Live: लोकसभा चुनाव 7 चरणों में, 4 जून को मतगणना
लल्लनटॉप के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. आज तारीख है 16 मार्च 2024. दिन की हर बड़ी खबर पर अपडेट पाने के लिए बने रहें हमारे साथ.
बिहार में सात चरणों में होगी वोटिंग
बिहार में लोकसभा की 40 सीटें हैं.
तारीखों की घोषणा के साथ ही देश भर में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है
7 चरणों में देश की 543 लोकसभा सीटों के लिए चुनाव कराए जाएंगे. इनमें से 84 सीट SC के लिए और 47 सीट ST के लिए आरक्षित है.
1 जून को सांतवें और आखिरी चरण का मतदान होगा
1 जून को सांतवें और आखिरी चरण का मतदान होगा
सातों चरणों की तारीख
फ़ेज 1 - 19 अप्रैल
फ़ेज़ 2 - 29 अप्रैल
फ़ेज़ 3 - 7 मई
फ़ेज़ 4 - 13 मई
फ़ेज़ 5 - 20 मई
फ़ेज़ 6 - 25 मई
फ़ेज़ 7 - 1 जून
26 अप्रैल को दूसरे चरण का मतदान
7 चरणों में चुनाव होंगे
लोकसभा चुनाव: पहले चरण का मतदान होगा 19 अप्रैल को, 4 जून को वोटों की गिनती
7 चरणों में होंगे चुनाव
चार राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हुआ
चार जून को आएंगे चार राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के नतीजे
शिकायत मिलते ही 100 मिनट में मौके पर पहुंचेगी टीम
सी-विजिल ऐप में किसी को शिकायत करनी है, कहीं पैसा या गिफ्ट बांटी जा रही है. बस फोटो खींचिए और हमें भेजिए. आप कहां खड़े हैं हम जान जाएंगे. 100 मिनट के भीतर अपनी टीम भेजकर शिकायत का निराकरण करेंगे.
16 जून को लोकसभा का कार्यकाल पूरा होगा
सीईसी राजीव कुमार ने कहा कि करीब 50 करोड़ पुरुष 47 करोड़ से ज्यादा महिलाएं मतदान करेंगे. 1.8 करोड़ पहली बार मतदाता, 88.40 लाख दिव्यांग, 19.01 लाख सैनिक सुरक्षा कर्मी, 48000 थर्ड जेंडर वोटर्स हैं. उन्होंने कहा कि हम मतदाता सूची बनाने और सुधार की प्रक्रिया में भी राजनीतिक दलों का सहयोग लेते हैं. ड्राफ्ट रोल दिखाकर राय लेकर हमने सबसे सॉलिड मतदाता सूची तैयार की है.
85+ उम्र वालों और दिव्यांगों के लिए घर से वोट की सुविधा
85 साल से ज्यादा उम्र वाले जितने वोटर हैं और जो दिव्यांग वोटर्स हैं उनके वोट हम घर जाकर लेंगे. नॉमिनेशन से पहले उनके घर फॉर्म पहुंचाएंगे. इस बारे पूरे देश में यह व्यवस्था एकसाथ लागू होगी.