पहला पाकिस्तानी कौन था? लाजिम तौर पर हम कह सकते हैं. मुहम्मद सिंह जिन्ना.क्योंकि पाकिस्तान बनाया तो जिन्ना ने ही. लेकिन जिन्ना का अपना देश पाकिस्तान ऐसानहीं मानता. 1997 में पाकिस्तान के बनने की 50 वीं वर्षगांठ पर एक छपी एक पत्रिका,Fifty Years of Pakistan में लिखा था, “मुहम्मद बिन कासिम पहले पाकिस्तानी थे”.अब सवाल ये कि ये मुहम्मद बिन कासिम कौन थे? लाहौर में महराजा रणजीत सिंह की मूर्तिलगाने के बाद सिंध प्रांत के कुछ सहाफियों ने राजा दाहिर को सिंध का हीरो करार देनेकी मांग शुरू कर दी. दरम ख़ान नाम के एक शख़्स ने फ़ेसबुक पर लिखा कि अब वक़्त आगया है कि पाकिस्तान में बसने वाली तमाम क़ौमों के बच्चों को स्कूलों में सच बतायाजाए और उन्हें अरब और मुग़ल इतिहास के बजाय अपना इतिहास पढ़ाया जाए.तो आज हमजानेंगे,- क्या थी राजा दाहिर की कहानी. - मुहम्मद बिन कासिम ने सिंध पर हमला क्यों किया?- और क्यों राजा दाहिर को सिंध के कुछ लोग अपना हीरो मानते हैं.