The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Indian pregnant woman dies in Australia after being hit by a speeding BMW

ऑस्ट्रेलिया में 8 महीने की गर्भवती भारतीय महिला की मौत, तेज रफ्तार BMW ने मारी टक्कर

Indian Woman Accident in Australia: घटना के समय महिला अपने पति और तीन साल के बेटे के साथ टहल रही थी. रोड क्रॉस करते समय एक कार आकर रूकी. वह लोग सड़क पार कर ही रहे थे कि तभी दर्दनाक हादसा हो गया.

Advertisement
Indian pregnant woman dies in Australia after being hit by a speeding BMW
समन्विता (बाएं) की इलाज के दौरान मौत हो गई. (Photo: X)
pic
सचिन कुमार पांडे
19 नवंबर 2025 (Published: 01:59 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ऑस्ट्रेलिया में एक भारतीय महिला की एक्सीडेंट में मौत हो गई. तेज़ स्पीड से आती BMW कार ने दूसरी कार को टक्कर मारी. टक्कर इतनी तेज़ थी कि वो कार उछलते हुए भारतीय महिला को कुचल गई. इस हादसे में सिर्फ महिला की मौत नहीं हुई. उनके अजन्मे बच्चे की भी मौत हो गई. महिला 8 महीने की गर्भवती थीं.

मामला ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर का है. महिला का नाम समन्विता धारेश्वर बताया जा रहा है. उम्र करीब 33 साल. ऑस्ट्रेलिया के अखबार 7 News के मुताबिक, हादसा 14 नवंबर को हुआ था. समन्विता अपने पति और तीन साल के बेटे के साथ रात करीब 8 बजे बाहर वॉक कर रही थीं. तीनों फुटपाथ क्रॉस कर रहे थे. इतने में पीछे से KIA कार आई. महिला को देखकर स्पीड स्लो की, और उन्हें आगे निकलने की स्पेस दी. लेकिन, इससे पहले की वो फुटपाथ क्रॉस कर पातीं, KIA के पीछे BMW आ गई. रिपोर्ट के मुताबिक, BMW भयंकर स्पीड में थी. उसकी टक्कर KIA से हुई, और KIA महिला से भिड़ गई. समन्विता बुरी तरह से घायल हो गईं. उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया. लेकिन इलाज के दौरान समन्विता और गर्भ में पल रहे उनके बच्चे, दोनों की मौत हो गई.

आरोपी ड्राइवर गिरफ्तार

घटना के अगले दिन की सुबह BMW के ड्राइवर को अरेस्ट कर लिया गया था. 7 News की रिपोर्ट के मुताबिक, BMW चलाने वाले का नाम आरोन पापाज़ोग्लू है. उम्र 19 साल बताई जा रही है. उसके ऊपर लापरवाही से गाड़ी चलाने के चार्ज लगाए गए हैं, जिससे गर्भवती महिला की मौत हो गई है. LinkedIn में शेयर की गई जानकारी के अनुसार, समन्विता IT सिस्टम एनालिस्ट थीं. 

फिलहाल आरोपी आरोन की बेल का मामला वहां की कोर्ट में चल रहा है. घटना पर मजिस्ट्रेट रे प्लिबरसेक ने भी दुख जताया और कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. इतने गंभीर मामले में आरोपी को बेल नहीं दी जा सकती. इसमें दो परिवार बर्बाद हो गए. वहीं एक्सीडेंट के एक प्रत्यक्षदर्शी ने मीडिया को बताया,

कार बहुत ज़ोर से टकराई थी. एक तेज आवाज आई. उन्होंने (मृतक महिला) पार्किंग की तरफ जाने की कोशिश की. लेकिन इतने में ही हादसा हो गया. महिला सड़क पर पड़ी थी. पता नहीं तब तक वो ज़िंदा थीं या उनकी मौत हो चुकी थी. पूरा मंज़र बहुत डरावना था.

एक रिपोर्ट में बताया गया कि KIA कार चालक को भी हिरासत में लिया गया था. लेकिन, कुछ देर बाद ही उसे छोड़ दिया गया. BMW कार ड्राइवर अभी भी कस्टडी में है. फिलहास कोर्ट ने उसे बेल देने से इंकार कर दिया है. इस हादसे में फिलहाल ऑस्ट्रेलिया में भारतीय एंबेसी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

यह भी पढ़ें- ट्रंप ने खशोगी हत्याकांड में सऊदी क्राउन प्रिंस का किया बचाव, CIA की रिपोर्ट ही खारिज कर दी

ऑस्ट्रेलिया में अजन्मे बच्चे को लेकर कानून

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2022 में ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स में अजन्मे बच्चों की मौत को लेकर एक कानून बना था. इस कानून के अनुसार, अगर किसी अपराध में fetus यानी भ्रूण की मौत हो जाती है तो अपराधी को कड़ी सज़ा दी जाएगी. यानी अगर आरोपी पर लगे चार्ज सिद्ध हो जाते हैं तो पहले तो उसे लापरवाही से कार चलाने के तहत सज़ा मिलेगी, जिसमें महिला की मौत हुई. इसके अतिरिक्त अजन्मे बच्चे की मौत के आरोप में तीन साल की और जेल होगी. कोर्ट ने फिलहाल आरोपी की बेल पर रोक लगा दी है. आगे की कार्रवाई चल रही है.

वीडियो: सऊदी अरब में हुआ बस हादसा, 42 भारतीय तीर्थयात्री मारे गए, पीएम मोदी ने क्या कहा?

Advertisement

Advertisement

()