फिर जागा ट्रंप ने 'पाकिस्तान प्रेम', आसिम मुनीर और शहबाज शरीफ को बताया 'महान'
Pakistan के PM Shehbaz Sharif ने सितंबर 2025 में संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के लिए अमेरिका की यात्रा की थी. इस दौरान उन्होंने वाइट हाउस में Donald Trump से मुलाकात की थी. अब ट्रंप ने एक बार फिर शरीफ के साथ Asim Munir की भी तारीफ की है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने एक बार फिर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर की तारीफों के पुल बांधे हैं. रविवार, 26 अक्टूबर को मलेशिया में ट्रंप ने शहबाज और मुनीर को 'महान लोग' बताया. इस बीच उन्होंने पाकिस्तान-अफगान संघर्ष रोकने की ख्वाहिश का भी इजहार किया.
मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में एसोसिएशन ऑफ साउथईस्ट एशियन नेशंस (ASEAN) समिट के दौरान थाईलैंड-कंबोडिया शांति समझौते पर साइन हुए. इसी मौके पर बोलते हुए ट्रंप ने शहबाज और मुनीर पर टिप्पणी की.
ट्रंप ने कहा,
"अब सिर्फ एक ही(युद्ध) बचा है. मैंने सुना है कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान ने भी शुरू कर दिया है. लेकिन मैं इसे बहुत जल्द सुलझा लूंगा. मैं उन दोनों को जानता हूं. और पाकिस्तान के फील्ड मार्शल (आसिम मुनीर) और प्रधानमंत्री (शहबाज शरीफ) बहुत 'महान लोग' हैं, और मुझे इसमें कोई शक नहीं है कि हम इसे जल्द ही निपटा लेंगे."
थाईलैंड-कंबोडिया संघर्ष का जिक्र करते हुए डॉनल्ड ट्रंप ने कहा कि यह उन आठ युद्धों में से एक था जिसे उनके प्रशासन ने 'महज आठ महीनों' में खत्म कर दिया. उन्होंने कि हम औसतन हर महीने एक जंग खत्म कर रहे हैं.
ट्रंप ने कहा कि संघर्षों को सुलझाना एक ऐसा काम है जिसके बारे में उनका मानना है कि वे कर सकते हैं. उन्होंने कहा,
"मैं यह काम अच्छी तरह से कर लेता हूं. मुझे ऐसा करने की जरूरत नहीं है, ऐसा मुझे लगता है. लेकिन अगर मैं समय निकालकर लाखों लोगों की जान बचा सकता हूं, तो यह सचमुच बहुत अच्छी बात है. मैं इससे बेहतर कुछ और नहीं कर सकता."
ट्रंप ने दुनिया भर में जंग रोकने पर अपने प्रशासन के रिकॉर्ड पर बात की. उन्होंने दावा किया कि उनके प्रशासन ने आठ महीनों में जिन आठ युद्धों को खत्म किया, वैसा पहले कभी नहीं हुआ और ऐसा कभी नहीं होगा.
ट्रंप ने अपने रिकॉर्ड को 'ऐतिहासिक' बताते हुए कहा,
"मैं किसी ऐसे राष्ट्रपति के बारे में नहीं सोच सकता जिसने कभी एक भी युद्ध सुलझाया हो. मुझे नहीं लगता कि कोई भी ऐसा करेगा. वे युद्ध शुरू करते हैं, लेकिन उन्हें सुलझाते नहीं हैं."
उन्होंने आगे कहा,
"संयुक्त राज्य अमेरिका की तरफ से, मुझे इस संघर्ष को सुलझाने में मदद करने और दोनों पक्षों के साथ मिलकर काम करने वाले लोगों समेत अच्छी दोस्ती बनाने पर गर्व है."
इस महीने की शुरुआत में ओवल ऑफिस से बोलते हुए ट्रंप ने शहबाज शरीफ की वाशिंगटन यात्रा को याद किया था और कहा था,
"उन्होंने बहुत खूबसूरती से कहा कि राष्ट्रपति (ट्रंप) ने लाखों लोगों की जान बचाई."
यह बात ट्रंप के इस साल मई में भारत-पाकिस्तान संघर्ष को 'रोकने' के दावे पर कही गई थी. हालांकि, भारत का कहना है कि पाकिस्तान के साथ संघर्ष रोकने में किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता शामिल नहीं थी.
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के बाद यह संघर्ष शुरू हुआ था, जिसके बाद भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में आतंकवादी ढांचे के खिलाफ 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू किया था. चार दिनों की लड़ाई के बाद 10 मई को यह टकराव थम गया.
वीडियो: एशिया कप के बाद अब हॉकी वर्ल्ड कप से भी पीछे हटा पाकिस्तान, बताई ये वजह


