'मोहसिन नकवी नोबेल चुराकर US लाएंगे', ट्रंप को नहीं मिला नोबेल तो सोशल मीडिया पर उड़ी खिल्ली
Nobel Prize Viral Memes: Social Media पर Nobel Peace Prize की जगह अब Donald Trump ही ट्रेंडिंग टॉपिक बन गए हैं. कुछ लोग तो यहां तक कहने लगे कि नोबेल की बजाय ट्रंप को ‘मीम ऑफ द ईयर’ का प्राइज मिल सकता है.

काफी कोशिश करने के बाद भी अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) को शांति का नोबेल पीस प्राइज (Nobel Peace Prize) नहीं मिला. अब सोशल मीडिया पर नोबेल की जगह ट्रंप ही ट्रेंडिंग टॉपिक बन गए हैं. एक्स से लेकर इंस्टाग्राम तक, मीमर्स ने अपने क्रिएटिव दिमाग से ट्रंप के जख्मों पर खूब नमक छिड़का है. कुछ तो यहां तक कहने लगे कि नोबेल की बजाय ट्रंप को ‘मीम ऑफ द ईयर’ का प्राइज मिल सकता है. चलिए ऐसे ही कुछ धुआंधार मीम्स और जोक्स से आपको रूबरू कराते हैं.
प्रयाग नाम के एक यूजर ने एक्स पर लिखा,
“दूसरी दुनिया में नोबेल शांति पुरस्कार जीतने पर डॉनल्ड ट्रंप को बधाई.”

एक यूजर ने ट्रंप के दुख को Munna Bhai MBBS फिल्म के ‘वो रात अपुन दो बजे तक पिया’ वाले सीन से जोड़ दिया.

ऐसे ही एक और यूजर ने ‘Jab We Met’ के गीत की फोटो लगाकर मजेदार लाइन लिखकर ट्रंप को ट्रोल किया.

नेहा नाम की यूजर ने वेलकम फिल्म के गाने का एक सीन डालकर लिखा कि ट्रंप को अवॉर्ड नहीं मिला तो लोग ऐसे सेलिब्रेट कर रहे हैं.
इतना ही नहीं, लोगों ने AI से फोटो बनाकर ट्रंप को ट्रोल किया. कई फोटो में तो ट्रंप को बच्चों की तरह रोता हुआ दिखाया गया.
एक्स पर एक यूजर ने ऐसी ही एक और मीम वाली फोटो शेयर की. इस पर ट्रंप का चेहरा लगाकर लगान फिल्म से जोड़ते हुए लिखा, “दोगुना टैरिफ देना पड़ेगा.” एक यूजर ने कॉमेंट में लिखा कि 2025 का नोबेल शांति पुरस्कार न मिलने पर ट्रंप दूसरे देशों की यात्रा पर यहीं बोलेंगे.

तुषार नाम के यूजर ने एक्स पर लिखा,
“जब आपने शांति लाने के अलावा दुनिया में सब कुछ करने की कोशिश की, और फिर भी आपको नोबेल शांति पुरस्कार नहीं दिया गया.”

कुछ यूजर ने ट्रंप को नोबेल न मिलने पर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और पीएम नरेन्द्र मोदी को इसमें लपेट लिया. उनसे जुड़े मीम भी जमकर वायरल हुए. नीचे देखिए ऐसे ही कुछ मीम्स.
कुछ ऐसे ही और मजेदार मीम्स देखिए नीचे. इनमें से किसी ने लिखा कि ट्रंप ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी को नोबेल चुराने के काम पर लगाया है. बता दें कि मोहसिन नकवी एशिया कप की ट्रॉफी लेकर मैदान से चले गए थे.


बता दें कि दक्षिणी अमेरिकी देश वेनेजुएला की मारिया कोरीना मचाडो को ये पुरस्कार मिला है. वेनेजुएला की ‘आयरन लेडी’ कही जाने वाली मारिया कोरीना मचाडो को लोकतांत्रिक अधिकारों के संघर्ष के लिए ये पुरस्कार दिया गया है.
वीडियो: दुनियादारी: इतना तिकड़म भिड़ाने के बाद भी डॉनल्ड ट्रंप को क्यों नहीं मिला नोबेल? वाइट हाउस भड़का