21 मार्च, 2024 की सभी बड़ी खबरें जानने के लिए क्लिक करें
आज यानी 21 मार्च की सारी बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी- Rahul Gandhi ने लोकतंत्र और Congress के बैंक अकाउंट के फ्रीज होने पर बड़ा बयान दिया है. Arvind Kejriwal ने ED के समन पर Delhi High Court में अर्जी दी है. Sanjay Raut के PM Narendra Modi और Aurangzeb वाले मामले पर AIMIM प्रमुख Asaduddin Owaisi की प्रतिक्रिया आई है. Bihar में RJD ने Lok Sabha Election के लिए दो उम्मीदवारों का नाम फाइनल किया है. इन खबरों को इस पेज पर पढ़ें.
अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट से तत्काल सुनवाई कराने की कोशिश में AAP
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी पूरी कोशिश कर रही है कि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में देर रात सुनवाई की जाए. हालांकि खबरें हैं कि कोर्ट कल सुबह ही इस मामले को देखेगा. लेकिन AAP ने अपनी वकीलों को रात में सुनवाई कराने के काम में लगाया हुआ है.
अरविंद केजरीवाल के घर पहुंची ED की टीम, सुप्रीम कोर्ट जा रहे CM के वकील
प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पहुंची है. बताया जा रहा है कि ईडी उनके आवास पर पूछताछ करेगी. दिल्ली शराब नीति मामले में दिल्ली हाई कोर्ट ने आज ही केजरीवाल को किसी दंडात्मक कार्रवाई से अंतरिम संरक्षण देने से इनकार कर दिया था. इसके बाद ईडी की टीम उनके घर पहुंची. इस कार्रवाई के बाद केजरीवाल की लीगल टीम ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. फिलहाल दिल्ली सरकार के कई मंत्री भी केजरीवाल के घर पहुंचे हैं.
अब पता चलेगा किस कंपनी ने किस पार्टी को चंदा दिया, EC ने इलेक्टोरल बॉन्ड का नया डेटा जारी किया
चुनाव आयोग ने इलेक्टोरल बॉन्ड का नया डेटा जारी कर दिया है. इसमें सभी बॉन्ड के अल्फान्यूमेरिक नंबर भी दिए गए हैं. इससे ये पता चल पाएगा कि किस व्यक्ति या कंपनी ने किस राजनीतिक दल को कितना चंदा दिया. इससे पहले एसबीआई ने जो डेटा जारी किया था, उससे ये चीजें साफ नहीं हो पा रही थीं. आज ही भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने सुप्रीम कोर्ट में दायर हलफनामे में बताया कि उसने बॉन्ड से जुड़ी सभी जानकारी चुनाव आयोग को दे दी है.
SBI ने अल्फान्यूमेरिक नंबर सहित इलेक्टोरल बॉन्ड की सभी जानकारी चुनाव आयोग को दी
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने इलेक्टोरल बॉन्ड से जुड़ी सभी जानकारी चुनाव आयोग को उपलब्ध करा दी है. इसमें बॉन्ड के अल्फान्यूमेरिक नंबर (यूनिक नंबर) भी शामिल हैं. 21 मार्च को SBI के चेयरमैन दिनेश कुमार खारा ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर कर बताया कि उन्होंने सभी जानकारी चुनाव आयोग को दे दी है. जानकारी में बॉन्ड के अल्फान्यूमेरिक नंबर, बॉन्ड की कीमत, खरीददार का नाम, भुगतान पाने वाली पार्टी का नाम, पार्टी के बैंक एकाउंट की आखिरी चार डिजिट नंबर, भुनाए गए बॉन्ड की कीमत और नंबर शामिल हैं. दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने एसबीआई को निर्देश दिया था कि वो 21 मार्च तक बॉन्ड के अल्फान्यूमेरिक नंबर भी जारी करे.
राहुल गांधी ने बताया कि कांग्रेस का बैंक अकाउंट क्यों फ्रीज हुआ
राहुल गांधी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान BJP सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि नफरत से भरी 'असुर शक्ति' ने लोकतंत्र की हत्या करने के लिए कांग्रेस के बैंक अकाउंट को फ्रीज कर दिया है.
इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सोनिया गांधी भी मौजूद रहीं. उनके बयान विस्तार से यहां पढ़ें- कांग्रेस के नेताओं का बीजेपी पर बड़ा हमला, कहा- “हमें असहाय बनाकर चुनाव में...”
'ED से कहिए कोई दंडात्मक कार्रवाई ना करे..' अरविंद केजरीवाल ने हाईकोर्ट में दी अर्जी
अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने ED के समन पर दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की है. केजरीवाल ने हाई कोर्ट से मांग की है कि ED को उन पर कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं करने का निर्देश दिया जाए.
केजरीवाल ने कहा है कि ED कोर्ट के सामने ये आश्वासन दे कि अगर वो समन का पालन करेंगे तो उनके खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं की जाएगी.
दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में ED नेे केजरीवाल को 21 मार्च को पेश होने के लिए 9वां समन भेजा था. जिसके बाद उन्होंने अदालत का रूख किया.
PM मोदी और औरंगजेब वाले बयान पर असदुद्दीन ओवैसी ने संजय राउत पर साधा निशाना
संजय राउत (Sanjay Raut) के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) और औरंगजेब से जुड़े बयान पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा है कि गांधी को मारने वाले कहां पैदा हुए थे? गोडसे का जन्म कहां हुआ था? ओवैसी ने कहा कि मुंबई की सड़कों पर फसाद हुआ जिसमें मुस्लिम हिंदू मारे गए वो कहां पैदा हुए थे? भिवंडी में जो फसाद हुआ था वो फसाद करने वाले कहां पैदा हुए थे.
उन्होंने आगे कहा है कि ये सब एक जैसे रहे, हम तो आग बुझाने वाले हैं. संजय राउत 2014 में कुछ और बोल रहे थे. 2014 में हिंदू ह्दय सम्राट के अनुयायी थे. लेकिन अब क्या बोल रहे हैं देखिए. उन्होंने कहा कि वो कोई बादशाह और मुगलों के प्रवक्ता नहीं हैं. ओवैसी ने कहा कि अब कोई राजा नहीं है, संविधान के बाद सब समान हो गए.
RJD ने Lok Sabha Election के दो उम्मीदवारों को पार्टी का सिंबल दिया है
लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के लिए राजद ने अपने दो उम्मीदवारों के नाम को फाइनल किया. पार्टी ने गया से पूर्व कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत और नवादा से श्रवण कुशवाहा का नाम फाइनल किया है. दोनों उम्मीदवारों को पार्टी का सिंबल दे दिया गया है.