कि मैंने पहले किया था."
Lok Sabha Election 2024 News Live: प्रज्वल रेवन्ना मामले के बाद कर्नाटक के एक नेता का बेटा पहुंचा अदालत
प्रज्वल रेवन्ना मामले के बाद कर्नाटक के एक राजनेता के बेटे ने स्टे ऑर्डर की मांग करते हुए अदालत का रुख किया है. कर्नाटक के पूर्व बीजेपी नेता केएस ईश्वरप्पा के बेटे केई कांतेश ने बेंगलुरु सिटी कोर्ट से मीडिया के खिलाफ ‘निषेधाज्ञा आदेश’ की मांग की है. उन्होंने मांग की है कि ऐसे किसी भी वीडियो को प्रकाशित ना किया जाए जो उनके लिए अपमानजनक हो.
Lok Sabha Election 2024 News Live: "कांग्रेस पाकिस्तान की मुरीद, यहां दम तोड़ रही, वहां पाकिस्तान रो रहा" PM मोदी का बयान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के गुजरात दौरे पर हैं. यहां PM ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा,
“भारत में कांग्रेस कमजोर हो रही है. यहां कांग्रेस मर रही है तो वहां पाकिस्तान रो रहा है. कांग्रेस के लिए पाकिस्तान के आका दुआ कर रहे हैं. शहजादे को प्रधानमंत्री बनाने के लिए पाकिस्तान उतावला है. पाकिस्तान और कांग्रेस की यह पार्टनरशिप पूरी तरह एक्सपोज हो गई है.”
Delhi AAP Vs LG Live Update: दिल्ली महिला आयोग के 223 कर्मचारी बर्खास्त
दिल्ली LG वीके सक्सेना के आदेश पर दिल्ली महिला आयोग से 223 कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है. आरोप है कि तत्कालीन दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने नियमों के खिलाफ जाकर बिना अनुमति के इनकी नियुक्ति की थी. बताया जा रहा है कि ये 2016 से जुड़ी नियुक्ति का मामला है.
Lok Sabha Election Live News: बीजेपी के सोशल मीडिया हैंडल से अब मुस्लिम विरोधी' वीडियो गायब हैं, कई यूजर्स ने की थी शिकायत
Lok Sabha Election Live News Update: मंगलवार, 30 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल (@bjp4india) पर एक रील पोस्ट की. चुनाव का वक़्त है, सभी पार्टियां हर माध्यम से एक दूसरे को काउंटर करने की जुगत में लगी हुई हैं. इस वीडियो में भाजपा ने कांग्रेस पार्टी पर अपना ‘नैरेटिव’ दोहराया, कि कांग्रेस आक्रमणकारियों और लुटेरों के समुदाय से संबंधित लोगों को सशक्त बना रही है. कई इंस्टाग्राम यूज़र्स ने इस रील को ‘ग़लत सूचना’ और ‘नफ़रती बयान’ के तौर पर रिपोर्ट किया. अब ये वीडियो भाजपा के हैंडल पर नहीं है. हालांकि, ये साफ़ नहीं है कि भाजपा ने ख़ुद इस वीडियो को हटाया या इंस्टाग्राम ने बड़े पैमाने पर आपत्ति देखने के बाद इसे हटाया.
पूरी ख़बर विस्तार से जानने के लिये क्लिक करें: BJP के Insta हैंडल से 'मुस्लिम विरोधी' वीडियो गायब, कई यूजर्स ने की थी शिकायत
Lok Sabha Election 2024 News Live: 'कांग्रेस छोड़ने के फैसले पर गर्व..' सिंधिया के बेटे का बयान
ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन सिंधिया अपने पिता के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने अपने पिता के कांग्रेस छोड़कर BJP में शामिल होने के फैसले पर गर्व जताया है. महाआर्यमन ने कहा कि सिंधिया घराने के DNA में जनसेवा है. जनता के बीच रहकर सेवा करना ही उनका लक्ष्य है.
उन्होंने आगे कहा कि उनकी दादी हॉस्पिटल में एडमिट है, वो और उनके पिताजी जनता के बीच हैं.
ज्योतिरादित्य सिंधिया मध्य प्रदेश के गुना-शिवपुरी सीट से BJP उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री हैं.
Lok Sabha Election 2024 News Live: ममता बनर्जी ने अधीर रंजन को भाजपा का एजेंट बताया
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कांग्रेस नेता अधीर रंजन को भाजपा का एजेंट बताया है. उन्होंने कहा है,
"अधीर INDIA गठबंधन के गद्दार हैं. कांग्रेस ने CPM और भाजपा के समर्थन से झूठे वादों के जरिए बहरामपुर को बार-बार जीता है. 2 दिन पहले, जेपी नड्डा बहरामपुर आए और बहरामपुर के सांसद का नाम लेने से परहेज किया. ऐसा इसलिए क्योंकि कांग्रेस उम्मीदवार अधीर रंजन भाजपा के सबसे बड़े समर्थक हैं. उन्होंने यहां कुछ भी योगदान नहीं दिया है. मैं उनका नाम लेने से परहेज करती हूं. गद्दारों के नाम. ये इंडिया एलायंस के गद्दार हैं, BJP के चरणों में गिड़गिड़ा रहे हैं."