The Lallantop
Advertisement

ओमिक्रॉन के 5 नए मामले आए, अब तक 38, ICMR की नई किट देगी 2 घंटे में रिजल्ट!

रविवार को चंडीगढ़, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, केरल और कर्नाटक में मिले केस.

Advertisement
Img The Lallantop
सांकेतिक फोटो.
12 दिसंबर 2021 (Updated: 12 दिसंबर 2021, 13:54 IST)
Updated: 12 दिसंबर 2021 13:54 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन ( Omicron) के मामले भारत में लगातार बढ़ रहे हैं. रविवार, 12 दिसंबर को कर्नाटक, चंडीगढ़ (Chandigarh), महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) और केरल (Kerala) में एक-एक मामले सामने आए. इसके साथ ही भारत में ओमिक्रॉन से संक्रमित लोगों की संख्या 38 हो गई है. इस बीच ICMR (Indian Council of Medical Research ) ने एक ऐसी किट तैयार की है जिससे दो घंटे में ओमिक्रॉन का पता लगाया जा सकता है. चंडीगढ़, केरल और आंध्र प्रदेश में मिला पहला मामला चंडीगढ़ में एक 20 वर्षीय युवक संक्रमित पाया गया है. आजतक के मुताबिक वह 22 नवंबर को इटली से चंडीगढ़ अपने रिश्तेदारों से मिलने आया था. भारत आने के बाद से ही युवक होम क्वारंटीन था. 1 दिसंबर को जांच होने पर वह कोविड पॉजिटिव पाया गया. इसके बाद उसका सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा गया. युवक को Pfizer Vaccine  की दोनों डोज लग चुकी हैं. युवक के संपर्क में आने वाले परिवार के सात लोगों को भी क्वारंटीन किया गया है. उन सभी की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है, लेकिन रविवार को फिर उनकी कोरोना जांच की गई है, जिसकी रिपोर्ट का इंतजार है. वहीं, आंध्र प्रदेश में ओमिक्रॉन का पहला मरीज एक 34 साल का एक विदेशी पर्यटक है. संक्रमित व्यक्ति आयरलैंड (Ireland) से मुंबई होते हुए 27 नवंबर को विशाखापट्‌टनम पहुंचा था. मुंबई एयरपोर्ट पर हुए RT-PCR टेस्ट में यह शख्स निगेटिव पाया गया था. लेकिन विशाखापट्‌टनम में हुए टेस्ट में पॉजिटिव मिलने पर सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए हैदराबाद भेजा गया, जहां वह ओमीक्रोन से संक्रमित मिला. आजतक के मुताबिक अधिकारियों ने बताया कि अब तक इस पर्यटक के साथ हवाई जहाज में सफर करने वाले अन्य 15 यात्री भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इन सभी के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं. केरल में इंग्लैंड से कोच्चि लौटा एक व्यक्ति 8 दिसंबर को एयरपोर्ट पर कोविड पॉजिटिव पाया गया. सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया जहां उसकी रिपोर्ट में ओमिक्रॉन वेरिएंट पाया गया. कर्नाटक और महाराष्ट्र में भी बढ़े केस वहीं कर्नाटक में ओमिक्रॉन का तीसरा मामला रविवार को सामने आया. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. सुधाकर के ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 34 साल का व्यक्ति दक्षिण अफ्रीका ( South Africa) से लौटा था, जो ओमिक्रॉन से संक्रमित मिला है. देश में ओमिक्रॉन का पहला केस भी कर्नाटक में ही सामने आया था. वहीं आजतक के मुताबिक नागपुर शहर में ओमिक्रॉन का पहला मरीज मिला है. नागपुर एम्स में उसे भर्ती कराया गया है. यह संक्रमित मरीज दक्षिण अफ्रीका से नागपुर आया था. जीनोम सीक्वेंसिंग से पता चल की ये व्यक्ति ओमिक्रॉन  से संक्रमित है. वहीं उसके परिजनों की रिपोर्ट निगेटिव है. नागपुर नगर निगम के कमिश्नर बी राधाकृष्णन ने इस मामले की पुष्टि की है. आठ राज्यों में पहुंचा ओमिक्रोन देश में ओमिक्रॉन मरीजों की संख्या बढ़कर 38 हो गई है. दिल्ली में शनिवार, 11 दिसंबर को ओमिक्रॉन (Omicron) का दूसरा मामला सामने आया. इससे एक दिन पहले यानी शुक्रवार को महाराष्ट्र में 7 लोग ओमिक्रॉन से संक्रमित पाए गए थे. इनमें 3 मुंबई, और 4 पुणे के पिंपरी चिंचवाड़ में मिले. यहां एक 3 साल की बच्ची भी ओमिक्रॉन से संक्रमित मिली है.शुक्रवार को गुजरात में भी 2 नए मामले सामने आए थे. गुजरात में ओमिक्रॉन से संक्रमित लोगों की संख्या 3 हो गई है. इससे पहले बीते हफ्ते राज्य में पहले ओमिक्रॉन पेशंट की पुष्टि हुई थी. ओमिक्रोन का पहला मामला देश में 2 दिसंबर को कर्नाटक से आया था. अबतक महाराष्ट्र में 18, राजस्थान में 9, गुजरात में 3, कर्नाटक में 3, दिल्ली में 2, आंध्र प्रदेश, केरल और चंडीगढ़ में 1-1 मामला सामने आया है. असम के वैज्ञानिकों ने तैयार की टेस्टिंग किट आजतक के मुताबिक असम में स्थित डिब्रूगढ़ ICMR-RMRC (क्षेत्रीय चिकित्सा अनुसंधान केंद्र) ने एक ऐसी टेस्टिंग किट (Testing Kit) डेवलप की है जो केवल दो घंटे में ये बता सकती है कि मरीज ओमिक्रॉन से संक्रमित है या नहीं. ये किट पूरी तरह से मेड इन इंडिया है. डॉ. बिस्वजीत बोरकाकोटी और ICMR के क्षेत्रीय चिकित्सा अनुसंधान केंद्र की टीम ने मिलकर इस रियल-टाइम RT-PCR टेस्ट किट को विकसित किया है. लैब में टेस्टिंग के दौरान इस किट ने 100 फीसदी सटीक रिजल्ट दिए हैं. अब इसके नतीजों को पुणे स्थित नेशनल वॉयरोलॉजी इंस्टीट्यूट में टेस्ट किया जा रहा है. जल्द ही इसके रिजल्ट को सार्वजनिक भी किया जाएगा. इस किट को बनाने की जिम्मेदारी कोलकाता जीसीसी बायोटेक कंपनी को दी गई है. ये कंपनी इस किट का प्रोडक्शन पीपीपी मोड के तहत अगले 3 से 4 दिनों में शुरू कर देगी. सब कुछ सही रहा तो उम्मीद  है कि अगले एक सप्ताह में ये किट बाजार आ जाएगी.

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement