The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Bangladesh Yunus government bows to Islamic fundamentalists stopped recruitment of music and PT teachers

कट्टरपंथियों के आगे झुकी बांग्लादेश की यूनुस सरकार, इन टीचर्स की भर्ती तक रोक दी

Bangladesh के प्राइमरी स्कूलों में म्यूजिक और पीटी टीचर नियुक्त करने के फैसले का कट्टरपंथी समूह लगातार विरोध कर रहे थे. सरकार ने पिछले साल अगस्त में इन टीचरों की भर्ती को लेकर नियम जारी किए थे. लेकिन अब सरकार ने इस मामले में एक और आदेश जारी किया है.

Advertisement
Bangladesh Yunus government bows to Islamic fundamentalists stopped recruitment of music and PT teachers
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मुहम्मद युनूस. (Photo: File/ITG)
pic
सचिन कुमार पांडे
4 नवंबर 2025 (Published: 12:26 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली बांग्लादेश की अंतरिम सरकार एक बार फिर वहां के कट्टरपंथी इस्लामी समूहों के आगे झुक गई. सरकार ने बांग्लादेश के सरकारी प्राइमरी स्कूलों में म्यूजिक और पीटी टीचर भर्ती करने का अपना फैसला वापस ले लिया है. कट्टरपंथियों ने लगातार सरकार के इस फैसले का विरोध किया था और इसे गैर इस्लामी एजेंडा बताया था. इस्लामी समूहों ने चेतावनी दी थी कि अगर सरकार ने बात नहीं मानी तो वह सड़क पर उतरेंगे.

कट्टरपंथीं समूहों को मिला बढ़ावा 

मालूम हो कि बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के गिरने और नई अंतरिम सरकार के गठन बाद से इस्लामी चरमपंथी समूहों को काफी बढ़ावा मिला है. अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा और बयानबाजी के मामले लगातार बढ़े हैं. अंतरिम सरकार ने अपने कई फैसले भी इन समूहों के दबाव में आकर लिए. म्यूजिक और फिजिकल एजुकेशन टीचर की भर्ती रद्द करना इस मामले में ताजा उदाहरण है. बांग्लादेशी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इससे पहले कट्टरपंथी समूहों ने महिला सुधार पैनल का भी विरोध किया था, जिसके बाद यूनुस सरकार को फैसले से पीछे हटना पड़ा था.

म्यूजिक और पीटी टीचर नियुक्त के फैसले का भी कट्टरपंथी समूह लगातार विरोध कर रहे थे. ढाका स्थित डेली स्टार के मुताबिक सरकार ने पिछले साल अगस्त में इन टीचरों की भर्ती को लेकर नियम जारी किए थे. तब से ही इस्लामी समूह खुलकर इस फैसले के खिलाफ खड़े थे. उनका कहना था कि सरकारी प्राइमरी स्कूलों में केवल धार्मिक शिक्षक ही नियुक्त किए जाएं. समूहों ने संगीत और फिजिकल एजुकेशन के टीचरों की नियुक्ति को इस्लाम के खिलाफ एजेंडा बताया था. उन्होंने आरोप लगाया था कि म्यूजिक टीचर नियुक्त करके सरकार बच्चों को चरित्रहीन बनाना चाहती है. साथ ही चेतावनी दी थी कि वह इसे कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे और अगर सरकार ने उनकी बात नहीं सुनी तो सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे.

यह भी पढ़ें- ट्रंप के प्रतिबंधों का असर दिखा, लागू होने से पहले ही घट गई भारत में रूसी तेल की सप्लाई

सरकार ने रद्द की नियुक्ति

बांग्लादेशी मीडिया BDNews24 के मुताबिक शिक्षा मंत्रालय ने सोमवार, 3 नवंबर को कहा कि उसने प्राइमरी स्कूलों में म्यूजिक और पीटी टीचर के नए पदों को रद्द करने का फैसला किया है. मंत्रालय के अधिकारी मसूद अख्तर खान ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि शिक्षकों की भर्ती के लिए पिछले साल अगस्त में जो नियम जारी किए गए थे, उसमें चार कैटेगिरी थीं, लेकिन इसे बदलकर अब केवल दो कैटेगिरी कर दी गई हैं. नए नियम के तहत म्यूजिक और फिजिकल एजुकेशन टीचर के पद पर भर्ती नहीं होगी.

वीडियो: सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान CJI ने नेपाल-बांग्लादेश का जिक्र क्यों किया?

Advertisement

Advertisement

()