दी लल्लनटॉप बैठकी में इस बार हमारी मेहमान हैं वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर 'आरज़ूखुराना'. आरज़ू पेशे से वकील हैं, लेकिन उन्होंने शौकिया तौर पर वाइल्डलाइफफोटोग्राफी शुरू की थी और अब पूरी तरह से इसमें रम गई हैं. आरज़ू ने सौरभ को अपनी55 टाइगर रिजर्व की ट्रिप, ऑल टाइगर रिजर्व (ATR) के बारे में बताया. साथ ही इनटाइगर रिजर्व के चर्चित टाइगर्स की कहानियां सुनाईं. आरज़ू ने सौरभ को एक फोटोगिफ्ट की, जो कॉर्बेट की बाघिन 'पारवाली जूनियर' की है. चर्चा के दौरान आरज़ू ने इसबाघिन के नाम के पीछे की कहानी भी सुनाई. उन्होंने वो किस्सा भी साझा किया जब एकबाघ ने जंगल में उन पर गुस्से में दहाड़ा था. साथ ही अपनी अलग-अलग तस्वीरों के पीछेकी कहानियों को भी बताया. बहुत मज़ा आने वाला है इस बैठकी में, जंगल के कई भेदखुलेंगे और खतरों के बारे में भी पता चलेगा. पूरी बातचीत सुनने के लिए देखें बैठकीका यह एपिसोड.