दिन में 15-20 बार बिना टोल दिए जाता था बंदा, पुलिस को जो वजह बताई हंसा के मार देगी
मध्यप्रदेश पुलिस में सूबेदार के पद पर तैनात भागवत प्रसाद पांडे एक और वीडियो वायरल है. इस पर लोगों को मौज आ रही है.

अगर आप सोशल मीडिया पर जरा भी एक्टिव हैं तो भागवत प्रसाद पांडे (Bhagwat Prasad Pandey) का नाम तो जानते ही होंगे. अगर नहीं जानते तो सोशल मीडिया (Social Media) चलाना ही बेकार है.... भागवत का. मध्यप्रदेश पुलिस में सूबेदार के पद पर तैनात भागवत प्रसाद पांडे सोशल मीडिया पर खासे लोकप्रिय हैं. वे अपने मजेदार वीडियोज से लोगों को ट्रैफिक रूल्स के बारे में जागरूक करते हैं. वे लोगों को नियमों के बारे में बताते हैं. समझाते हैं कि हेल्मेट पहनो, वाहन चलाते हुए फोन पर बात मत करो, मुड़ते वक्त इंडिकेटर दो, सीट बेल्ट लगाओ लेकिन समझाने का उनका अंदाज अनोखा है. अब उनका एक और वीडियो वायरल (Viral) है. इसमें उन्होंने एक बंदे को कार में बैठा रखा है और उससे बातें कर रहे हैं.
कार में बैठा बंदा उन्हें बताता है कि वो दिन में 15-20 बार उस रास्ते से जाता है लेकिन कभी टोल नहीं देता है. इस पर भागवत चौंक जाते हैं और बंदे से पूछते हैं कि सच में टोल नहीं देते हो. आखिर टोल वाले को किस बात का धौंस दिखाते हो?' बात कुछ देर चलती है. असली मजा वीडियो के आखिर में आता है. जब बंदा बताता है कि टोल वाले कभी उससे टोल नहीं लेते और कहते हैं कि साइड से निकल जाओ. फिर बताता है कि उसके पास साइकल जो है.' मतलब पूरी बात कर ली और आखिर में आकर कहता है कि साइकल से जाता है. इसलिए टोल नहीं देता. उसकी बात सुनकर भागवत प्रसाद पांडे भी हंसने लगे. पहले आप भी वीडियो देखिए...
भागवत पांडे फिलहाल एमपी के सीधी जिले में तैनात हैं. वे अपने ऐसे ही वीडियोज के लिए जाने जाते हैं. सोशल मीडिया पर चुलबुल पांडे के नाम से फेमस भागवत आए दिन सोशल मीडिया पर मजेदार वीडियो शेयर करते हैं. इसकी शुरुआत दो साल पहले कोरोना लॉकडाउन में हुई थी जो आज भी जारी है. वे ट्रैफिक रूल्स तोड़ने वाले लोगों को अपने मजेदार तरीके से समझाते हैं और फिर उसका वीडियो इंटरनेट पर शेयर करते हैं. उनका फेसबुक पेज वेरिफाइड है. हाल ही में सीधी के यातायात प्रभारी भागवत का एक वीडियो काफी चला था जिसमें वे एक बंदे को हेल्मेट पहना रहे हैं और वो भी पूरे मंत्रोच्चार के साथ. ये वीडियो भी बीते दिनों में काफी चर्चा में रहा था. देखिए भागवत का पुराना वीडियो…
भागवत पांडे का यही अंदाज उन्हें बाकियों से अलग बनाता है. लोग रूल्स तोड़कर बाकी पुलिसवालों से दूर भागते हैं. वहीं भागवत के पास आते हैं ताकि वीडियो में वायरल हो जाएं. आपको कैसा लगा भागवत का अंदाज, हमें कमेंट में बताइए और ऐसी ही बाकी वायरल और ट्रेंडिंग स्टोरीज के लिए आप पढ़ते रहिए द लल्लनटॉप.
वीडियो- राहुल गांधी के बाद इमरान खान ने बेचा लीटर में आटा!