गेस्ट इन द न्यूजरूम में इस बार देश के टॉप कॉमेडियन में से एक जाकिर खान आए. जाकिरखान ने अपने करियर और स्टैंड अप कॉमेडी को लेकर कई किस्से सुनाए. उन्होंने बताया किस्टैंड अप कॉमेडी के पीछे राइटिंग का काम कैसे होता है? वो स्टेज पर परफॉर्म करनेके साथ ऑडियंश को कैसे मैनेज करते हैं? जाकिर ने बताया कि वो पॉलिटिकल जोक्स क्योंनहीं करते हैं? देखें वीडियो.