The Lallantop

Bihar Lok Sabha Election 2024 Results Live: अमित शाह ने इन दो नेताओं को फोन घुमाया, बिहार में क्या होने वाला है? नीतीश कुमार चर्चा में

Bihar Lok Sabha Election Results: आज देशभर की 543 लोकसभा सीटों के चुनाव परिणाम आएंगे. इसमें बिहार की 40 सीटें भी शामिल है. इस पेज पर हम आपको बिहार की एक-एक सीट से जुड़ी सबसे सटीक और सही जानकारी देंगे. कौन नेता, किस सीट से और कितने वोट से आगे चल रहे हैं? ये सब आपको इस पेज पर मिलेगा.

लल्लनटॉप
11:51 PM
जून 4 2024
Bihar Lok Sabha Election Result
LIVE UPDATES
9:18 PM
जून 4, 2024

Bihar Election Results News: औरंगाबाद में राजद के अभय सिन्हा को कितने वोट मिले?

Aurangabad Bihar Chunav Parinam: औरंगाबाद की लोकसभा सीट पर राजद कैंडिडेट अभय सिन्हा को 79 हजार 111 वोटों से जीत मिली है. उनको कुल 4 लाख 65 हजार 567 वोट मिले. वहीं भाजपा के सुशील कुमार सिंह 3 लाख 86 हजार 456 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे.

Aurangabad Lok Sabha Election Result
सोर्स: ECI
8:44 PM
जून 4, 2024

Nawada Bihar Election Result Live: नवादा में BJP के विवेक ठाकुर जीत गए हैं

Bihar Lok Sabha Election 2024 Results: नवादा से भाजपा उम्मीदवार विवेक ठाकुर 67 हजार 670 वोटों के अंतर से चुनाव जीत गए हैं. उनको कुल 4 लाख 10 हजार 608 वोट मिले हैं. वहीं राजद के श्रवण कुमार यहां से 3 लाख 42 हजार 938 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे.

Nawada Election result
इमेज सोर्स: ECI
8:40 PM
जून 4, 2024

Bihar Election 2024 News Live: पटना साहिब सीट पर रविशंकर प्रसाद को कितने वोट मिले?

Patna Sahib Lok Sabha Election Result News: पटना साहिब सीट पर भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद को 1 लाख 53 हजार 846 वोटों से जीत मिली है. चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार, उनको कुल 5 लाख 88 हजार 270 वोट मिले. कांग्रेस नेता अंशूल अभीजीत 4 लाख 34 हजार 424 वोटों के साथ दूसरे नंबर रहे. अशूल पूर्व लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार के बेटे हैं.

Patna Sahib Election Result
इमेज सोर्स: ECI

 

8:27 PM
जून 4, 2024

Jamui Lok Sabha Election Result Live: जमुई में चिराग के जीजा अरुण भारती चुनाव जीत गए

Jamui Bihar Election Result Latest News: जमुई लोकसभा सीट से चिराग पासवान के जीजा अरुण भारती वोटों के बड़े अंतर से इलेक्शन जीत गए हैं. उनको 1 लाख 12 हजार 482 वोटों से जीत मिली है. अरुण को कुल 5 लाख 09 हजार 046 वोट मिले. राजद की अर्चना रविदास यहां से 3 लाख 96 हजार 564 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहीं.

Jamui Election Result
इमेज सोर्स: ECI
8:21 PM
जून 4, 2024

Bihar Lok Sabha Chunav Live Update: महाराजगंज सीट पर भाजपा को जीत मिली

Lok Sabha Election Bihar Result News: महाराजगंज की लोकसभा सीट पर भाजपा के जनार्दन सिंह को जीत मिली है. उन्होंने 1 लाख 02 हजार 651 वोटों से जीत हासिल की है. उनको कुल 5 लाख 29 हजार 533 वोट मिले. कांग्रेस के आकाश कुमार सिंह यहां से 4 लाख 26 हजार 882 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे.

Maharajganj Election Result
सोर्स: ECI
8:15 PM
जून 4, 2024

Bihar 2024 Election Results Live: पूर्वी चंपारण की सीट पर क्या हुआ?

East Champaran Election Result: पूर्वी चंपारण की लोकसभा सीट पर BJP नेता राधा मोहन सिंह की जीत हो गई है. उनको 88 हजार 287 वोटों से जीत मिली है. उनको कुल 5 लाख 42 हजार 193 वोट मिले. मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी के उम्मीवार ने यहां राधा मोहन सिंह को टक्कर दी. राजेश कुमार कुल 4 लाख 53 हजार 906 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहें.

East Champaran Lok Sabha Election Result
सोर्स: ECI
8:08 PM
जून 4, 2024

Banka Bihar Lok Sabha Chunav Parinam Live: बिहार के बांका से जदयू के गिरिधारी यादव जीत गए

Bihar Election Result Live: बांका की लोकसभा सीट का फाइनल रिजल्ट आ गया है. चुनाव आयोग ने यहां से गिरिधारी यादव को विजेता घोषित किया है. उन्होंने 1 लाख 038 हजार 44 वोटों से जीत हासिल की है. उनको कुल 5 लाख 06 हजार 678 वोट मिले. राजद के जय प्रकाश नारायण यादव 4 लाख 02 हजार 834 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहें.

Banka Lok Sabha Result
सोर्स: ECI
8:02 PM
जून 4, 2024

Supaul Bihar Election 2024 Result Live: सुपौल में नीतीश कुमार की पार्टी को मिली जीत

Bihar Lok Sabha Election Vote Counting: सुपौल की लोकसभा सीट पर जनता दल यूनाईटेड के दिलेश्वर कामत को 1 लाख 69 हजार 803 वोटों से जीत मिली है. चुनाव आयोग की घोषणा के अनुसार, यहां से राजद के चंद्रहास चौपाल 4 लाख 25 हजार 235 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहें.

Supaul Bihar Election Result
सोर्स: ECI
7:57 PM
जून 4, 2024

Bihar Election Result 2024 Live Updates: शिवहर में आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद का क्या हुआ?

Bihar Lok Sabah Chunav Parinam: शिवहर लोकसभा सीट पर आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद की जीत हो गई है. चुनाव आयोग ने उनकी जीत की घोषणा कर दी है. उन्होंने 29 हजार 143 वोटों से जीत हासिल की है. उनका मुकाबल राजद की रितु जायसवाल से था. रितु जायसवाल को 4 लाख 47 हजार 469 वोट मिले.

Sheohar Lok Sabha Election Result
सोर्स: ECI
7:33 PM
जून 4, 2024

Bihar Katihar Tariq Anwar Election Result: कटिहार में कांग्रेस को सफलता मिली, इस पूर्व केंद्रीय मंत्री की जीत हो गई

Bihar Chunav Parinam Live: कटिहार की लोकसभा सीट का फाइनल रिजल्ट आ गया है. चुनाव आयोग ने कांग्रेस नेता तारिक अनवर को विजेता घोषित किया है. उनको 49 हजार 863 वोटों से जीत मिली है. अनवर को कुल 5 लाख 67 हजार 092 वोट मिले. इस सीट पर जदयू के गुलाल चंद्र गोस्वामी 5 लाख 17 हजार 229 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहें.

Bihar Katihar Tariq Anwar Election Result
सोर्स: ECI

Bihar Lok Sabha Election 2024 Results Live: अमित शाह ने इन दो नेताओं को फोन घुमाया, बिहार में क्या होने वाला है? नीतीश कुमार चर्चा में

Bihar Lok Sabha Election Results: आज देशभर की 543 लोकसभा सीटों के चुनाव परिणाम आएंगे. इसमें बिहार की 40 सीटें भी शामिल है. इस पेज पर हम आपको बिहार की एक-एक सीट से जुड़ी सबसे सटीक और सही जानकारी देंगे. कौन नेता, किस सीट से और कितने वोट से आगे चल रहे हैं? ये सब आपको इस पेज पर मिलेगा.

लल्लनटॉप
11:51 PM
जून 4 2024
Bihar Lok Sabha Election Result
LIVE UPDATES

Advertisement