The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • canada pro palestine protests woman makes anti semetic remark for jewish women

'यहूदी महिलाएं इतनी बदसूरत कोई रेप ना करे', फिलिस्तीन समर्थक के वीडियो से दुनियाभर में बवाल

फ़िलिस्तीन के समर्थन में हो रहे कई प्रदर्शनों के विरोध में भी प्रदर्शन किए जा रहे हैं. ये आरोप लगाते हुए कि फ़िलिस्तीनी यहूदियों के ख़िलाफ़ घृणा फैला रहे हैं. इन्हीं सबके बीच ये वीडियो वायरल हुआ है.

Advertisement
pro palestine protest
वायरल हो रहे वीडियो से लिया गया स्क्रीनशॉट.
pic
सोम शेखर
1 मई 2024 (Published: 05:45 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कई पश्चिमी देशों में फ़िलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन हो रहे हैं. अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी, कनाडा. सड़कों से लेकर विश्वविद्यालयों तक विरोध प्रदर्शनों की लहर है. कई जगह इन प्रदर्शनों के विरोध में भी प्रदर्शन किए जा रहे हैं. ये आरोप लगाते हुए कि फ़िलिस्तीनी समर्थक प्रदर्शनों से यहूदियों के ख़िलाफ़ घृणा फैलाई जा रही है. सोशल मीडिया पर इसी आरोप के साथ नत्थी किया जा रहा है एक वीडियो. कनाडा के विक्टोरिया में हो रहे प्रदर्शन का वीडियो.

क्या है वीडियो में?

ऐसे ही एक प्रदर्शन का मंज़र है. फ़िलिस्तीन का झंडा लिए एक महिला खड़ी हैं. वो कैमरे पर कह देती हैं-'यहूदी महिलाएं इतनी बदसूरत होती हैं कि कोई उनका बलात्कार नहीं करता... शायद कॉन्डम के साथ कर दे.'

इसके फ़ौरन बाद एक बुज़ुर्ग महिला उनके पास पहुंचीं और खींच कर कैमरे से दूर कर दिया. कैमरे का अगला दृश्य: तख़्ती के साथ खड़ा एक प्रदर्शनकारी, तख़्ती पर लिखा है- 'बलात्कार विरोध नहीं है'.

सोशल मीडिया पर उनकी ये यहूदी-विरोधी टिप्पणी वायरल हो रही है. इज़रायल और यहूदी समर्थक इसे फ़िलिस्तीन समर्थकों का 'असली चेहरा' बता रहे हैं.

एक तरफ़ ग़ाज़ा में इज़रायल लगातार हमलावर है. दूसरी तरफ़ पश्चिमी देशों में हो रहे प्रदर्शन हैं, जिनमें एक क़िस्म की इज़रायल और यहूदी विरोधी भावना है. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने तो 'यहूदी-विरोधी हिंसा' को तत्काल रोकने की अपील की है.

ये भी पढ़ें - जेरुसलम की पहाड़ी से निकले 'यहूदी चरमपंथ' की कहानी

वैसे तो फ़िलिस्तीनी चरमपंथी समूह हमास बार-बार इन आरोपों से इनकार करता है, लेकिन संयुक्त राष्ट्र (UN) का कहना है कि उनके पास इस बात के पर्याप्त सबूत हैं कि हमास के लड़ाकों ने 7 अक्टूबर वाले हमले के दौरान रेप और गैंगरेप किए थे.

इसको सपोर्ट करती हुई कई ख़बरें हैं, कुछ वीडियो भी जारी किए गए हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के बयान हैं. हमले के दिन के भी कुछ वीडियो हैं, जिनमें नग्न और ख़ून से सनी महिलाएं हैं. 

वीडियो: दुनियादारी: इजरायल-हमास जंग पर अमेरिका की जनता क्यों भिड़ गई?

Advertisement

Advertisement

()