नेतानगरी दी लल्लनटॉप का वीकली पॉलिटिकल शो है. इस हफ्ते नेता नगरी में हम चर्चा करेंगे, - PM मोदी ने दूसरे चरण की वोटिंग से पहले गियर क्यों बदला? -कांग्रेस को क्यों लग रहा है कि वो रेस में है? -ध्रुवीकरण की कांग्रेस ने क्या काट निकाली है? -पहले चरण में कम वोटिंग के क्या मायने हैं? - राहुल गांधी यूपी में किस सीट से चुनाव लड़ सकते हैं? -मोदी के मंत्री, भूपेश बघेल, वैभव गहलोत की सीट पर कौन भारी पड़ेगा? ये सब जानने के लिए देखिए नेता नगरी का ये एपिसोड.