The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Donald Trump Japan Tokyo Visit Guard Of Honour In Video Viral

गार्ड ऑफ ऑनर में गुम हुए ट्रंप! जापान की पीएम राह दिखाती रह गईं, अब वीडियो वायरल है

Donald Trump Japan Visit: ट्रंप को गार्ड ऑफ ऑनर दिया जा रहा था. लेकिन ट्रंप शायद प्रोटोकॉल भूल गए. गार्ड ऑफ ऑनर के दौरान वह लोगों को सैल्यूट करने के लिए अपना हाथ उठाते हैं. फिर अचानक अपना हाथ नीचे कर लेते हैं. अचानक उन्हें याद आता है कि शायद यह प्रोटोकॉल नहीं है. यह सिर्फ यहीं तक सीमित नहीं रहता है, आगे भी जारी रहता है.

Advertisement
Donald Trump Japan Tokyo Visit Guard Of Honour In Video Viral
जापान के तोक्यो में ट्रंप को दिया गया था गार्ड ऑफ ऑनर. (फोटो- इंडिया टुडे)
pic
रिदम कुमार
29 अक्तूबर 2025 (Published: 08:42 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) एक बार फिर अपने ‘अनोखे अंदाज़’ के चलते सुर्खियों में हैं. जापान दौरे पर पहुंचे ट्रंप के सम्मान में जब गार्ड ऑफ ऑनर चल रहा था, तो उन्हें देखकर लग रहा था मानो वो प्रोटोकॉल नहीं, कोई म्यूज़िक वीडियो शूट कर रहे हों. सैल्यूट करने के लिए हाथ उठाया, फिर नीचे किया, फिर खुद ही आगे निकल गए! जापान की प्रधानमंत्री साने ताकाइची को आखिरकार खुद उनका “गूगल मैप” बनना पड़ा. सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं— “ट्रंप तो ठहरे ट्रंप… जहां जाएं, वहां शो तो होना ही है!”

ट्रंप मंगलवार को तीन दिन के दौरे पर जापान पहुंचे थे. जापान की नई प्रधानमंत्री साने ताकाइची की मौजूदगी में टोक्यो में गार्ड ऑफ ऑनर के साथ उनका सेरेमोनियल वेलकम किया जा रहा था. लेकिन शायद उन्हें अंदाजा नहीं था कि सेरेमोनियल वेलकम के दौरान एक हेड ऑफ स्टेट को कैसे पेश आना होता है. उन्हें देखकर लोग- ‘बदले बदले से सरकार नजर आते हैं…’ कह रहे होंगे. 

Trump
सैल्यूट करने के लिए हाथ उठाते ट्रंप. (फोटो- इंडिया टुडे)

दरअसल हुआ यूं कि ट्रंप को गार्ड ऑफ ऑनर दिया जा रहा था. लेकिन ट्रंप शायद प्रोटोकॉल भूल गए. गार्ड ऑफ ऑनर के दौरान वह लोगों को सैल्यूट करने के लिए अपना हाथ उठाते हैं. फिर अचानक अपना हाथ नीचे कर लेते हैं. अचानक उन्हें याद आता है कि शायद यह प्रोटोकॉल नहीं है. यह सिर्फ यहीं तक सीमित नहीं रहता है, आगे भी जारी रहता है.

Trump Japan
ट्रंप मंच तक जाने का रास्ता दिखातीं जापान की प्रधानमंत्री. (फोटो- इंडिया टुडे)

जापान की प्रधानमंत्री उनके साथ-साथ चल रही होती हैं. इसी बीच दोनों के एक जगह पर आकर रुकना होता है. जापान की पीएम ट्रंप को रुकने का इशारा करती हैं. लेकिन ट्रंप ध्यान नहीं देते हैं और आगे निकलते चले जाते हैं. वीडियो देखने पर ऐसा लग रहा है मानो वह किसी अलग ही ख्यालों में खोए हुए हों. ट्रंप भले ही चलते रहे लेकिन जापान की पीएम ताकाइची रुकी और प्रोटोकॉल पूरा किया. 

इस बीच जब उन्होंने ट्रंप को तेजी से आगे निकलता हुआ देखा तो वह भी तेज चहलकदमी करती हुई उनके पास पहुंची. लेकिन दिलचस्प बात यह है कि यह सब अब भी खत्म नहीं हुआ. अब ट्रंप को मंच तक पहुंचाना था. एक गार्ड ने ट्रंप मंच तक पहुंचे वाले रास्ते के लिए गाइड किया. लेकिन ट्रंप तो ठहरे ट्रंप! उन्होंने फिर इसे नजरअंदाज कर दिया और दाएं-बाएं टहलते दिखे, मानो पार्क में टहल रहे हों. उन्हें कुछ भी समझ नहीं आ रहा था. आखिरकार जापान की पीएम ने उन्हें रास्ता दिखाया. जब जाकर ट्रंप ‘जागे’ और उनके मंच तक पहुंचे. 

गौरतलब है कि ट्रंप ने ऐसा पहली बार नहीं किया है. वह अक्सर अपनी इस तरह की हरकतों की वजह से सोशल मीडिया पर बने रहते हैं. कुछ ही दिन पहले ट्रंप ने भारत को एक ऐसा देश बताया था जिसे हर साल एक नया प्रधानमंत्री मिलता है. सिर्फ वह ही नहीं अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन भी इस तरह के बर्ताव के लिए अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते थे. इस बीच, ट्रंप के इन बर्ताव ने एक बार फिर उनकी उम्र और उम्र के तकाजे पर बहस छेड़ दी है. 

वीडियो: दुनियादारी: ट्रंप ने रूस की तेल कंपनियों पर लगाई पाबंदी, क्या भारत के साथ व्यापार पर पड़ेगा असर?

Advertisement

Advertisement

()