डेंटिस्ट बनने अमेरिका गया था हैदराबाद का चंद्रशेखर, गैस स्टेशन पर गोली मारकर हत्या कर दी
Hyderabad Student Shot Dead: तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने चंद्रशेखर के पार्थिव शरीर को हैदराबाद वापस लाने के लिए हर संभव मदद देने की बात कही है.

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के रहने वाले 27 साल के छात्र पोल चंद्रशेखर की अमेरिका में गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना तब हुई, जब चंद्रशेखर टेक्सास के डेंटन में मौजूद एक पेट्रोल पंप पर काम कर रहे थे. तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी समेत कई नेताओं की मामले पर प्रतिक्रिया आई है.
शुक्रवार, 3 सितंबर की रात हुई इस घटना की सूचना चंद्रशेखर के परिवार को अगले दिन दोपहर को मिली. चंद्रशेखर अमेरिका में F1 वीजा पर थे. हैदराबाद के एलबी नगर इलाके में रहने वाले उनके भाई दामोदर ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया,
उसने (पोल चंद्रशेखर) अमेरिका में डेंटल सर्जरी में मास्टर डिग्री पूरी की थी. वो बीते छह महीनों से नौकरी की तलाश में था और पेट्रोल पंप पर पार्ट-टाइम काम कर रहा था... हमारे पिता चार साल पहले गुजर गए. हमारी मां बहुत दुखी हैं कि अब उन्होंने मेरे भाई को भी खो दिया है.
परिवार ने ये भी कहा कि वे हमले के पीछे की वजह जानना चाहते हैं. एक फैमली फ्रेंड शिवकुमार ने बताया कि शव की पहचान इसलिए हुई, क्योंकि पेट्रोल पंप मैनेजर के पास चंद्रशेखर का पासपोर्ट था. शिवकुमार ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा,
जब अमेरिका से अधिकारियों ने फोन किया, तो परिवार सदमे में आ गया. अगर विदेश मंत्रालय शव को वापस लाने में मदद करे, तो हम उनके आभारी रहेंगे… हमें इस बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं है कि क्या हुआ. हमें उम्मीद है कि अधिकारी हमें बताएंगे कि आखिर उन्हें गोली क्यों मारी गई.
चंद्रशेखर ने अमेरिका जाने से पहले हैदराबाद से डेंटल सर्जरी में बैचलर की डिग्री पूरी की थी. घटना को लेकर कई नेताओं ने प्रतिक्रिया दी. भारत राष्ट्र समिति (BRS) के नेता और पूर्व मंत्री टी हरीश राव ने कहा,
वो (पोल चंद्रशेखर) हमारे एलबी नगर इलाके का एक मेधावी दलित छात्र था. उसके बड़े सपने थे और वो मास्टर डिग्री के लिए अमेरिका गया था. उसके घर वाले बहुत दुखी हैं. ये उनके लिए ऐसी त्रासदी है, जिसकी कल्पना नहीं की जा सकती.
एलबी नगर से बीआरएस विधायक सुधीर रेड्डी और हरीश राव चंद्रशेखर के घर परिवार से मिलने भी पहुंचे थे. इस दौरान, उन्होंने राज्य सरकार से शव को तुरंत भारत वापस लाने के लिए कदम उठाने की अपील की.

राज्य के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने भी घटना पर दुख जताया और चंद्रशेखर के परिवार के प्रति संवेदना जताई. उन्होंने कहा कि सरकार चंद्रशेखर के परिवार के साथ है. रेवंत रेड्डी ने चंद्रशेखर के पार्थिव शरीर को हैदराबाद वापस लाने के लिए हर संभव मदद देने की बात कही है.
वीडियो: डॉनल्ड ट्रंप के करीबी Charlie Kirk की गोली मारकर हत्या