तारीख: कहानी युगांडा के क्रूर 'बिग डैडी' की जिसे अपने देश में कब्र तक नसीब नहीं हुई?
एक बार उसने तंज़ानिया के राष्ट्रपति की वर्दी पर मेडलों की भरमार देखी. उसने सोचा कि महान बनने का एक तरीक़ा ये भी है. उसने अपनी वर्दी पर नक़ली मेडल्स लगाने शुरू कर दिए. उसने अपने मन से नई पदवियां भी धारण कीं. अमीन ने ख़ुद को दुनिया भर के दानवों, मछलियों का राजा घोषित कर दिया था. साथ ही उसने ख़ुद को स्कॉटलैंड का भी राजा घोषित कर दिया था.
कमल
11 सितंबर 2024 (Published: 11:41 IST)