The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Kapil Sharma cafe firing Key conspirator arrested

कपिल शर्मा के कैफे पर हमला करने वाला बंधु मान सिंह सेखों कौन है?

इस साल जुलाई में कपिल शर्मा के कैफे का उद्घाटन हुआ. तब से अब तक तीन बार कैफे पर फायरिंग हो चुकी है.

Advertisement
Kapil Sharma Cafe Firing
आरोपी बंधु मान सिंह सेखों. (India Today)
pic
सौरभ
28 नवंबर 2025 (Updated: 28 नवंबर 2025, 11:49 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैप्स कैफे के बाहर हुई फायरिंग केस के एक आरोपी को दिल्ली पुलिस ने 28 नवंबर को गिरफ्तार कर लिया है. आजतक के अरविंद ओझा की रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी का नाम बंधु मान सिंह सेखों है. अधिकारियों ने बताया कि सेखों का संबंध गोल्डी बराड़ से है, जो लॉरेंस बिश्नोई गैंग नेटवर्क का हिस्सा है.

कनाडा में कपिल शर्मा ने कुछ महीने पहले एक कैफे खोला था. उद्घाटन के कुछ ही दिन बाद उनके कैफे पर फायरिंग हो गई. कपिल के कैफे पर अब तक तीन बार हमला हो चुका है. कनाडा में कैफे पर हमले के बाद सेखों भारत भाग आया था. उसे हथियारों के साथ पकड़ा गया. केंद्रीय एजेंसियां अब उसकी गतिविधियों, संपर्कों और हमलों के पीछे की सप्लाई चेन की जांच कर रही हैं.

अधिकारियों के अनुसार, सेखों ने उन शूटरों के लिए हथियार और व्यवस्था की थीं, जिन्होंने कैप्स कैफे को निशाना बनाया. इन हमलों में किसी को चोट नहीं आई. गोल्डी ढिल्लों ने सोशल मीडिया वीडियो में इन हमलों की ज़िम्मेदारी ली थी. इंडिया टुडे टीवी को सूत्रों ने बताया कि दिल्ली पुलिस द्वारा एक हथियार नेटवर्क का भंडाफोड़ करने और 4 लोगों को गिरफ्तार करने के बाद सेखों की पहचान हुई. सेखों ने स्वीकार किया कि उसने शूटरों को बंदूकें और कार उपलब्ध कराई थीं.

पुलिस अब यह जांच रही है कि सेखों ने विदेश में बैठे लोगों से कैसे तालमेल बनाया और क्या भारत या कनाडा में और भी लोग सक्रिय हैं. पूछताछ का मुख्य फोकस गोल्डी बराड़ के नेटवर्क और हमलों के पीछे के मकसद जानने पर होगा.

एक अधिकारी ने मीडिया को बताया,

“उसके पास से एक चीनी पिस्तौल और कारतूस मिले हैं. साजिश में उसकी भूमिका और विदेशियों से उसके संबंधों की आगे जांच की जा रही है.”

एक वीडियो में सेखों उच्च दर्जे के हथियारों के साथ पोज़ देता दिखता है. अधिकारियों ने कहा कि ऐसे हथियार अक्सर ड्रोन के ज़रिए या गुप्त रास्तों से भारत में लाए जाते हैं.

वीडियो: कनाडा में कपिल शर्मा के कैफ़े पर तीसरी बार फायरिंग, लॉरेंस बिश्नोई की गैंग की तरफ से धमकी?

Advertisement

Advertisement

()