The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • David Dhawan on Varun Dhawan's comparison with Govinda and Salman Khan for Coolie No. 1 and Judwaa 2

वरुण धवन की सलमान खान से तुलना पर क्या बोले डायरेक्टर डेविड धवन?

बात सलमान खान की फिल्म 'जुड़वा' की चल रही थी.

Advertisement
Img The Lallantop
डेविड धवन ने सलमान खान के साथ ' बीवी नंबर 1' और 'पार्टनर' समेत आठ फिल्मों में काम किया है. (फोटो सोर्स- वरुण धवन का इंस्टाग्राम हैंडल और संताबंता.कॉम)
pic
नेहा
14 फ़रवरी 2020 (Updated: 14 फ़रवरी 2020, 02:00 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
वरुण धवन ने 2012 में फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से डेब्यू किया था. वरुण अब तक करीब 12-13 फिल्मों में काम कर चुके हैं, लेकिन अक्सर उनकी तुलना गोविंदा और सलमान खान से होती रही है. उन्होंने सलमान की फिल्म 'जुड़वा' की रीमेक में काम किया है. गोविंदा की 'कुली नंबर 1' की रीमेक की शूटिंग कर रहे हैं. उनकी तुलना की एक वजह ये भी है. इसके अलावा लोग वरुण की फिल्मों के ज़ॉनर, डांस करने के स्टाइल, एक्सप्रेशन और एक्टिंग को सलमान और गोविंदा जोड़ लेते हैं.
हाल ही में डेविड धवन ने 'एशियन ऐज' से बात की. यहां उनसे भी यही सवाल पूछा गया. इसके जवाब में उन्होंने कहा,
गोविंदा और सलमान खान से बहुत अलग एक्टर है वरुण. जब वरुण ने 'जुड़वा' की रीमेक में काम किया, तो उन्होंने वो करने की कोशिश नहीं की, जो सलमान खान ने किया. जैसा काम सलमान खान या गोविंदा ने किया, वो कोई एक्टर नहीं दोहरा सकता है. जैसे वरुण 'जुड़वा 2' में सलमान से अलग दिखे थे, वैसे ही वो 'कुली नंबर 1' में गोविंदा से अलग अंदाज में नजर आएंगे.
Govinda David 2
'बड़े मियां-छोटे मियां' की शूटिंग के दौरान गोविंदा और अमिताभ बच्चन के साथ डेविड धवन. (फोटो सोर्स-mygoodtimes.in)

लीजेंड हैं गोविंदा
1995 में आई गोविंदा और करिश्मा कपूर की फिल्म 'कुली नंबर 1' आई थी. डेविड धवन और गोविंदा की ये सुपरहिट फिल्मों में से एक थी. इस इंटरव्यू में उन्होंने गोविंदा के बारे में कहा,
मैं गोविंदा की फिल्मों की ईमानदार रीमेक नहीं कर सकता. पहली बात तो ये कि वरुण गोविंदा की तरह नहीं है. अपने स्टाइल और तरीके में गोविंदा एक लीजेंड थे और कोई उनको कॉपी नहीं कर सकता है. 'हसीना मान जाएगी', 'हीरो नंबर 1' और 'कुली नंबर 1' जैसी फिल्मों में मैंने और गोविंदा ने मिलकर जिस तरह का काम किया है, उसे किसी और एक्टर के साथ दोहराया नहीं जा सकता है.
बॉलीवुड की हिट जोड़ी
डेविड धवन और गोविंदा की जोड़ी बॉलीवुड के उन एक्टर-डायरेक्टर में से हैं, जिन्होंने साथ में कई हिट फिल्में दीं. गोविंदा ने डेविड धवन के साथ 17 फिल्मों में काम किया है. इनमें 'हसीना मान जाएगी' (1999), 'कुंवारा' (2000), 'क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता' (2001) और 'जोड़ी नंबर 1' (2001) जैसी फिल्में शामिल हैं. हालांकि बाद में कहा गया कि दोनों के रिश्तों में दरार आ गई और बात इतनी बढ़ गई कि बोलचाल भी बंद हो गया. दोनों आखिरी बार 2009 में आई फिल्म 'डू नॉट डिस्टर्ब' में एक साथ आए थे.
सलमान खान ने डेविड धवन के डायरेक्शन में आठ फिल्मों में काम किया है. 'पार्टनर' 2007 के बाद सलमान और डेविड भी अबतक साथ नहीं आए हैं.

सारा और वरुण की जोड़ी
'जुड़वा 2' का निर्देशन डेविड धवन ने ही किया था. गोविंदा के बाद वरुण धवन वाली 'कुली नंबर 1' को भी वही डायरेक्ट कर रहे हैं. इस फिल्म को पूजा एंटरटेनमेंट प्रोड्यूसर कर रही है. जो प्रोड्यूसर वाशू भगनानी की कंपनी है. फिलहाल शूटिंग चल रही है. ये फिल्म मजदूर दिवस पर 1 मई, 2020 को रिलीज होने वाली है.

Video : हिंदी फिल्मों की पहली इंडो-अमेरिकन लीडिंग एक्ट्रेस दीप्ति नवल से जुड़े तीन किस्से

Advertisement

Advertisement

()