YouTuber ध्रुव राठी पिछले कुछ दिनों से ट्रेंड कर रहे हैं. उन्होंने "द केरलस्टोरी: ट्रू ऑर फेक?" नाम से एक वीडियो बनाया था. जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.इस वीडियो के लिए ध्रुव को तारीफ और आलोचना दोनों मिलीं. वह सब ठीक था. हालांकि,कुछ लोग आलोचना से परे जाकर ट्रोलिंग और उत्पीड़न करने लगे. ध्रुव ने ट्वीट किया किउनकी पत्नी जूली को 'द केरला स्टोरी' के लिए बोलने वाले लोगों से अपमानजनक संदेश औरधमकियां मिल रही हैं.