The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • kamaal rashid khan tweeted against T series in support of sushant singh rajput and deleted it in just four minutes

सुशांत मामले में KRK ने टी-सीरीज़ के खिलाफ ट्वीट किया, चार मिनट बाद ही डिलीट भी कर दिया

ऐसा क्या लिख डाला था जो आनन-फानन डिलीट करना पड़ा?

Advertisement
Img The Lallantop
सुशांत को श्रद्धांजलि देने के नाम पर KRK ने लोगों से T-series के खिलाफ जाने की अपील की थी. (फोटो- फेसबुक/इंडिया टुडे)
pic
लालिमा
19 जून 2020 (Updated: 19 जून 2020, 10:28 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कमाल राशिद खान. यानी KRK. सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड वाले मामले में लगातार बोल रहे हैं. ट्वीट पर ट्वीट कर रहे हैं. पहले सुशांत को श्रद्धांजलि दी, फिर अच्छा दोस्त बताया, फिर कह दिया कि वो सुशांत के दोषियों को सामने लाएंगे और जल्दी ही सुशांत पर एक बायोपिक भी बनाएंगे. फिर अभी-अभी एक और ट्वीट किया. लोगों से अपील की कि वो T-सीरीज़ के यूट्यूब चैनल को अनसब्स्क्राइब कर दें. लिखा,

'अगर आप सुशांत सिंह राजपूत को प्यार करते हैं, तो T-सीरीज़ के यूट्यूब चैनल को अनसब्स्क्राइब कर दीजिए. ये सुशांत के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी.'

ये पोस्ट KRK ने किया था 19 जून को 12 बजकर 55 मिनट पर, लेकिन चार-पांच मिनट बाद ही डिलीट कर दिया.


Krk
KRK का ट्वीट.

दरअसल, सिंगर सोनू निगम ने सुशांत के सुसाइड पर एक वीडियो डाला. और आशंका जताई कि म्यूज़िक इंडस्ट्री से भी जल्द ही सुसाइड की खबरें आ सकती हैं. उन्होंने कहा कि दो म्यूज़िक कंपनियां ऐसी हैं, जो पूरी इंडस्ट्री पर दबदबा जमाए हुए है. हालांकि, उन्होंने किसी का नाम तो नहीं लिया, लेकिन लोगों ने कमेंट सेक्शन में अंदाजा जताया कि सोनू T-सीरीज़ की बात कर रहे हैं. इसके बाद ही शायद KRK ने T-सीरीज़ को लेकर ऐसा ट्वीट किया था. हम भी शायद कह रहे हैं, कन्फर्म नहीं.

खैर, KRK की बात की जाए तो उनके ट्वीट की भाषा अक्सर बदलती रहती है. अभी वो सुशांत को इंटेलिजेंट बता रहे हैं, अपना दोस्त बता रहे हैं, उनकी तारीफ पर तारीफ कर रहे हैं, लेकिन पहले ऐसे कई सारे ट्वीट उन्होंने किए थे, जिसमें सुशांत को खराब एक्टर तक कहा था. ये भी कहा था कि सुशांत टीवी एक्टर हैं, फिल्मों के लायक नहीं हैं, उन्हें टीवी में वापस चले जाना चाहिए. वगैरह-वगैरह.

ट्विटर पर हैशटैग #FakeKRKRealCulpritOfSushant (फेक KRK रियल कलप्रिट ऑफ सुशांत) भी ट्रेंड किया था. लोगों ने खोद-खोदकर उनके पुराने ट्वीट्स निकाले थे और यही ट्वीट्स जमकर वायरल भी हुए थे.



ये भी पढ़ें-

सुशांत की आत्महत्या पर छिड़ी बहस के बीच सोनू निगम ने एक बेहद डरावनी बात बताई

सुशांत के लिए भावुक पोस्ट करने वाले KRK का लोगों ने ट्विटर खोदा, तो बड़ा ख़तरनाक मामला निकला



वीडियो देखें: सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे के बारे में इस एक्टर ने जरूरी बात कही है!

Advertisement

Advertisement

()