The Lallantop

13 मई, 2024: दिनभर की बड़ी अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें

Lok Sabha Election 2024 News 4th Phase Voting Live: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 10 राज्यों और केंद्रे शासित प्रदेशों की 96 सीटों पर वोटिंग जारी है. अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav), असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi), गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) और महुआ मोइत्रा जैसे दिग्गजों पर सबकी नजरें टिकी हैं. इस बीच गृह मंत्री अमित शाह UP के रायबरेली में सपा के बागी विधायक मनोज पांडेय के घर पहुंचे थे.

लल्लनटॉप
7:58 AM
मई 15 2024
तस्वीर साभार: PTI
LIVE UPDATES
11:34 PM
मई 13, 2024

सुशील कुमार मोदी के निधन पर पीएम मोदी ने जताया शोक

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और पूर्व राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी निधन हो गया है. 72 साल के मोदी कैंसर से जूझ रहे थे. सुशील मोदी के निधन पर पीएम मोदी ने X पर लिखा,

“पार्टी में अपने मूल्यवान सहयोगी और दशकों से मेरे मित्र रहे सुशील मोदी जी के असामयिक निधन से अत्यंत दुख हुआ है. बिहार में भाजपा के उत्थान और उसकी सफलताओं के पीछे उनका अमूल्य योगदान रहा है. आपातकाल का पुरजोर विरोध करते हुए, उन्होंने छात्र राजनीति से अपनी एक अलग पहचान बनाई थी. वो बेहद मेहनती और मिलनसार विधायक के रूप में जाने जाते थे. राजनीति से जुड़े विषयों को लेकर उनकी समझ बहुत गहरी थी. उन्होंने एक प्रशासक के तौर पर भी काफी सराहनीय कार्य किए. जीएसटी पारित होने में उनकी सक्रिय भूमिका सदैव स्मरणीय रहेगी. शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और समर्थकों के साथ हैं. ओम शांति!”
 

9:21 PM
मई 13, 2024

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में कुल 63.01 फीसदी वोटिंग

सोमवार, 13 मई को लोकसभा चुनाव के चौथे चरण की वोटिंग हुई. चौथे चरण में टोटल 63.01 फीसदी मतदान हुआ है. पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक 76.02% वोटिंग हुई. वहीं जम्मू-कश्मीर में सबसे कम 36.88% वोटिंग हुई है.

7:27 PM
मई 13, 2024

आंधी और बारिश के बाद मुंबई के घाटकोपर में बिलबोर्ड गिरने से 54 घायल

मुंबई के घाटकोपर में धूल भरी आंधी और भारी बारिश के बाद ढहे बिलबोर्ड के नीचे 50-60 लोगों के फंसने की खबर है. कम से कम 54 लोग घायल बताए जा रहे हैं, इन सभी को रेस्क्यू कर लिया गया है. NDRF की टीम मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है.
 

6:59 PM
मई 13, 2024

कर्नाटक अश्लील वीडियो कांड के आरोपी एचडी रेवन्ना को मिली जमानत

कर्नाटक के कथित अश्लील वीडियो कांड में आरोपी जनता दल सेक्युलर विधायक एचडी रेवन्ना को जमानत मिल गई है. एचडी रेवन्ना को 5 लाख रुपये के बॉन्ड पर जमानत दी गई है. हालांकि वो आज यानी 13 मई को जेल से बाहर नहीं आ सकेंगे. रेवन्ना 14 मई को जेल से बाहर आएंगे.
 

5:51 PM
मई 13, 2024

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान जारी, शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी वोटिंग

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण की वोटिंग जारी है. शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है. राज्यवार वोटिंग-

आंध्र प्रदेश– 68.09 फीसदी
बिहार– 54.14 फीसदी
जम्मू-कश्मीर- 35.75 फीसदी
झारखंड– 63.14 फीसदी
मध्यप्रदेश– 68.01 फीसदी
महाराष्ट्र– 52.49 फीसदी
ओडिशा– 62.96 फीसदी
तेलंगाना- 61.16 फीसदी
उत्तर प्रदेश- 56.35 फीसदी
पश्चिम बंगाल– 75.66 फीसदी

3:16 PM
मई 13, 2024

Lok Sabha Election 2024 News: कन्नौज में कई मतदान केंद्रों पर पहुंचे अखिलेश यादव

अखिलेश यादव कन्नौज में अलग-अलग मतदान केंद्रों पर जाकर पोलिंग अधिकारी और पुलिसकर्मियों से मिल रहे हैं. और आग्रह कर रहे हैं कि निष्पक्ष चुनाव करवाया जाए. उन्होंने कहा है कि कई जगहों से सूचना आ रही थी कि भाजपा कार्यकर्ता मारपीट कर रहे हैं या वोटिंग से रोक रहे हैं. इसलिए वो खुद मतदान केंद्रों पर जा रहे हैं. 

2:04 PM
मई 13, 2024

Lok Sabha Election 2024 News: PM मोदी के खिलाफ दायर हुई याचिका खारिज

दिल्ली हाई कोर्ट ने PM मोदी के खिलाफ दायर हुई एक याचिका को खारिज कर दिया है. याचिका में कथित सांप्रदायिक भाषणों के लिए PM के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की गई थी.

1:59 PM
मई 13, 2024

जयपुर के 37 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी

जयपुर ब्लास्ट की बरसी पर यहां (जयपुर कमिश्नरेट) के 37 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. अज्ञात व्यक्ति ने सभी स्कूल के प्रिंसिपल को सुबह-सुबह मेल के जरिए स्कूल की बिल्डिंग में बम होने की सूचना दी. आनन-फानन में सारे स्कूलों को खाली करवाया गया.

12:53 PM
मई 13, 2024

Lok Sabha Election News: हेमंत सोरने की जमानत याचिका खारिज

सुप्रीम कोर्ट ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जमानत याचिका खारिज कर दी है. सोरेन ने अपनी गिरफ्तारी को चुनौती दी थी. न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता की पीठ ने इस मामले की सुनवाई की. इससे पहले झारखंड उच्च न्यायालय ने 3 मई को उनकी याचिका खारिज कर दी थी. इसके बाद सोरेन ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था.

12:38 PM
मई 13, 2024

Lok Sabha Election 2024 News: अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री पद से हटाने की मांग वाली याचिका खारिज

सुप्रीम कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से हटाने की मांग वाली याचिका खारिज कर दी है. बेंच ने याचिकाकर्ता से कहा है कि उन्हें इसका कानूनी अधिकार नहीं है. कोर्ट ने कहा,

"हमें इस सब में क्यों जाना चाहिए? आपके पास कहने के लिए निश्चित रूप से कुछ हो सकता है लेकिन कोई कानूनी अधिकार नहीं है. अगर एलजी चाहते हैं तो उन्हें कार्रवाई करने दें. हम इच्छुक नहीं हैं."

13 मई, 2024: दिनभर की बड़ी अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें

Lok Sabha Election 2024 News 4th Phase Voting Live: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 10 राज्यों और केंद्रे शासित प्रदेशों की 96 सीटों पर वोटिंग जारी है. अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav), असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi), गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) और महुआ मोइत्रा जैसे दिग्गजों पर सबकी नजरें टिकी हैं. इस बीच गृह मंत्री अमित शाह UP के रायबरेली में सपा के बागी विधायक मनोज पांडेय के घर पहुंचे थे.

लल्लनटॉप
7:58 AM
मई 15 2024
तस्वीर साभार: PTI
LIVE UPDATES

Advertisement