The Lallantop

16 मई, 2024: दिनभर की बड़ी अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें

यूपी के कैसरगंज से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा उनके खिलाफ साजिश किया गया है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि हरियाणा के अंदर 600 किलोमीटर दूर बैठकर उनका राजनीतिक भविष्य खत्म करने की साजिश की जा रही है. उन्होंने गोंडा के हलधरमऊ में आयोजित अल्पसंख्यक संवाद कार्यक्रम में ये बातें कही. उन्होंने आगे अल्पसंख्यक समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि कोई कहे या न कहे हम कहते हैं कि आप हमारा ही खून हैं अगर डीएनए कराया जाएगा तो 5 पीढ़ी पहले आप हमारा ही खून थे.

लल्लनटॉप
8:27 AM
मई 20 2024
दिल्ली सीएम के साथ दिखा स्वाति मालीवाल से बदसलूकी का आरोपी
LIVE UPDATES
11:32 PM
मई 16, 2024

सीनियर एडवोकेट कपिल सिब्बल सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चुने गए

कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद का चुनाव जीत लिया है. वो चौथी बार अध्यक्ष के रूप में चुने गए हैं. सिब्बल को 1066 वोट मिले, जबकि अगले दावेदार वरिष्ठ वकील प्रदीप राय को 689 वोट मिले. वहीं वर्तमान में अध्यक्ष डॉक्टर आदिश सी अग्रवाल को 296 वोट मिले हैं.    
 

4:44 PM
मई 16, 2024

गिरिराज सिंह ने ममता बनर्जी की तुलना किम जोंग से की

भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोला है. उन्होंने उनकी तुलना नॉर्थ कोरिया के शासक किम जोंग से कर दी है. उन्होंने ममता पर मुस्लिम तुष्टिकरण का आरोप लगाते हुए कहा है कि वो इस वक्त उत्तर कोरिया के तानाशाह शासक किम जोंग की तरह नजर आ रही हैं और उनका एक ही उद्देश्य है कि विरोधियों को समाप्त कर दिया जाए. सिंह ने कहा कि पश्चिम बंगाल में जो भी रोहिंग्या मुसलमान अवैध रूप से प्रवेश करते हैं उनके लिए पश्चिम बंगाल सरकार रेड कारपेट बिछाती है और उन्हें पनाह भी देती है.
 

4:41 PM
मई 16, 2024

तेजस्वी ने चिराग को घेरा, बोले ‘वो जिस दिन से राजनीति में है बीजेपी और RSS के संग हैं’

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने चिराग पासवान पर तंज कसा है. तेजस्वी ने कहा है कि चिराग पासवान जी की कोई गलती नहीं है. वो जिस दिन से राजनीति में है बीजेपी और RSS के संग है. उनकी कार्यशैली, भाषा, विचारधारा सब बीजेपी के रंग में रंगी हुई है. उन्होंने आगे कहा जब उनके दल का एक भी विधायक नहीं था तो स्वर्गीय रामविलास पासवान जी को RJD ने राज्यसभा में भेजा था. चिराग जी ने सांसद के नाते 10 साल में क्या 100 दिन भी बिहार में गुजारे हैं? जमुई के लोगों से जाकर पूछिए.
 

1:58 PM
मई 16, 2024

lok sabha 2024 news live: जौनपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'विपक्ष 70 सालों से हिन्दु मुस्लिम कर रहा है'

  यूपी के जौनपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सपा-इंडिया गठबंधन पर तुष्टिकरण का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि 70 सालों से ये लोग हिन्दु-मुस्लिम कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि इंडिया गठबंधन वाले देश का संविधान बदलकर SC/ST, OBC का आरक्षण किसी और को देना चाहते हैं. और कर्नाटक में कांग्रेस ने ये काम कर भी दिया है.

1:44 PM
मई 16, 2024

अरविंद केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार को महिला आयोग ने तलब किया

स्वाति मालीवाल से बदसलूकी मामले में महिला आयोग ने अरविंद केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार को तलब किया है. बिभव कुमार को शुक्रवार 17 मई को 11 बजे NCW के दिल्ली कार्यालय बुलाया गया है.

12:40 PM
मई 16, 2024

नेटफ्लिक्स अब इन डिवाइस पर नहीं देगा डाउनलोड फीचर

नेटफ्लिक्स विंडोज 11 और विंडोज 10 ऐप को बंद की योजना बना रहा है. कंपनी इसे एक प्रगतिशील वेब ऐप में बदल सकती है. नए ऐप में वीडियो स्ट्रीमिंग की क्वालिटी को और बेहतर किया जाएगा. साथ ही नए ऐप में डाउनलोड का फीचर हटाया जा सकता है.

12:32 PM
मई 16, 2024

मनी लॉन्ड्रिंग के तहत ED की गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा जजमेंट, अदालत में हो केस तो नहीं कर सकते अरेस्ट

सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को कहा कि स्पेशल कोर्ट ने अगर शिकायत पर संज्ञान ले लिया है तो फिर जांच एजेंसी ईडी पीएमएलए के प्रावधानों यानी मनी लॉन्ड्रिंग के तहत आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकती है. सुप्रीम कोर्ट ने अपने अहम फैसले में साफ किया है कि अगर मनी लॉन्ड्रिंग केस में किसी आरोपी को ईडी ने जांच के दौरान गिरफ्तार नहीं किया है और पीएमएलए कोर्ट चार्जशीट पर संज्ञान लेकर उसे समन जारी करता है, तो उसे कोर्ट में पेश होने के बाद पीएमएलए के तहत जमानत की दोहरी शर्त को पूरा करने की जरूरत नहीं होगी.

11:21 AM
मई 16, 2024

lok sabha election 2024: लखनऊ में इंडिया टुडे के सवालों से बचते नजर आएं आप नेता

लखनऊ में अरविंद केजरीवाल और अखिलेश यादव की प्रेस कांफ्रेंस के बाद बिभव कुमार मीडिया के सवाल से बचते नजर आएं.  समाजवादी पार्टी कार्यालय में जब इंडिया टुडे के रिपोर्टर ने उनसे सवाल करना चाहा तो उन्होंने इंकार कर दिया. इसके बाद आप नेताओं ने उनकी कार को चारो तरफ से घेर लिया ताकि उनसे बातचीत नहीं किया जा सके.

10:47 AM
मई 16, 2024

lok sabha 2024 election live: अरविंद केजरीवाल बोले, 'योगी आदित्यनाथ का मुख्यमंत्री के पद से विदाई तय'

 लखनऊ में 16 मई को अखिलेश यादव और अरविंद केजरीवाल ने संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस की. इसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि लोकसभा चुनावों के बाद योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री पद से हटा दिया जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी रिजर्वेशन के खिलाफ है. उनकी 220 से भी कम सीटें आएंगी. प्रेस कांफ्रेंस में स्वाति मालीवाल से मारपीट के सवाल पर केजरीवाल ने कोई जवाब नहीं दिया.

10:22 AM
मई 16, 2024

पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के गार्ड ने आत्महत्या कर ली.

पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के गार्ड ने आत्महत्या कर ली.  महाराष्ट्र के जलगांव  में SRPF जवान ने आत्महत्या कर ली. मृतक जवान की पहचान प्रकाश कापड़े के रूप में हुई है. मृतक के रिश्तेदारों ने बताया कि वह फिलहाल क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के घर की सिक्योरिटी में तैनात था.वह कई वीवीआईपी के सिक्योरिटी डिटेल में बतौर SPO ड्यूटी पर रह चुका है.

इस पोस्ट से जुड़े हुए टॉपिक्स

16 मई, 2024: दिनभर की बड़ी अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें

यूपी के कैसरगंज से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा उनके खिलाफ साजिश किया गया है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि हरियाणा के अंदर 600 किलोमीटर दूर बैठकर उनका राजनीतिक भविष्य खत्म करने की साजिश की जा रही है. उन्होंने गोंडा के हलधरमऊ में आयोजित अल्पसंख्यक संवाद कार्यक्रम में ये बातें कही. उन्होंने आगे अल्पसंख्यक समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि कोई कहे या न कहे हम कहते हैं कि आप हमारा ही खून हैं अगर डीएनए कराया जाएगा तो 5 पीढ़ी पहले आप हमारा ही खून थे.

लल्लनटॉप
8:27 AM
मई 20 2024
दिल्ली सीएम के साथ दिखा स्वाति मालीवाल से बदसलूकी का आरोपी
LIVE UPDATES

Advertisement